Poll Khol

Poll Khol कलम हांथ में है , ख़ंजर की क्या ज़रूरत।
प?
(2)

19/07/2025

आज की व्यवस्था पर प्रहार ----

बुलन्दी देर तक किस शख़्स के हिस्से में रहती है
बहुत ऊँची इमारत हर घड़ी ख़तरे में रहती है

बहुत जी चाहता है क़ैद-ए-जाँ से हम निकल जाएँ
तुम्हारी याद भी लेकिन इसी मलबे में रहती है

यह ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता
मैं जब तक घर न लौटूँ मेरी माँ सजदे में रहती है

अमीरी रेशम-ओ-कमख़्वाब में नंगी नज़र आई
ग़रीबी शान से इक टाट के पर्दे में रहती है

मैं इन्साँ हूँ बहक जाना मेरी फ़ितरत में शामिल है
हवा भी उसको छू कर देर तक नशे में रहती है

मुहब्बत में परखने जाँचने से फ़ायदा क्या है
कमी थोड़ी-बहुत हर एक के शजरे में रहती है

ये अपने आप को तक़्सीम कर लेता है सूबों में
ख़राबी बस यही हर मुल्क के नक़्शे में रहती है

मुनव्वर राना

19/07/2025

टीकमगढ़ का महेंद्र सागर तालाब को संजीवनी, छतरपुर में तालाबों की लहरे उन्मुक्त होंगी या सरगना की गैंग का बाहुबल

छतरपुर शहर के अधिकांश पुराने नाले चोरी हो गये जो बचे उन पर कब्जे,। मऊ दरवाजा, पन्ना रोड, आकाशवाणी के पीछे से निकले नाले ...
19/07/2025

छतरपुर शहर के अधिकांश पुराने नाले चोरी हो गये जो बचे उन पर कब्जे,। मऊ दरवाजा, पन्ना रोड, आकाशवाणी के पीछे से निकले नाले पर पूरा काम्प्लेक्स। बारिश में पूरा ड्रेनेज़ सिस्टम तबाह हो गया तो जिम्मेदार तंत्र को इन नालो की खोज कर निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ कब्जे हटाने होंगे। इसी तरह की कड़ी कार्यवाही तालाबों से कब्जे हटाने के लिये भीं जरुरी है। चंद लोग नाराज होंगे पर लाखो लोग खुश

19/07/2025

(जे पी द्विवेदी जी की सटीक टिप्पणी)
सिंचाई एवं बिजली उत्पादन के लिए नदियों पर बांध बना कर नदियों का स्वाभाविक बहाव अवरुद्ध कर दिया जाता है, जिससे कम वर्षा जल वाले वर्षों में नदियों के किनारे बसे गांव के किसान जल आभाव से जूझते हैं और जिस वर्ष अधिक वर्षा होती है उस वर्ष बांध के गेट एक साथ खोल दिए जाने से बांध के निचले हिस्से में नदी उफान पर आ जाती है जिससे नदी के इर्द-गिर्द के खेतों की मिट्टी बह जाने से जमीन बंजर हो जाती है।
अभी हाल में उर्मिल डैम और सिंहपुर बैराज के गेट एक साथ खोले जाने से संजय नगर के पास उर्मिल नदी के पुल के एप्रोच रोड का ५०० मीटर तक बह जाना तो सब ने देखा परन्तु यह कौन देखेगा कि डैम के नीचे नदी के इर्द-गिर्द कितने किसानों की खेती की जमीन की मिट्टी बह जाने से बंजर हों गई।यह यक्ष प्रशन है कि सरकार और जनप्रतिनिधि किसानों की इस छति और पीड़ा का आंकलन कराएं गेम?

सच सामने... क्या अतिक्रमण मुक्त होंगे तालाब। तालाब में मकान। फिर प्रशासन को गाली.....
19/07/2025

सच सामने... क्या अतिक्रमण मुक्त होंगे तालाब। तालाब में मकान। फिर प्रशासन को गाली.....

शिक्षा का धंधा, किसी धांधे से कम नहीं, शाला शुल्क के नाम पर लूट
19/07/2025

शिक्षा का धंधा, किसी धांधे से कम नहीं, शाला शुल्क के नाम पर लूट

मुकेश शुक्ला जी के सुपुत्र पियूष शुक्ला के मथुरा-वृंदावन में सकुशल मिलने का समाचार अत्यंत हर्ष व संतोष का विषय है। यह क्...
18/07/2025

मुकेश शुक्ला जी के सुपुत्र पियूष शुक्ला के मथुरा-वृंदावन में सकुशल मिलने का समाचार अत्यंत हर्ष व संतोष का विषय है।

यह क्षण न केवल शुक्ला परिवार के लिए सुखद अनुभूति से भरा है, बल्कि समस्त समाज के लिए भी आशा और राहत का प्रतीक है।
(विधायक अरविन्द पटैरिया, राजनगर विधानसभा क्षेत्र, छतरपुर)
ज्ञात हो कि छतरपुर शहर के पेप्टेक सिटी निवासी पीयूष शुक्ला लापता हो गया था जो अब मिल गया है।

चलो बाइक पर भीं टोल टैक्स,, देश बदल रहा है,, घर से पैदल निकल टोल के नीचे से गुजरे तो टैक्स ना लग जाये
18/07/2025

चलो बाइक पर भीं टोल टैक्स,, देश बदल रहा है,, घर से पैदल निकल टोल के नीचे से गुजरे तो टैक्स ना लग जाये

18/07/2025

हिन्दू,- केवल ब्रह्मण, वैश्य के सामने मांसाहारी प्रतिबंध है। धर्म का पूरा समाज मांस खाता है जो नहीं खाता वह चुपके से चग रहा है,

18/07/2025

छतरपुर का किशोर सागर तालाब,जिस माफिया ने जमीन बेचीं, उन पर अपराध दर्ज कराये, तालाब में 420 कर जमीन बेच दी

18/07/2025

छतरपुर विधायक ललिता यादव ने स्वीकारा कि किशोर सागर तालाब पर कब्जा, क्या वह एनजीटी के आदेश का पालन कराने प्रशासन को आदेश देंगी।

18/07/2025

बिहार में क्या फिर जंगलराज। पटना के पारस अस्पताल में शूटर्स जाते है और कैदी चंदन मिश्रा की हत्या कर देते है। हत्या करने के बाद हत्यारे जश्न मनाते दिखे।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Poll Khol posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Poll Khol:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share