12/06/2024
Jayshree Mataji Nirmala Devi Sahajyog. 🌍मैं एक अवतार हूँ* *महाअवतरण श्री माताजी निर्मला देवी
*मैं ही आदिशक्ति हूं( पावन आत्मा या अल्लाह की रूह)। इस अद्भुत कार्य को करने के लिए मैं पहली बार इस रूप में अवतरित हुई हूँ।इस बात को जितनी अच्छी तरह से समझेंगे उतना बेहतर होगा।आप भी आश्चर्यजनक ढंग से परिवर्तित होंगे मैं जानती थी कि एक दिन मुझे खुल कर यह बात कहनी होगी।आज मैंने यह बात कह दी है।अब आप लोगों ने साबित करना है कि मैं ही वह आदिशक्ति हूं*।
(ऑस्ट्रेलिया-21/03/1983)
*महाअवतरण श्री माताजी निर्मला देवी*
*मैं ही बार-बार अवतरित होती रही, परंतु अब मैं सर्व शक्तियों सहित अवतरित हुई हूं। ना केवल मानव जाति को मोक्ष प्रदान करने के लिए, ना केवल मानव मात्र की मुक्ति के लिए, अपितु परमात्मा का साम्राज्य, आनंद, तथा आशीष जिनसे परमात्मा आपको धन्य करना चाहते हैं, वह सब आपको प्रदान करने के लिए मैं इस पृथ्वी पर आई हूँ*।
*महाअवतरण श्रीमाताजी निर्मला देवी*
*जैसे ही वह सुनते हैं,उनकी शंकायें शुरू हो जाती हैं,लेकिन मरे हुए देवताओं को जो कि हम ही हजार बार पहले हम मर चुके हैं,उन्हीं की वह पूजा करेंगे,उसमें उनको कोई भी नहीं.....लेकिन अगर उनसे कहा जाए; जिसको पूजा है आज तक;वही है कि नहीं देखो।.....अब कश्मीर में गायत्री मंत्र का बहुत ज्यादा प्रचार है,और उन लोगों को सबको दुनिया भर की तकलीफें हैं,अगर आप उनसे कहें कि अच्छा पूछो कि माँं! क्या आप गायत्री देवी है?तो 5 मिनट में वह पार हो जाते हैं*।
*महाअवतरण श्रीमाताजी निर्मला देवी*
*कोई सरल काम नहीं है अवतार लेना,और मूर्खों के बीच में जनम लेना तो और भी कठिन है................और जो असल भगवान होएगा वो तो ये सोचेगा कि मैं इनके जैसा बन जाऊँ,सर्वसामान्य बन जाऊँ और वो दिन भूल जाऊँ कि जब मैं महलों में रहता था*।
(बोर्डी,सेमिनार-24/0379)
*महावतरण श्रीमाताजी निर्मला देवी*❤️🙏❤️🙏❤️🙏