Kesaria News

Kesaria News Free News Service

हमसे जुड़ें, सूचित रहें।
हम आपको सूचित करते हैं, आप तय करते हैं।
खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है।
हमारा लक्ष्य आपको सूचित करना है।
जानना चाहते हैं? हमें लाइक और फॉलो करें!

22/08/2025

-दिल्ली से बड़ी ख़बर ,
Bhopal मध्य से कांग्रेस विधायक #आरिफमसूद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें स्टे मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के निर्देश पर विधायक के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर स्टे लगा दिया है। साथ ही, इस मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। सुप्रीम कोर्ट से प्रियदर्शनी कॉलेज के छात्रों को भी बड़ी राहत मिली है। कॉलेज में पढ़ रहे छात्र नियमित पढ़ाई भी करते रहेंगे।

राव भूपेंद्र सिंह को करणी सेना का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया…22/अगस्त/2025भोपाल। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ...
22/08/2025

राव भूपेंद्र सिंह को करणी सेना का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया…
22/अगस्त/2025

भोपाल। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा राव भूपेंद्र सिंह को प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि राव भूपेंद्र सिंह लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और समाज व संगठन की गतिविधियों को मीडिया तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने का अनुभव रखते हैं। नियुक्ति पर समाज के विभिन्न वर्गों से उन्हें बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ प्राप्त हो रही हैं।

राव भूपेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि – “मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, वह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। पत्रकारिता से जुड़े अपने अनुभव का उपयोग कर मैं संगठन की गतिविधियों, विचारधारा और समाज के उत्थान के संदेशों को पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ मीडिया तक पहुँचाऊँगा। संगठन की छवि को और मज़बूती देने के लिए सदैव तत्पर रहूँगा।” संगठन के पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि राव भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में मीडिया प्रकोष्ठ और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी भूमिका निभाएगा।

21/08/2025

Drugs, Land -Love जिहाद पर सीएम डॉ मोहन यादव का प्रहार!
बुलडोज़र Action से हड़कंप!

संसद में शाह — हमें नैतिकता न सिखाएं... संसद में 3 बिलों पर हंगामा , विपक्ष ने फाड़े पेपर, गृह मंत्री शाह का खुला चैलेंज...
20/08/2025

संसद में शाह — हमें नैतिकता न सिखाएं... संसद में 3 बिलों पर हंगामा , विपक्ष ने फाड़े पेपर, गृह मंत्री शाह का खुला चैलेंज, शाह ने विपक्ष के हंगामे के बीच कहा कि हम भी चाहते हैं कि नैतिकता के मूल्यों को और बढ़ाया जाए. हम भी वही चाहते हैं,इसलिए इस बिल को जेपीसी भेज रहे हैं!

मोदी सरकार ला रही बेहद खास बिल..

राजनीति में अपराधीकरण रोकने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाने की कोशिश की है। जिसका संसद में विरोध भी शुरू हो गया । केंद्र की एनडीए सरकार ने बुधवार को लोकसभा में तीन बिल पेश किए जिसमें 130वां संविधान संशोधन बिल भी शामिल था ।
बिल में प्रावधान - अगर 5 साल या उससे अधिक सजा वाले संगीन अपराध में कोई मंत्री 30 दिन तक हिरासत में रहता है तो तुरंत उसका मंत्री पद छिन जाएगा।खास बात है कि यह नियम प्रधानमंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्रियों पर भी लागू होगा।

| | |

नई दिल्ली में बुधवार सुबह सिविल लाइंस के कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर एक व्यक्ति...
20/08/2025

नई दिल्ली में बुधवार सुबह सिविल लाइंस के कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर एक व्यक्ति ने हमला किया। दिल्ली पुलिस ने अब उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त (नार्थ) राजा बंठिया ने बताया कि सिविल लाइंस थाने में भारतीय न्याय संहिता (आईपीसी) की धारा 109(1) (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पर पहले से ही 3 शराब तस्करी और 2 मारपीट सहित 5 मामले दर्ज हैं। हालांकि कुछ मामलों में वह बरी हो चुका है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, गुजरात के राजकोट का रहने वाला 41 वर्षीय आरोपी राजेशभाई खिमजीभाई सकारिया को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। सीएम पर हमला सुबह करीब 8 बजकर 15 मिनट पर हुआ।

  | ऑनलाइन गेमिंग पर बड़ी कार्रवाई: मनी गेम पर पाबंदी का बिल पास, नहीं बचेंगे 'ऑनलाइन जुआरी'  |  The Promotion and Regul...
20/08/2025

| ऑनलाइन गेमिंग पर बड़ी कार्रवाई: मनी गेम पर पाबंदी का बिल पास, नहीं बचेंगे 'ऑनलाइन जुआरी'

|

The Promotion and Regulation of Online Gaming Bill, 2025 is here to boost innovation & protect citizens!

The Bill encourages e-sports & online social games while prohibiting harmful online money gaming services, advertisements & financial transactions related to them.

20/08/2025

*मुख्‍यमंत्री निवास में हुई अनौपचारिक बैठक....*
Bhopal
* मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद की मौजूदगी में बैठक...
* बैठक में मध्‍यप्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई....
* मध्‍यप्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन के आगामी कार्यक्रमों में मिट्टी के गणेश,पशुपालन में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने,27 अगस्त को उज्जैन में होने वाले धार्मिक पर्यटन, सेवा सप्ताह, रक्तदान शिविर एवं चिकित्सा शिविर को लेकर चर्चा हुई....
* बीजेपी सरकार के प्रयासों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में बीजेपी संगठन प्रभावी भूमिका निभाएगा...

20/08/2025

20/08/2025

बेगा जनजाति के अपमान से नाराज़ हुए पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक धुर्वे....
कलेक्टर डिंडोरी नेहा मारव्या को सख्त लहज़े मे दी चेतावनी....

मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि कलेक्टर जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहीं हैं।

भोपाल मे DRI की छापेमारी मे 92 करोड़ की एमडी ड्रग जब्त 7 गिरफ्तार! - Kesaria News
18/08/2025

भोपाल मे DRI की छापेमारी मे 92 करोड़ की एमडी ड्रग जब्त 7 गिरफ्तार! - Kesaria News

भोपाल में डीआरआई ने अवैध दवाओं के निर्माण कारखाने का भंडाफोड़ किया.... 18-अगस्त-2025 भोपाल, मप्र ---- DRI ने 92 करोड़ रुपये कीमत ....

BHOPAL मे नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई...18-अगस्त-2025डीआरआई ने भोपाल में अवैध दवाओं के निर्माण कारखाने का भंडाफोड़ कि...
18/08/2025

BHOPAL मे नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई...

18-अगस्त-2025

डीआरआई ने भोपाल में अवैध दवाओं के निर्माण कारखाने का भंडाफोड़ किया; 92 करोड़ रुपये कीमत की 61.2 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त; सात गिरफ्तार किए गए। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने एक महत्वपूर्ण खुफिया सूचना के आधार पर, भोपाल में एक गुप्त मेफेड्रोन निर्माण कारखाने का भंडाफोड़ किया।

एकांत परिसर में जानबूझकर चारों ओर से ढके हुए कारखाने पर डीआरआई अधिकारियों ने चतुराई से छापा मारा। मेफेड्रोन बनाने वाले केमिस्ट समेत दो लोग को अवैध उत्पादन प्रक्रिया में लिप्त पाया गया।

तत्परतापूर्वक की गई कार्रवाई में, ड्रग कार्टेल के एक प्रमुख शख्स को बस्ती, उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार किया गया, जिसे भिवंडी (मुंबई) से भोपाल तक कच्चे माल की आपूर्ति की देख-रेख का काम सौंपा गया था। अवैध रूप से रसायन/ कच्चा माल उपलब्ध कराने वाले दो आपूर्तिकर्ताओं को भी मुंबई में गिरफ्तार किया गया, साथ ही मुंबई से भोपाल तक रसायनों/ कच्चे माल के परिवहन के लिए जिम्मेदार शख्स को भी गिरफ्तार किया गया।

शुरुआती जांच से यह भी पता चला है कि सूरत और मुंबई से हवाला के जरिए भोपाल में पैसा भेजा जा रहा था। पैसे के लेन-देन के लिए जिम्मेदार कार्टेल के एक करीबी सहयोगी को भी सूरत में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए सभी सात लोगों ने भारत में मेफेड्रोन नेटवर्क के एक विदेशी संचालक और सरगना के निर्देश पर मेफेड्रोन के गुप्त निर्माण में अपनी-अपनी भूमिका को स्वीकार ।

#ड्रग्स

जिलाध्यक्ष नियुक्ति मामला, कार्यकर्ताओं और नेताओं के भारी विरोध के चलते मप्र कांग्रेस ने देर रात जारी की चेतावनी!
18/08/2025

जिलाध्यक्ष नियुक्ति मामला, कार्यकर्ताओं और नेताओं के भारी विरोध के चलते मप्र कांग्रेस ने देर रात जारी की चेतावनी!

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kesaria News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kesaria News:

Share