The BHU Opinion

  • Home
  • The BHU Opinion

The BHU Opinion Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The BHU Opinion, Media/News Company, .

छात्रों का पैदल मार्च और विरोध प्रदर्शनबनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मंगलवार दिनाँक 01/02/2022 को विश्वविद्यालय ...
01/02/2022

छात्रों का पैदल मार्च और विरोध प्रदर्शन
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मंगलवार दिनाँक 01/02/2022 को विश्वविद्यालय के छात्रावासों में OBC छात्रों के लिए आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर VT से सिंह द्वार तक पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
छात्रों का कहना है की यदि NCBC के द्वारा विश्वविद्यालय को फंड दिया गया है और उससे छात्रावासों का निर्माण हुआ है तो उसमें ओबीसी आरक्षण क्यों नही दिया जा रहा?
छात्रों ने विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलपति जी द्वारा छात्रों से न मिलने और समय न देने पर भी नाराज़गी जताई।

Guidelines for reopening of schools/HEIs outside containment zones issued by Education Ministry.
03/10/2020

Guidelines for reopening of schools/HEIs outside containment zones issued by Education Ministry.

BHU Entrance Exam: नियंत्रित तरीके से संपन्न हुई बीएचयू प्रवेश परीक्षा, यूपी बीएड की परीक्षा से सबक लेते हुए विवि प्रशास...
24/08/2020

BHU Entrance Exam: नियंत्रित तरीके से संपन्न हुई बीएचयू प्रवेश परीक्षा, यूपी बीएड की परीक्षा से सबक लेते हुए विवि प्रशासन ने हालात नियंत्रित रखने में पूरे प्रयास किए!

कोरोना के संक्रमण काल में अस्त-व्यस्त हुई शैक्षणिक सत्र को दुरुस्त करने के लिए विवि प्रशासन भी लग गया है। सोमवार को पहले दिन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही सुचारू रूप से तीन पालियों में आयोजित हुई। स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जारी एसओपी के तहत परीक्षा का तीन पालियों में आयोजन किया गया था। पहले दिन 41 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए देश भर के तकरीबन डेढ़ सौ शहरों में 200 से ज़्यादा केन्द्रों पर परीक्षा कराई गई। पहले दिन की प्रवेश परीक्षा के लिए तकरीबन 40,000 विद्यार्थी पंजीकृत थे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विज्ञान संस्थान, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, वाणिज्य संकाय, विधि संकाय एवं कृषि विज्ञान संकाय में केन्द्र बनाए गए थे, जिनमें तीन पालियों में ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन हुआ। बीएचयू के अलावा वाराणसी में 17 केन्द्र बनाए गए थे, जिनमें ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी जगह परीक्षा के आयोजन संबंधी एसओपी का सख़्ती से पालन हुआ, जिनमें अभ्यर्थियों के बैठने में शारीरिक दूरी, उनकी थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनेटाइज़र समेत सभी इंतज़ाम किये गए थे। देश भर के सभी केन्द्रों पर एसओपी का सख़्ती से पालन हुआ और परीक्षा का सुचारू रूप से आयोजन हुआ।

प्रवेश परीक्षा के दौरान ख़ास बात ये रही कि अभ्यर्थियों को पीने का पानी पैक्ड बोतलों में उपलब्ध कराया गया। उल्लेखनीय है कि पहले चरण की प्रवेश परीक्षाएं 31 अगस्त तक आयोजित की जा रही हैं, जिनमें सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों एवं स्नातक स्तर के कुछ पाठ्यक्रम शामिल हैं। द्वितीय चरण की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 9 से 18 सितम्बर के बीच होगा, जिसमें स्नातक स्तर के शेष पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं होंगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र बीएचयू के प्रवेश परीक्षा पोर्टल www.bhuonline.in पर जारी किये जा रहे हैं।

@ Banaras Hindu University

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The BHU Opinion posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share