18/09/2025
✍️यूपी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, 9 जिलों के कप्तान बदले।
👉देवरिया के नए कप्तान बनाए गए संजीव सुमन (IPS)
👉पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक,(उ. प्र.) में किया गया सम्बद्ध।
✍️संजीव सुमन (तिवारी) 2014 बैच के IPS अधिकारी हैं, उनके पिता का नाम महेश्वर तिवारी है, संजीव सुमन मूलरूप से बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले हैं, 2014 बैच के आईपीएस संजीव सुमन तिवारी की पहली पोस्टिंग बतौर एएसपी बागपत में हुई थी। जिसके बाद वह हापुड़ में पहली बार पुलिस कप्तान बने, फिर लखीमपुर खीरी एसपी रहे हैं। उसके बाद मुजफ्फरनगर एसएसपी और वहा से 2024 में अलीगढ़ एसएसपी बनाया गया है। अब सितंबर 2025 में देवरिया के नए कप्तान बनाए गए हैं।