BBG News

BBG News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BBG News, Media/News Company, .

24/08/2024
https://bbgsnews.in/?p=7301
16/08/2024

https://bbgsnews.in/?p=7301

झांसी-भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच-27 पर स्थित सेमरी टोल प्लाजा पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम व हर....

10/05/2024

झाँसी-मंडल के तीनों जनपद ललितपुर , जालौन और झांसी में रेंज पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए गये “ ऑपरेशन प्रहा.....

10/05/2024

झांसी- अक्षय तृतीया पर टंडन गार्डन सीपरी बाजार झांसी में बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति झांसी द्वारा साम...

बबीना (झांसी)- बबीना ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुवावली से विकास कोसो दूर।गांव की जनता आज भी कई प्रकार की मूलभूत समस्या से जू...
12/04/2024

बबीना (झांसी)- बबीना ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुवावली से विकास कोसो दूर।गांव की जनता आज भी कई प्रकार की मूलभूत समस्या से जूझ रही हे।ग्राम प्रधान अशोक पुरी ने बताया की गांव में कई विकास कार्य अवरुद्ध पड़े हुए हे और ग्रामवासियों के अनुसार प्रमुख रूप से गांव के प्राचीन माता मंदिर का जीर्णोद्धार हो , मंदिर के आंगन में एपेक्स बिछवाए जाए, रात्रि में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत होती हे इसलिए मंदिर पर विद्युत व्यवस्था हो, साथ ही मंदिर के चारो तरफ बाउंड्रीवॉल का निर्माण हो,ग्राम में शादी विवाह के लिय बारातघर का निर्माण,किसानों के खेतो में घुसकर अन्ना जानवर फसल को खा जाते हे उससे बचाव हेतु गौशाला का निर्माण,गांव के स्कूलों जिनकी छत से बरसात के मौसम ने में पानी रिसता हे उनका जीर्णोद्धार, गुवावली ग्राम के मुख्य चौराहे पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण जैसी प्रमुख मांगे है और इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों एवम संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौखिक और लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका हे लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी।ग्राम प्रधान अशोक पुरी से बताया की गांव के विकास से संबंधित कार्यों के लिय उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ को रजिस्टर्ड डाक पत्र के माध्यम से अवगत कराया जायेगा जिससे गांव का उचित विकास हो सके।

बबीना (झांसी)- बबीना ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुवावली से विकास कोसो दूर।गांव की जनता आज भी कई प्रकार की मूलभूत समस्या स...

डी आई ओ एस से जांच कर रिपोर्ट देने को कहाडीएम ने उपस्थिति रजिस्टर में लिखी निरीक्षण आख्या कटेरा(झांसी)-लोकसभा सामान्य नि...
12/04/2024

डी आई ओ एस से जांच कर रिपोर्ट देने को कहाडीएम ने उपस्थिति रजिस्टर में लिखी निरीक्षण आख्या कटेरा(झांसी)-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को जिले में सकुशल सम्पन्न कराने को क्षेत्र में भ्रमण पर निकले जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार बूथों के निरीक्षण के लिए कटेरा के राजकीय इन्टर कालेज में पंहुचे जहां पर विद्यालय में उपस्थित दो शिक्षकों व क्षेत्रीय लेखपाल से बूथों व कुल बोटर्स की जानकारी ली इसी दौरान विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों से प्रधानाचार्य की उपस्थिति के बारे में पूंछा तो स्टाफ ने झांसी मीटिंग में जाने की बात कही जिस पर डीएम ने कहा झूठ झांसी में कोई मीटिंग नहीं हो रही और जिला विद्यालय निरीक्षक को जवाव देने के लिए कहा वहीं शेष विद्यालय के टीचरों के बारे में पूंछा तो एक टीचर ने कहा कि सब चले गये है जिस पर डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर मंगवाकर जांच की तो बडी बात सामने आयी दरअसल उपस्थिति रजिस्टर में दो अध्यापकों के ही हस्ताक्षर थे शेष अध्यापकों के हस्ताक्षर नहीं पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने असन्तोष व्यक्त करते हुए उपस्थिति रजिस्टर पर मार्क लिख दिया साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक झांसी को स्पष्टीकरण देने के लिए पत्र जारी करने की बात कही वहीं सूत्र बताते हैं कि विद्यालय में तो कई दिनों से छुटिटयां चल रहीं है दो अध्यापक जो कटेरा में ही निवास बनाये हुए है वह डीएम के निरीक्षण के दौरान विद्यालय पंहुच गये थे हालांकि अब देखना है कि लापरवाह शिक्षकों पर क्या कार्यवाही होती है.

डी आई ओ एस से जांच कर रिपोर्ट देने को कहाडीएम ने उपस्थिति रजिस्टर में लिखी निरीक्षण आख्या कटेरा(झांसी)-लोकसभा सामा.....

कटेरा(झांसी)-लोकसभा सामान्य निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को अचानक जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार व वरिष्...
12/04/2024

कटेरा(झांसी)-लोकसभा सामान्य निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को अचानक जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एस मय अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कटेरा क्षेत्र का दौरा करने आ पंहुचे सबसे पहले जनपद का अंतिम ग्राम पडरा जो मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है मध्यप्रदेश बार्डर पर लगें बेरियर का निरीक्षण कर पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दिये वहीं पडरा के अति संवेदनशील बूथ प्राथमिक विद्यालय पडरा का निरीक्षण कर विद्यालय में सुविधाओं की जानकारी हासिल की तथा अति संवेदनशील बूथ प्राथमिक विद्यालय काडौर का निरीक्षण करते हुए कुल वोटर्स व बीएलओ की उपस्थिति की जानकारी ली साथ ही विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति व शिक्षा की गुणवत्ता चैक करते हुए बच्चों से बोर्ड पर लिखे शब्द पढवाकर सुने व विद्यालय स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश दिये साथ ही जिलाधिकारी व बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कटेरा थाने पंहुचकर महिला हेल्प डेक्स, बेरिक,पुराना थाना भवन, पुलिस कर्मी आवास, सहित थाने का निरीक्षण किया थानाध्यक्ष महाराज सिंह को चुनाव से सम्बंधित जरूरी दिशा निर्देश दिये इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, उपजिलाधिकारी मउरानीपुर गोपेश तिवारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे.

कटेरा(झांसी)-लोकसभा सामान्य निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को अचानक जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमा....

नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही हो रही उजागर- कटेरा (झाँसी) सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड वासियों की सुविधा ...
11/04/2024

नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही हो रही उजागर- कटेरा (झाँसी) सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड वासियों की सुविधा के लिए बनाये गये सामुदायिक शौचालय नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ गये बतादें की मामला नगर पंचायत कटेरा का हैं जहां के वार्ड 8 झडियापुरा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय का वर्ष 2018 में निर्माण हुआ था लेकिन यह शौचालय निर्माण के बाद शो पीस बनकर रह गया वार्ड बासियों का कहना है की शौचालय बनने के बाद नगर पंचायत ने इसकी तरफ मुड़कर भी नहीं देखा और देखरेख के अभाव में दुर्दशा का शिकार हो गया और वर्षों से निष्प्रयोज्य पड़ा हुआ है अब हाल यह है की शौचालय की लेट्रिन सीटें गंदगी कचरे से भरी पड़ी हैं शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नही है न ही कोई रखरखाव है जिस कारण वार्डवासी इसका उपयोग नहीं कर पाये जिसका परिणाम यह हुआ की लोगों को मजबूरी में खुले में शौच जाना पड़ रहा है मुहल्ला वासियों ने इसकी शिकायत कई बार नगर पंचायत कार्यालय में की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई बतादें की जब भी कोई टीम अधिकारी निरीक्षण को आते हैं तो नगर पंचायत के कर्मचारी मेन बाजार तथा आसपास के स्थान का निरीक्षण करा देते हैं उस स्थान तक कोई टीम अधिकारी पहुंच ही नहीं पाते जहां वास्तव में गंदगी का अम्बार लगा है मुहल्ला वासियों ने जिलाधिकारी झाँसी से जाँच करा कर लापरवाह जिम्मेदारों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है.

नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही हो रही उजागर- कटेरा (झाँसी) सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड वासियों की सु....

बंगरा (झांसी)-थाना उल्दन क्षेत्र अंतर्गत पठाकरका पंचायत में एक नवयुवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली,घटना का कारण स्पष्...
11/04/2024

बंगरा (झांसी)-थाना उल्दन क्षेत्र अंतर्गत पठाकरका पंचायत में एक नवयुवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली,घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका न ही परिजन कुछ बता सके।बीती रात्रि उल्दन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पठाकरका के रोतयाना मौहल्ला निवासी श्रीप्रकाश आदिवासी उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र ऊदल आदिवासी ने अपने घर के कमरे में रस्सी के सहारे फंदे से लटककर अपनी जान दे दी,जिससे परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया,ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व मृतक के भाई की भी सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी।मृतक बहुत ही गरीब परिवार का व्यक्ति है,वह एवं उसका पिता मेहनत मजदूरी करके घर चलाते थे, लोगों ने बताया शराब के सेवन भी करता था श्रीप्रकाश।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष उल्दन सुरेश कुमार,चौकी इंचार्ज बंगरा प्रकाश सिंह,कां सुमंत सिंह,कां देवेन्द्र कुमार ने शव को सील करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज कर अग्रिम पुलिस कार्यवाही शुरू कर दी है।

बंगरा (झांसी)-थाना उल्दन क्षेत्र अंतर्गत पठाकरका पंचायत में एक नवयुवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली,घटना का कारण ....

मऊरानीपुर (झांसी)- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जि...
08/04/2024

मऊरानीपुर (झांसी)- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रामतीर्थ सिंगल का सम्मान भी कार्यक्रम के दौरान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामतीर्थ सिंगल के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गिरी पूर्व विधायक प्रागी लाल अहिरवार रमेश श्रीवास आयुष श्रीवास नगर पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश अग्रवाल प्रमोद चतुर्वेदी अरुण सिंह पठा प्रदीप पटेल प्रदीप गुप्ता राजेंद्र राहुल सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण अवधेश अग्रवाल बॉबी अग्रवाल दीपक मोदी पावस मोदी आर के अहिरवार प्रीतम मोदी मनोज अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को मुख्य अतिथि रामतीर्थ सिंगला सहित आए हुए अन्य अतिथियों के द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं व्यापार मंडल से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे।

मऊरानीपुर (झांसी)- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया ....

बंगरा(झांसी)-बंगरा मुख्यालय के अमनपुरा गांव में गंदी नालियों का पानी सड़कों पर जमा हुआ है. जिससे स्कूली बच्चे और सभी ग्र...
08/04/2024

बंगरा(झांसी)-बंगरा मुख्यालय के अमनपुरा गांव में गंदी नालियों का पानी सड़कों पर जमा हुआ है. जिससे स्कूली बच्चे और सभी ग्रामीणों को उसी में से होकर गुजरना पड़ रहा है.स्थानीय निवासी प्रदीप सिंह चौहान रानू राजा,देवेंद्र चौहान, कन्हैया चौहान,छोटू चौहान,सत्येंद्र चौहान,राहुल चौहान,मनोज चौहान,बी एन चौहान एवं ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर काफी लंबे समय से पानी भरा हुआ है....

बंगरा(झांसी)-बंगरा मुख्यालय के अमनपुरा गांव में गंदी नालियों का पानी सड़कों पर जमा हुआ है. जिससे स्कूली बच्चे और सभ....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BBG News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BBG News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share