29/04/2025
Repost - प्रतापगढ़ का बागी इतिहास
जहां " पासी गोड़ाईतो " का विद्रोह के रूप में भारतीय इतिहास में उनका किस्सा दर्ज होना चाहिए था, जिन पासियो ने चपाती और कमल बाटकर क्रांति की चिंगारी जिंदा की आखिर उनको इतिहास में जगह क्यों नहीं मिली किसकी अनदेखी है, क्या प्रमाण उनको मिला नहीं या मिलने के बाद कुछ किया नहीं ....
शिक्षा का पाठ्यक्रम निर्धारित करने वालों ने पासियों की अनदेखी की,1858 की क्रांति का आंखों देखा हाल लिखने वाले
मार्टिन गबिंस ने खुद अपनी पुस्तक में स्पष्ट तौर पर लिखा " इस विद्रोह में सबसे ज्यादा पासियो के अलावा किसी ने भाग नहीं लिया , भविष्य में हमारी सरकार बहाल होगी तो मेरी सरकार से अपील होगी इन पासियो को निर्दयता से दबा दिया जाए " ।
लाखों हिन्दुस्तानियों के तरह पासियों की शहीदी व्यर्थ है क्या...!
हालांकि उनको संथाल विद्रोह, कोल विद्रोह, मुंडा विद्रोह, मेरठ विद्रोह आदि ना जाने कितने विद्रोह पढ़ाए जाते है पर पासी जाति के उन मेहनतकश लोगों ने , जो संदेशवाहक, किसान, तोपचियों, सैनिक, गोड़इत आदि बनकर लड़े और जो तालुकदारो, राजाओं बेगमों बैकबोन बनकर आखिरी वक्त तक उनका साथ दिया आखिर उनका जिक्र क्यों नहीं ...!
1857 की गदर प्रतापगढ़ अछूता न रहा है विद्रोह में जान बचाकर भागने वाली अंग्रेज महिला गोल्डनी और उसके बच्चों की इलाहाबाद तक की यात्रा दौरान का वर्णन जिस प्रकार से किया है उसने पासियो को भर भर कर कोसा है , चूंकि गोल्डनी भारतीय जबान समझती थी इसलिए वह बेहतर समझती थी और राजा अजीत सिंह और गुलाब सिंह को धमकी भी दी मुझे इलाहाबाद के किले तक सुरक्षित पहुंचाओ नहीं जिस दिन हमारी सरकार बहाल होगी उस दिन तुम लोगों की खैर नहीं ....।
उसकी डायरी का संकलन तो बड़ा है उसमें से एक किस्से को दिखाता हूं जिसको मार्टिन गबिंस ने अपनी डायरी में उसके चिट्ठियों की स्मृति को दर्ज किया है खासतौर से बेल्हाघाट के पासियों के बारे
बेल्हा घाट के पासियों से बचते बचाते एक गांव से होकर गुजरना था , दूर से वह गांव दिखा...
लिखते है कि
एक अन्य अवसर पर, वे कई पासियो या गोड़ाईत के पास से गुज़रे, जो एक गाँव के बाहर सो रहे थे, उनके भाले उनके पास ज़मीन में गड़े हुए थे; और वे ( यानि अंग्रेज महिलाएं एवं काफ़िला) भय से तड़प रहे थे कि कहीं वे जाग न जाएँ।
कम से कम 20 से ज्यादा ब्रिटिश समय की किताबों के रेफरेंस है जो 1857 में पासियो के योगदान की कहानी बयां करता है ।
The Pasi Landlords
( Kunwar Pratap Rawat )
#वायरल #आजादी #वायरलपोस्ट Netflix