
02/10/2025
उदया इंटरनेशनल स्कूल में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती का आयोजन
संतकबीरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुजैनी स्थित उदया इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य एकत्रित हुए और महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उनके सत्य, अहिंसा, सादगी, ईमानदारी एवं राष्ट्रसेवा के आदर्शों को बड़े गर्व के साथ स्मरण किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि आज की पीढ़ी को इन महापुरुषों के जीवन मूल्यों को अपनाकर समाज एवं राष्ट्र की प्रगति में योगदान देना चाहिए। सभी शिक्षकों ने भी उनके आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।
उदया इंटरनेशनल स्कूल को गर्व है कि वह इन महान नेताओं की जयंती को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाता है, जिनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।