15/03/2025
महबूबा मुफ्ती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ देश का माहौल खराब कर रहे हैं और मुसलमानों के प्रति उनका रवैया बिल्कुल गलत है। महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा कि जैसे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जिया उल हक ने पाकिस्तान में माहौल बिगाड़ा, वैसे ही योगी आदित्यनाथ भी भारत में जहर फैला रहे हैं.
महबूबा मुफ्ती ने यह बयान संभल में मस्जिदों को होली के दौरान ढकने की घटना के बाद दिया है। उन्होंने कहा कि पहले होली और ईद जैसे त्योहार हिंदू-मुस्लिम मिलकर मनाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है.
महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार देशभर में माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों पर अत्याचार करके मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है.
महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा कि देश में हिन्दू-मुसलमान दोनों खुशी-खुशी रहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जैसे नेता जहर फैला रहे हैं और इसके परिणाम खतरनाक होंगे.
महबूबा मुफ्ती ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि सदबुद्धि आए और हिन्दू-मुसलमान एक दूसरे के खिलाफ न हों। उन्होंने कहा कि होली एक अच्छा त्योहार है और सभी इसका आनंद लेते हैं.
महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद राजनीतिक विवाद बढ़ गया है। कई नेताओं ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी है और इसे राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताया है.
महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जिया उल हक ने पाकिस्तान में ऐसा ही माहौल बनाया था और पाकिस्तान अभी तक उससे उबर नहीं पाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा ही माहौल भारत में बनता है तो इसके परिणाम बहुत बुरे होंगे.
महबूबा मुफ्ती के बयान से यह स्पष्ट होता है कि वे देश में बढ़ते सांप्रदायिक विभाजन को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने नेताओं से अपील की है कि वे देश की एकता को बनाए रखने के लिए काम करें.
|