Abhishek Soni Journalist

  • Home
  • Abhishek Soni Journalist

Abhishek Soni Journalist Abhishek Soni Journalist
(1)

03/11/2025
26/10/2025
26/10/2025
23/10/2025

श्रावस्ती के सोनवा थाना क्षेत्र के बरदेहरा मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप की स्टेरिंग फेल होने से बड़ा हादसा हो गया। वाहन बबूल के पेड़ से टकराकर खाई में पलट गया। हादसे में चालक शेरखान और उसका साथी नसीब, दोनों निवासी परसोहना (थाना सिरसिया), गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने बचाव कर दोनों को भिनगा अस्पताल पहुंचाया। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। #श्रावस्ती

14/10/2025

श्रावस्ती के आशुतोष ने भारत कप ताइक्वांडो में जीता स्वर्ण पदक

इकौना के मोहल्ला चौक निवासी आशुतोष त्रिपाठी ने
भारत कप राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता (डायमंड लीग) में
सीनियर अंडर-74 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

फाइनल मुकाबले में उन्होंने गुजरात के खिलाड़ी को हराया।
आशुतोष इससे पहले एशिया बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण जीत चुके हैं।

जिले में खुशी की लहर है,
लोगों ने बधाई दी और कहा —
आशुतोष श्रावस्ती के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं।

#श्रावस्ती

14/10/2025
13/10/2025

श्रावस्ती में लापरवाह अफसरों पर डीएम अजय कुमार द्विवेदी की बड़ी कार्रवाई

श्रावस्ती में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है।
जिले में आधा दर्जन अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

डीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, बीडीओ इकौना, और बीडीओ हरिहरपुररानी को
कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
वहीं बीडीओ सिरसिया को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है,
और डीसी–एनआरएलएम (District Coordinator–NRLM) का वेतन रोका गया है।

डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि
लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हर अधिकारी को अपने कार्य के प्रति जवाबदेह रहना होगा।

डीएम की इस सख्त कार्रवाई के बाद
जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

#श्रावस्ती

13/10/2025

श्रावस्ती के DM अजय द्विवेदी पहुँचे फरियादियों के बीच, समस्याओ को सुनकर कार्यवाई का दिया निर्देश। #इकौना_श्रावस्ती #श्रावस्ती #गिलौला_श्रावस्ती

13/10/2025

श्रावस्ती के हरदत्तनगर गिरन्ट बाजार में जनरल स्टोर की आड़ में चल रहे नकली नोटों के कारोबार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
पुलिस, SOG, IB और SSB की संयुक्त टीमों ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किए और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी लंबे समय से इस धंधे में शामिल था।
पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। #गिलौला_श्रावस्ती #इकौना_श्रावस्ती #श्रावस्ती

12/10/2025

श्रावस्ती के गिलौला भिठौरा गांव में विवाहिता की मौत, मां बोली दहेज के लिए की गई हत्या, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। #श्रावस्ती #गिलौला_श्रावस्ती

12/10/2025

श्रावस्ती के रत्नापुर में हुई किसान हुंकार महापंचायत में राकेश टिकैत का जोरदार हमला।
टिकैत ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रैली स्थल पर बोले—देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं, अब आवाज उठाना भी अपराध बन गया है।
कहा—अगर बिहार में ईमानदारी हुई तो सत्ता बदलेगी, वरना पूंजीपतियों की सरकार बनेगी। #भिनगा #श्रावस्ती #राकेश_टिकैत #किसान_महापंचायत

12/10/2025

श्रावस्ती के भिनगा छावनी चौराहे पर सेहत से खिलवाड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक जूस की दुकान पर अनार के जूस में रंगों का केमिकल मिलाया जा रहा था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मिलावट लंबे समय से चल रही है, जिससे लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है।

मामले के सामने आने के बाद स्थानीय नागरिकों ने विरोध जताया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
लोगों ने खाद्य विभाग से जांच कराने और दुकान को सील करने की मांग की है।

स्थानीय प्रशासन से इस पूरे मामले पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। #श्रावस्ती #भिनगा

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhishek Soni Journalist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share