Fatehpur News

  • Home
  • Fatehpur News

Fatehpur News We are Social Media Based Only Local News Page Of District Fatehpur

15/05/2024

*वोट पर्चियों (Slips) के लिए*

ईसीआई (आपका वोटर आईडी) लिखकर 1950 पर एसएमएस करें। आपको 15 सेकंड के अंदर वोट पर्ची मिल जाएगी।

*जैसे :-*
*ECI SWD3456789*
1950 पर SMS कर दें।

*कृपया यह संदेश लोकहित में आगे प्रेषित करें। धन्यवाद।*

15/05/2024

क्या ऐसे बढ़ेगा मतदान का प्रतिशत ?

आंगनवाड़ी केन्द्र में बैठकर पर्ची वितरण की पूरी की औपचारिकता

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार काफी समय से मतदाताओं को जागरुक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा। अब जब मतदान की तिथि निकट आ रही है तो आंगनवाड़ी केन्द्र में बैठकर मतदाता पर्ची वितरण की औपचारिकता पूरी की जा रही है। शहर के कई इलाकों से ऐसी जानकारी मतदाताओं के द्वारा ही दी गयी कि पर्ची घर-घर पहुंचाने के आदेश के बाद भी आंगनवाड़ी केन्द्र में बैठकर पर्ची वितरण की औपचारिता को पूरा कर दिया गया। किसी को पर्ची मिली और किसी को नहीं मिलीं। ऐसे में मतदान का प्रतिशत कैसे बढ़ेगा ? यह एक बड़ा सवाल है।

27/04/2024

अभिभावकों को लूट रहे प्राइवेट स्कूल या दिखावटी शान-ओ-शौकत में स्वयं लुट रहा अभिभावक ?
जहां पिता पढ़े वह स्कूल बेटों के लिए क्यों हो गये बेकार, क्योंकि सरकारी स्कूल से पढ़कर कमा रहे धन अपार ?
क्या प्राइवेट शिक्षण संस्थान वाले बच्चों को घर से जबरन उठा ले जाते स्कूल और अभिभावकों की जेब लेते हैं लूट ?
सोशल मीडिया पर स्लोगन डाल कुछ नेता करते हाय-हाय, क्या इसके अलावा नहीं बचा कोई उपाय ?- मक़सूद शीबू

शिक्षा का कुछ इस तरह से बाजारीकरण हुआ है कि कई वर्षाें से प्राइवेट स्कूल, स्कूल कम बल्कि दुकान अधिक बनते जा रहे हैं। क्योंकि प्राइवेट स्कूलों से ही अभिभावकों को किताबें, कापियां, ड्रेस, मोजे, जूते आदि भी बेचे जा रहे हैं। इतना ही नहीं स्कूल के शिक्षक से ट्यूशन पढ़ाने का दबाव भी रहता है। परिणाम स्वरूप अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई बोझ लगने लगी है। तभी तो अपनी पीड़ा को कुछ अभिभावक एवं छुटभैया नेता सोशल मीडिया पर स्लोगनों (मध्यम वर्ग के बच्चों के कैसे पूरे होंगे ख्वाब, कमीशन की खातिर स्कूल हर साल बदल रहे किताब व कुछ जांच प्राइवेट स्कूलों की भी जाये, वरना जो किताबें ज़्यादा से ज़्यादा 1000 की होनी चाहिए थीं, वो 6000 से 7000 की बेची जा रही हैं आदि) के माध्यम से व्यक्त करते हैं। शिक्षा का नया सत्र शुरू होता है तो यह दर्द कुछ अधिक ही बयां होता है। इसके बाद वर्ष भर के लिए थम सा जाता है।
यदि यह मान भी लिया जाये कि प्राइवेट स्कूल वाले स्कूल चलाने की आड़ में अभिभावकों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। तो सवाल यह उठता है कि आखिर प्राइवेट स्कूल जाकर अभिभावक अपना आर्थिक शोषण कराता क्यों हैं ? क्या जिले में सरकारी स्कूल नहीं हैं या जो लोग नौकरी या व्यापार कर रहे हैं और अपार धन कमा रहे हैं, वह सभी प्राइवेट स्कूल के पढ़े हुए हैं ? जवाब होगा नहीं तो फिर सवाल खड़ा होगा कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी चल कैसे रही है ? तो महोदय जवाब यह है कि अभिभावक दिखावटी शान-ओ-शौकत में शायद स्वयं ही लुट रहा है।
क्योंकि प्राइवेट शिक्षण संस्थान वाले बच्चों को जबरन घर से उठाकर अपने स्कूल नहीं ले जाते हैं और न अभिभावकों की जेब लूटते हैं। बल्कि समाज में अपनी दिखावटी शान-ओ-शौकत के लिए अभिभावक प्राइवेट स्कूलों में ही अपने बच्चों को पढ़ाना पसन्द करते हैं। यही कारण है कि अब सरकारी स्कूलों के बजाय प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को परीक्षा देनी पड़ती है, जबकि यही व्यवस्था पहले सरकारी स्कूलों की भी थी। लेकिन अभिभावकों की पसन्द और न पसन्द के बीच व्यवस्था बदल गयी है।

बिक ब्रेकिंग- जहानाबाद पूर्व सपा विधायक मदन गोपाल वर्मा के पुत्र दीपक वर्मा भाजपा में शामिल। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्...
24/04/2024

बिक ब्रेकिंग-

जहानाबाद पूर्व सपा विधायक मदन गोपाल वर्मा के पुत्र दीपक वर्मा भाजपा में शामिल। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को प्रत्याशी बनाएं जाने की संभावनाओं के बीच फतेहपुर में सपा को बड़ा झटका, जिले के चर्चित कुर्मी चेहरे मदन गोपाल वर्मा के पुत्र बीजेपी के पाले में। क्या मदन गोपाल वर्मा की मंशा के तहत पुत्र ने थामा बीजेपी का दामन?

#चुनाव2024 #फतेहपुर

नाम बड़े दर्शन छोटे, होटल रामाडियन में नहीं है पार्किंग की सुविधाकार्यक्रम होने पर वीआईपी रोड पर लगता जाम, अधिकारी अन्जान...
22/04/2024

नाम बड़े दर्शन छोटे, होटल रामाडियन में नहीं है पार्किंग की सुविधा
कार्यक्रम होने पर वीआईपी रोड पर लगता जाम, अधिकारी अन्जान, परेशान होती अवाम
फतेेहपुर। होटल रामाडियन में वाहन पार्किंग की सुविधा न होने के कारण कार्यक्रम के दौरान वीआईपी रोड में जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। जिससे आवागमन के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी अंजान हैं। जबकि स्थानीय लोगों के अलावा राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों में रईस अहमद, इरफान अहमद, सुधीर कुमार, सन्तोष व महेन्द्र आदि का कहना रहा कि रामाडियन होटल में जब कार्यक्रम होते हैं। तो कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहन वीआईपी रोड पर ही खड़े कर दिये जाते हैं। इससे रोड पर जाम लगता है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। स्थानीय लोगों के अलावा वीआईपी रोड से गुजरने वाले राहगीरों को भी दिक्कत होती है। समस्या की तरफ जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है। जो चिन्ता का विषय है।

20/04/2024

*बिग ब्रेकिंग। फतेहपुर*

*सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सत्ताधारी पार्टी के फतेहपुर से पूर्व विधायक अपनी पार्टी छोड़ सपा में हो सकते है।शामिल*


*वही सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से विधायक जी कल सपा के एक बड़े नेता जी के साथ गए थे। सपा कार्यलाय लखनऊ*

*वही क्षत्रिय समाज से ताल्लुक रखने वाले विधायक जी होने वाले है। सपाई। क्या फतेहपुर में सपा खेल सकती है। एक बड़ा खेल*

*अगर ऐसा हुआ तो लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से फतेहपुर में समाजवादी पार्टी का होने वाला है राज।*

*क्या इसी लिए फतेहपुर लोकसभा चुनाव में सपा नही घोषित कर रही अपना प्रत्याशी।*

*अगर विधायक जी हुए सपा में शामिल तो फतेहपुर लोकसभा में सत्ता धारी पार्टी को हो सकता है। एक बड़ा नुकसान।*

*वही सूत्र ये भी बता रहे है। सप्ताह भर के अंदर ही विधायक जी होने वाले है सपाई*

*वही क्या फतेहपुर लोकसभा चुनाव में सपा बना सकती है। क्षत्रिय समाज से ताल्लुक रखने वाले विधायक जी को अपना लोकसभा प्रत्याशी।*

19/04/2024

जमीन पर भाजपा, हवा में सपा और बसपा
कांग्रेस का नहीं कोई वज़ूद, गठबन्धन का हवाला दे रहे हुजूर
मक़सूद शीबू
फतेहपुर। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी सांध्वी निरंजन ज्योति को जनता ने दो बार सांसद चुनकर संसद में भेजने का काम किया। तीसरी बार भी पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है और उनका जनसम्पर्क अभियान भी जारी है। वहीं समाजवादी पार्टी की बात करें तो अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है। बसपा प्रत्याशी का नाम तो चल रहा है, परन्तु औपचारिक रूप से बसपा का प्रत्याशी भी अभी जनता के सामने नहीं आया है। इस तरह की परिस्थितियों के बीच जो आम चर्चा है, उसमें लोगों का कहना है कि अभी तक जमीन पर भाजपा ही खड़ी नज़र आ रही है। सपा और बसपा तो हवा में हैं। जबकि कांग्रेस की स्थिति समझ से परे हैं। क्योंकि कांग्रेसी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हंै, हां चंद कांग्रेसी जरूर दिख जाते हैं, जो इंडिया गठबन्धन का हवाला देकर कुछ रद्दोबदल की बात करते हैं। रही परिणाम की बात तो जब सारे पत्ते खुल जायेंगे तो शायद कुछ कयास लगाया जा सकेगा।
बताते चले कि 2014 के चुनाव में बसपा से अफजल सिद्दीकी, समाजवादी पार्टी से राकेश सचान, कांग्रेस से ऊषा मौर्या मैदान में थी। किसी का कोई जादू नहीं चला था। भाजपा से निरंजन ज्योति ने रिकार्डमतों से जीत दर्ज करते हुए बसपा के अफजल सिद्दीकी को 187206 मतों से पराजित किया था।
2019 के चुनाव में सपा और बसपा का गठबन्धन था। इस बार भी भाजपा ने साध्वी निरंजन ज्योति को मैदान में उतारा और उन्होंने बसपा के सुखदेव प्रसाद वर्मा को 198205 मतों के अन्तर से हराकर भाजपा का परचम लहराया था। तब कांग्रेस के प्रत्याशी राकेश सचान थे।
2024 के चुनाव में भाजपा से तीसरी बार साध्वी निरंजन ज्योति हैं और पूरी ताकत के साथ उनका जनसम्पर्क अभियान जारी है। इस बार सपा और कांग्रेस का गठबन्धन है, लेकिन प्रत्याशी मैदान में नहीं है। बसपा प्रत्याशी का अभी तक सिर्फ नाम ही सामने आया है। जनता के बीच चर्चा है कि जमीनी स्तर पर भाजपा का ही संगठन मज़बूत है।

डॉ.असगर वजाहत ने बंधु की किताबों का किया लोकार्पणनरोत्तम सिंह, डॉ. रफीक अहमद,  कमर सिद्दीकी व डॉ. शाहिद खान ने रखे विचार...
18/04/2024

डॉ.असगर वजाहत ने बंधु की किताबों का किया लोकार्पण
नरोत्तम सिंह, डॉ. रफीक अहमद, कमर सिद्दीकी व डॉ. शाहिद खान ने रखे विचार

फतेहपुर। शहर के बाकरगंज स्थित फतेहपुर पब्लिक स्कूल में विश्व विख्यात साहित्यकार डॉ.असगर वजाहत ने जिले के कवि एवं शायर शिव शरण बंधु के ग़ज़ल संग्रह रोशनी के दरवाज़े के साथ-साथ छत पड़ने से पहले तथा कविता संग्रह आओ इस मौसम से लड़ें का विमोचन किया।साथ में नरोत्तम सिंह,डॉ.रफीक अहमद,कमर सिद्दीकी, डॉ शाहिद खान ने विचार रखे। संचालन प्रेम नंदन ने किया।
तीनों काव्य संग्रहों के रचयिता शिव शरण बंधु की रचनाओं के बारे में मुख्य अतिथि डॉ.असगर वजाहत ने कहा ने कहा कि वे राष्ट्रीय स्तर के रचनाकार हैं।समाज के हित में उनकी किताबों का प्रकाशन जरूरी था।रचना जनता को शक्ति देती है जब कि राजनीति शक्ति लेती है।समाज को बेहतर बनाने के लिए कला,साहित्य,संगीत आदि बुनियादी चीजें हैं।जो देश आगे बढ़े हैं,वे कलाओं को महत्त्व देते हैं जब कि बर्बर और तानाशाही वाले देशों में कलाओं को खत्म किया जाता है।कमर सिद्दीकी ने श्री बंधु के ग़ज़ल संग्रह से अशआर पेश किए।नरोत्तम सिंह ने कहा कि आज के अंधेरे समय में रोशनी के दरवाज़े एल शुभ संकेत है।उन्हें उम्मीद है कि उनका नया गजल संग्रह दिल और दिमागों को रोशन करते हुए एकता को बढ़ावा देगा।विमोचन समारोह के अध्यक्ष डॉक्टर रफीक ने कहा कि बंधु की शायरी जिंदगी की तफसील और ताबीर दोनों है।शायर शिव शरण बंधु ने गजल संग्रह से अपनी एक रचना प्रस्तुत की-पांव को है यकीन धागे पर,चल रहा हूं महीन धागे पर,आप कुर्ते पे मत नजर कीजै,फख्र हसीन धागे पर।।
इस मौके पर केके त्रिपाठी, शकील अहमद, कामरेड आलोक गुप्ता,शैलेंद्र कुमार द्विवेदी,केपी सिंह कछवाह,दीपचंद्र गुप्ता,सौरभ कुमार,गोविंद कुमार,डी. राम शिक्षक,अश्विनी कुमार यादव एडवोकेट,शोएब निहाल,सिंगर रवि साहू,व्यापार मंडल से शिवाकांत गुप्ता,शिवम हथगामी,शिव सिंह सागर,अनुज साहू शम्स,नीलेश मौर्य निडर सहित कलाओं से जुड़े सैकड़ों लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की सारी व्यवस्था नैयर जैदी ने की।
इनसेट- नाटक कार्यशाला पर चर्चा
डॉ.असगर वजाहत के नेतृत्व में नाटक कार्यशाला के आयोजन को लेकर उपस्थित लोगों से चर्चा की गई और सुझाव मांगे गए।श्री वजाहत ने कहा कि नाटक ऐसा माध्यम है जिससे बच्चों के व्यक्तित्व का विकास होता है। रंगकर्म पूरे समाज से जुड़ा है। कार्यशाला के माध्यम से अभिनय के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।कार्यशाला के स्थान, समय सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई।चर्चा से यह निकल कर आया कि नाटक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

17/04/2024

*जिले का हो सांसद तभी होगा उद्धार*

बीते कई लोकसभा चुनावों में राजनीतिक गठजोड़ के चलते राजनीतिक पार्टियां जिले के बाहर के सांसद प्रतिनिधियों को हेलीकॉप्टर लैंडिंग करती रही है। ऐसे में जिले की मूलभूत समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो पा रहा।
फ़तेहपुर लोकसभा में बाहरी लोग सांसद बनते रहे जिसके कारण फ़तेहपुर वासियों को विकास के नाम पर केवल और केवल धोखा मिला है।जिनके प्रत्यक्ष उदाहरण फ़तेहपुर जनपदीय के दुर्दशापूर्ण गढ्ढा युक्त सड़के हैं जिनमें विजयीपुर से असोथर होते हुए गाजीपुर सड़क ,बहुआ से ललौली तक सड़क, बिंदकी से ललौली तक सड़क ,सात मील से हुसेनगंज होते हुए डलमऊ की सड़क ,ग्रामो को जुड़नेवाले सम्पर्क मार्ग , अपूर्ण कोराई बाईपास रोड आदि ज्वलन्त हैं जिस पर बाहरी सासंद की चुप्पी व निष्क्रियता फ़तेहपुर वासियों को कष्ट पहुँचा रही है ।जनपद फ़तेहपुर की जनता ही स्वयम के घर का नेता सांसद बनाने में उदासीन व अक्षम है ।
का पर करू सिंगार मोर पिया आँधर
#महापर्व
#चुनाव2024

डीएम के निर्देश पर चल रहा मतदाता जागरुकता अभियानएमआईसी सहित कई कालेज के विद्यार्थियों ने निकाली रैलीमतदान प्रतिशत बढ़ाने ...
17/04/2024

डीएम के निर्देश पर चल रहा मतदाता जागरुकता अभियान
एमआईसी सहित कई कालेज के विद्यार्थियों ने निकाली रैली
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को किया जागरुक
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सी.इंदुमती के आदेशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी स्वीप पवन कुमार मीना के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मुस्लिम इंटर कालेज फतेहपुर, रामगोपाल त्रिपाठी इण्टर कालेज विजयीपुर, मदर टेरेसा पब्लिक इण्टर कालेज हुसैनगंज, राजा रघुराज सिंह इण्टर कालेज संवत, दयानन्द इण्टर कालेज बिंदकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इण्टर कालेज लतीफपुर, अलादातपुर, राजकीय हाईस्कूल चक काजीपुर, पहाड़ीपुर एवं उदईसरांय में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाताओं को 20 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया।
#महापर्व
#इलेक्शन2024
#फतेहपुर
#अपना_फतेहपुर

दोआबा के लाल ने जिले का नाम अंतर्राष्ट्रीय मंच पर किया रोशनफ़तेहपुर के गौरवशाली पुत्र, फ़ुरक़ान अहमद ने क़तर में आयोजित एक...
26/10/2023

दोआबा के लाल ने जिले का नाम अंतर्राष्ट्रीय मंच पर किया रोशन

फ़तेहपुर के गौरवशाली पुत्र, फ़ुरक़ान अहमद ने क़तर में आयोजित एक अद्वितीय आयोजन की सफलता की गर्वगाथा रची है, जिसके माध्यम से अपनी जन्मभूमि के नाम को एक नई पहचान दिलाई है। इस आयोजन के अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व शिक्षा मंत्रीजी भारत सरकार और राज्यसभा सांसद, कपिल सिबल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

21 अक्तूबर को, जस्ट मीडिया फाउंडेशन और मज़मीन फाउंडेशन के द्वारा क़तर नेशनल लाइब्रेरी में आयोजित इंटरनेशनल मीडिया लिटरेसी इवेंट का आयोजन किया गया।

इस मीडिया लिट्रेसी इवेंट के मीडिया वर्कशॉप में विश्व के 11 से अधिक देशों के प्रतिभागी शामिल हुए, जो इस क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वरिष्ठ पत्रकार आदित्य मेनन, अल जज़ीरा के पूर्व मीडिया प्रॉडक्शन हेड, शादाब अहमद ख़ान और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सना आमिर ने वर्कशॉप में अपना अनुभव साझा किया।

इस कार्यक्रम की रूप रेखा तय्यार करने मे एवं प्रमुख कन्वेनर के रूप फुरक़ान अहमद एवम ऑर्गनाइज़र खालिद सैफ़ुल्लाह असरी फाउंडर मज़ामीन फाउंडेशन एवं मसीहूज़्ज़मा अंसारी फाउंडर जस्ट मीडीया फाउंडेशन बड़ा योगदान दिया।

फ़ुरक़ान अहमद की स्कूली शिक्षा दीक्षा जनपद में ही हुई, उसके उपरांत दिल्ली जाकर इंजीनरिंग की पढ़ाई की और अंततः, क़तर की एक बड़ी कंपनी में अपनी सेवायें देते हए सामाजिक मुद्दों पे काम करते रहे, उसके परिणाम स्वरुप इस बड़े मंच के आयोजन का ज़िम्मा मिला, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया।

फ़ुरक़ान अहमद के प्रति प्रत्येक जनपदवासी कि गर्वभावना है, और उनके योगदान से हमारे शहर का नाम विश्व मंच पर बढ़ गया है। उनके समर्थक एवं सहयोगियों, पूरीऑर्गनाइज़िंग कमिटी को उनके उपहारी प्रयासों के लिए धन्यवाद हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fatehpur News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fatehpur News:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share