
17/11/2024
जैसे कि हम सब को पता है कि सोमवार सुबह आठ बजे से GRAP 4 लागू हो जाएगा। उससे पहले लोक निर्माण विभाग के लेबर चौक से बाई पास तक के मुख्य सड़क के निर्माण कार्य आज पूरे हो जाएंगे। जिससे हम सभी बुराड़ी के लोगों को धूल, मिट्टी एवं जाम संबंधित समस्या से निजात मिल जाएगा। हालांकि थोड़े बहुत काम और होने है जो ग्रैप हटने के बाद पूरा कर लिया जाएगा।
ज्ञात हो जो भी काम हुआ है वो विधायक के तत्परता, गंभीरता व मेहनत का फल है।
ुराडी_तय_बुराडी
धन्यवाद
श्रवण झा
विधायक प्रतिनिधि
लोक निर्माण विभाग