Sitapur Live News National Hindi News Paper

  • Home
  • Sitapur Live News National Hindi News Paper

Sitapur Live News National Hindi News Paper PRINT & DIGITAL MEDIA

उ.प्र. आउटसोर्स सेवा निगम का  गठन.शासनादेश हुआ  जारी।
23/09/2025

उ.प्र. आउटसोर्स सेवा निगम का गठन.

शासनादेश हुआ जारी।

23/09/2025

सपा नेता आज़म खान सीतापुर जेल से रिहा हुए.. !!

 #सीतापुरसीतापुर जेल से आजम खां की रिहाई पर बड़ी खबर! सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां 23 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं। उनक...
23/09/2025

#सीतापुर

सीतापुर जेल से आजम खां की रिहाई पर बड़ी खबर!

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां 23 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं। उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला और अदीब मौजूद रहे, और वे 2 गाड़ियों में रामपुर के लिए रवाना हुए। जेल के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आजम खां जेल के साइड वाले गेट से बाहर निकले।

आजम खां पर कई मामले दर्ज हैं, जिनमें भूमि कब्जा, सरकारी संपत्ति को नुकसान, चोरी-डकैती शामिल हैं। उनकी रिहाई पर सपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है, और वे अपने नेता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

#आजमखां_रिहाई #सीतापुर_जेल
#सपा_नेता #उत्तरप्रदेश_राजनीति

बड़ी खबरबाइक की गूंज के साथ जनपद सीतापुर में महिला पुलिस का साहस, अब हर राह सुरक्षित है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वा...
21/09/2025

बड़ी खबर

बाइक की गूंज के साथ जनपद सीतापुर में महिला पुलिस का साहस, अब हर राह सुरक्षित है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए प्रारम्भ किए गए के दृष्टिगत आज जनपद सीतापुर की महिला पुलिकर्मियों एवं अधिकारियों द्वारा बाइक रैली निकाली गई।

सीतापुर से बड़ी खबरमहोली क्षेत्र में वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गई बाघिन! महोली क्षेत्र में कई घटनाओं को दिया था अंजा...
21/09/2025

सीतापुर से बड़ी खबर

महोली क्षेत्र में वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गई बाघिन!

महोली क्षेत्र में कई घटनाओं को दिया था अंजाम!

रात करीब 12 बजे तक पिंजरे में कैद हो गई बाघिन।

बड़ी खबरअमूल ने अपने 700 से अधिक उत्पादों की कीमतें कम करने की घोषणा की है, जो 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगी। यह कदम ...
21/09/2025

बड़ी खबर

अमूल ने अपने 700 से अधिक उत्पादों की कीमतें कम करने की घोषणा की है, जो 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगी। यह कदम जीएसटी में कमी के बाद उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए उठाया गया है।

कीमतों में कटौती घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी उत्पादों और फ्रोजन स्नैक्स जैसी कई श्रेणियों में की गई है। अमूल का मानना है कि कीमतों में यह कमी उपभोग को बढ़ावा देगी, खासकर आइसक्रीम, चीज और मक्खन जैसे उत्पादों में, क्योंकि भारत में इनका प्रति व्यक्ति उपभोग अभी भी काफी कम है।

कुछ प्रमुख उत्पादों की नई कीमतें इस प्रकार हैं:

- *अमूल मक्खन (100 ग्राम)*: ₹62 से ₹58 तक कम हुई
- *अमूल घी (1 लीटर)*: ₹650 से ₹610 तक कम हुई
- *अमूल पनीर (200 ग्राम)*: ₹99 से ₹95 तक कम हुई
- *अमूल आइसक्रीम (1 लीटर)*: ₹195 से ₹180 तक कम हुई

अमूल की यह कीमत कम करने की घोषणा उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है, और इससे कंपनी की बिक्री और टर्नओवर में भी वृद्धि हो सकती है।

21/09/2025
20/09/2025

बिग ब्रेकिंग

S*x रैकेट का भंडाफोड़

अयोध्या। धर्म की नगरी में अधर्म अनैतिकता का धंधा। कोतवाली फैजाबाद नगर क्षेत्र के फतेहगंज स्थित रानी सती गेस्ट हाउस (s*x raiket का अड्डा) में पुलिस ने आधी रात में मारा छापा। छापेमारी में गेस्ट हाउस से कुल 12 लड़कियां गिरफ्तार। सूत्रों के मुताबिक कई वर्षों से इस बदनाम गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट।

इमानदार तेज तर्रार सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़। फतेहगंज चौकी से मात्र 500 मीटर पर स्थित है यह रानी सती गेस्ट हाउस। सूत्रों की माने तो अयोध्या के कुछ बदनाम होटल गेस्ट हाउस और स्पा सेंटर में भी चल रहा है अनैतिक कार्य?

 #लखनऊ: प्रो. डी. नागेश्वर रेड्डी ने एसजीपीजीआईएमएस के 29वें दीक्षांत समारोह में दी प्रेरणा।                PIB In Uttar...
16/09/2025

#लखनऊ: प्रो. डी. नागेश्वर रेड्डी ने एसजीपीजीआईएमएस के 29वें दीक्षांत समारोह में दी प्रेरणा।






PIB In Uttar Pradesh Press Information Bureau - PIB, Government of India

शैलेन्द्र यादव, विशेष संवाददाता | लखनऊ संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआईएमएस) लखनऊ में शुक...

 #सीतापुर: तम्बौर नगर पंचायत ईओ की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, बिना रसीद लिए दुकानदारों से वसूली का आरोप!
15/09/2025

#सीतापुर: तम्बौर नगर पंचायत ईओ की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, बिना रसीद लिए दुकानदारों से वसूली का आरोप!

ब्यूरो रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस सीतापुर/तम्बौर (संवाद)। तम्बौर नगर पंचायत के ईओ प्रदीप गौतम पर अतिक्रमण हटाने की .....

 #सीतापुरअस्थाई गौशाला के सीसीटीवी में कैद तेंदुआ, CCTV देख प्रधान ने ग्रामीणों को दी जानकारी, शोरगुल सुनकर गौशाला से भा...
15/09/2025

#सीतापुर

अस्थाई गौशाला के सीसीटीवी में कैद तेंदुआ, CCTV देख प्रधान ने ग्रामीणों को दी जानकारी, शोरगुल सुनकर गौशाला से भागा तेंदुआ, वन विभाग ने शुरू की पड़ताल, विकास खण्ड गोंदलामऊ बसौली गांव का मामला ।

15/09/2025

बड़ी खबर

पेट्रोल 1.54 रुपए और डीजल 4.79 रुपए प्रति लीटर महंगा! 16 सितंबर से लागू होंगे नए रेट।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sitapur Live News National Hindi News Paper posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share