31/08/2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का गाय प्रेम तो जगजाहिर है,
और उनके ही राज्य में गौशाला निर्माण, गायों का रखरखाव, चारा घोटाला, आदि सब होता है
देखते है उनके संज्ञान में है कि नहीं
सीतापुर: कान्हा गौशाला में निर्माण में अनियमितताएँ
नीमिषारण्य क्षेत्र में 1.64 करोड़ रुपये की लागत से बनी कान्हा गौशाला में जांच में पाया गया कि नींव:
मानकनुसार नहीं थी (PCC बनावट दोषपूर्ण)
लोहे का भुगतान अधिक था, लेकिन उपयोग कम हुआ
RCC कॉलम का कम काम हुआ पर अधिक भुगतान किया गया
नगर विकास विभाग ने नगर पालिका अध्यक्ष को स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया।