Sitapur Live News National Hindi News Paper

  • Home
  • Sitapur Live News National Hindi News Paper

Sitapur Live News National Hindi News Paper PRINT & DIGITAL MEDIA

31/08/2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का गाय प्रेम तो जगजाहिर है,

और उनके ही राज्य में गौशाला निर्माण, गायों का रखरखाव, चारा घोटाला, आदि सब होता है

देखते है उनके संज्ञान में है कि नहीं

सीतापुर: कान्हा गौशाला में निर्माण में अनियमितताएँ

नीमिषारण्य क्षेत्र में 1.64 करोड़ रुपये की लागत से बनी कान्हा गौशाला में जांच में पाया गया कि नींव:

मानकनुसार नहीं थी (PCC बनावट दोषपूर्ण)

लोहे का भुगतान अधिक था, लेकिन उपयोग कम हुआ

RCC कॉलम का कम काम हुआ पर अधिक भुगतान किया गया

नगर विकास विभाग ने नगर पालिका अध्यक्ष को स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया।

31/08/2025

बड़ी खबर

यूपी के गोरखपुर के पिपराइच विधानसभा से बीजेपी विधायक के भाई ने सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी। 6 लोगो पर मुकदमा दर्ज।

31/08/2025

बड़ी खबर

यूपी के अयोध्या में एक युवती का शव अर्ध नग्न अवस्था खेत में मिला मचा हड़कम्प। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा मुकदमा दर्ज।

31/08/2025

बड़ी खबर

लखनऊ पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का। धमाके की आवाज से अंदाजा लगाया जा सकता है क्या स्थिति होगी। इस हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है अन्य घायलों की उपचार के बाद हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

31/08/2025

केशपाल सिंह मर्डर केस में गरमाई सियासत

बांदा के पूर्व सांसद बालकुमार पटेल का काफिला बॉर्डर पर रोका गया

पुलिस और कार्यकर्ताओं में हुई जमकर नोकझोंक

सीओ ब्रजमोहन राय के हाथ पकड़ने पर तनाव बढ़ा

पूर्व सांसद मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे थे अजरौली

छह दिन पहले धारदार हथियार से हुई थी 65 वर्षीय केशपाल सिंह की हत्या

हमले में रिटायर्ड सिपाही और एक किसान गंभीर रूप से हुआ था घायल

पुलिस ने मुख्य आरोपी श्याम पांडेय को गिरफ्तार कर भेजा जेल

धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावा गांव की घटना ।

 #लखनऊ: स्टारलाइट सोरी में जरीन खान की मौजूदगी से मेशअप बार में लगी चार चांद!   Zareen Khan
31/08/2025

#लखनऊ: स्टारलाइट सोरी में जरीन खान की मौजूदगी से मेशअप बार में लगी चार चांद!
Zareen Khan

शैलेन्द्र यादव, विशेष संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस लखनऊ। विभूति खंड स्थित समिट बिल्डिंग में मेशअप स्पोर्ट्स बार ए.....

 #सीतापुर: योगी सरकार के वादों पर उठे सवाल, ग्रामीण विकास कार्य ठप होने से नाराज़गी ।
31/08/2025

#सीतापुर: योगी सरकार के वादों पर उठे सवाल, ग्रामीण विकास कार्य ठप होने से नाराज़गी ।

सीतापुर, संवाददाता। योगी सरकार के ग्रामीण विकास संबंधी दावों पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। किसान नेता सिंह सिद्धू ...

31/08/2025

#नोएडा

जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया अकाउंट शुरू किए
DM मेधा रूपम ने 12 दिन बाद अकाउंट शुरू किए
X और फेसबुक अकाउंट ट्रोल होने पर बंद किए थे
वोट चोरी के आरोप को लेकर लोग कर रहे थे ट्रोल
मुख्य चुनाव आयुक्त की बेटी हैं डीएम मेधा रूपम।

 #लखनऊ: डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य शिविर रहेगा लगातार संचालित।  B...
31/08/2025

#लखनऊ: डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य शिविर रहेगा लगातार संचालित। Brajesh Pathak

लखनऊ, संवाददाता। राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र में डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्.....

31/08/2025

बिहार चुनाव में मायावती का एलान...बसपा अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव!!

बिहार में होने वाले चुनाव में बीएसपी पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करने वाली है. बीएसपी अकेले ही विधानसभा चुनाव में उतरेगी. मायावती ने ये ऐलान पदाधिकारियों के साथ हुए चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद की हैं।

31/08/2025

यूपी में 8 IPS अधिकारियों के तबादले, शामली, श्रावस्ती और कानपुर देहात के SP बदले गए!!

#लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल के तहत 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस बड़े प्रशासनिक बदलाव में शामली, श्रावस्ती और कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षकों (SP) को हटाया गया है।

नए नियुक्तियों के अनुसार, श्रद्धा नरेंद्र पांडे को कानपुर देहात का SP, राहुल भाटी को श्रावस्ती का SP, और नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली का SP बनाया गया है।

प्रवीण रंजन सिंह को नोएडा का डीसीपी नियुक्त किया गया है।

 #सीतापुर में जिलाधिकारी ने किया ईवीएम भंडारण कक्ष का निरीक्षण।
27/08/2025

#सीतापुर में जिलाधिकारी ने किया ईवीएम भंडारण कक्ष का निरीक्षण।

सब तक एक्सप्रेस | संवाददाता, सीतापुर सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) एव...

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sitapur Live News National Hindi News Paper posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share