City News Fatehpur - CNF News

  • Home
  • City News Fatehpur - CNF News

City News Fatehpur - CNF News Weekly news paper of fatehpur. Sach k sath awaaz uthao

फतेहपुर के मो. फराज़ खान ने फिल्म 'संत तुकाराम' में निभाया छत्रपति शिवाजी महाराज का दमदार किरदारफतेहपुर (उत्तर प्रदेश): ...
20/07/2025

फतेहपुर के मो. फराज़ खान ने फिल्म 'संत तुकाराम' में निभाया छत्रपति शिवाजी महाराज का दमदार किरदार

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश): छोटे शहरों से बड़े सपनों की उड़ान भरने वाले कलाकारों की फेहरिस्त में अब एक और नाम जुड़ गया है — मो. फराज़ खान, जिन्होंने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'संत तुकाराम' में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया है।

यह फिल्म पूरे भारत में रिलीज़ की गई है और इसमें मराठी सिनेमा के सुपरस्टार सुबोध भावे, दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा, रामायण फेम अरुण गोविल, और वरिष्ठ कलाकार शिशिर शर्मा जैसे बड़े चेहरे नजर आए हैं। इतने बड़े कलाकारों की मौजूदगी में मो. फराज़ खान की दमदार अदाकारी को न सिर्फ दर्शकों बल्कि फिल्म समीक्षकों द्वारा भी सराहा गया है।

फराज़ खान फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने दिल्ली से अभिनय की शिक्षा प्राप्त की है। एक ऐतिहासिक किरदार को सजीव करने में उनकी मेहनत, भावनात्मक गहराई और संवाद अदायगी ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है। सोशल मीडिया पर भी उनके किरदार की खूब चर्चा हो रही है और दर्शक उन्हें एक उभरते हुए प्रतिभाशाली अभिनेता के रूप में देख रहे हैं।

फराज़ का कहना है, "छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे महानायक का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है। यह मेरे अभिनय सफर का सबसे खास पल है। मैं चाहता हूं कि फतेहपुर जैसे छोटे शहरों से भी और कलाकार आगे आएं और बड़े सपने देखें।"

यह फिल्म भारतीय संस्कृति, भक्ति और संत परंपरा को नए नजरिए से प्रस्तुत करती है और देशभर में इसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

*CNF न्यूज़ बिग ब्रेकिंग**इंजीनियर रोहन निषाद ने काट डाली गाय पुलिस ने किया गिरफ़्तार - माहोल बिगड़ने की कोशिश या फिर और...
02/07/2025

*CNF न्यूज़ बिग ब्रेकिंग*

*इंजीनियर रोहन निषाद ने काट डाली गाय पुलिस ने किया गिरफ़्तार - माहोल बिगड़ने की कोशिश या फिर और कोई थी वजह पुलिस जाँच के बाद करेगी खुलासा*

*रक्षक ही बना भक्षक - बड़ी निर्मम गोवंश हत्या*

*प्रशासन ने चलाया आरोपी के घर में बुलडोज़र*

*अजहर उद्दीन ✍🏻*

फतेहपुर जनपद जिला थाना राधानगर से एक बेहद चौका देने वाली खबर सामने आई है जिसने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है।राधा नगर थाना क्षेत्र में एक युवक को गोवंश काटते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ इस युवक को पकड़ा बल्कि मौके पर पुलिस को बुलाकर कार्यवाही की मांग भी की। जानकारी के अनुसार घटना राधा नगर स्थित डिग्री कॉलेज के पास की है। बजरंग दल सहसंयोजक मौके पर पहुंचकर आरोपी के घर को गिराने की मांग करी जिसको जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव संज्ञान में लेते हुए राजस्व टीम को भेज कर आरोपी रोहन का मकान को कराया ध्वस्त विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गोकशी नहीं करेगा बर्दाश्त पुलिस प्रशासन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से करेगा अभद्रता तो उसी तरह बजरंग दल भी पुलिस से करेगा अभद्रता जहां एक घर के बाहर गोवंश को काटा जा रहा दूसरी तरफ़ पुलिस का कहना है मानसिक संतुलन ठीक ना होने से घटना को दिया अंजाम।विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। वही बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बताया कि आरोपी रोहन कई वर्षों से कर रहा है गौवंश काटने का काम देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई और पूरे इलाके में भारी तनाव फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना राधा नगर की पुलिस और भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची।स्थिति को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है-

जानकारी के अनुसार, राधानगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर मुहल्ला निवासी मोहन निषाद रिटायर्ड फौजी का पुत्र रोहन हैं। बताया जा रहा है कि इनका बेटा रोहन निषाद मद्रास से आईआईटी किया। इसके बाद विदेश में 18 लाख के पैकेज में नौकरी के लिए चला गया था। रोहन की मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते वह वापस लौट आया। उसका इलाज भी चल रहा है। बुधवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे रोहन के घर का गेट खुला था, तभी एक गाय अंदर घुस गई। इससे नाराज आईआईटियंस रोहन घर के अंदर से बांका लेकर आया और गाय पर कई बार हमला किया, जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पड़ोस के लोगों की नजर पड़ी तो मौके पर दौड़कर पहुंचे। यह देख हाथ में खून से सना बांका लिए रोहन ने धमकाते हुए बोला कि अगर कोई पास आया तो उसे भी भी काट डालूंगा। आरोपी पुलिस हिरासत में है मौक़े पर शांति व्यवस्था क़ायम है ।

CNF news फतेहपुर जिले के लिए यह गर्व और खुशी का पल है, क्योंकि यहां के निवासी फ़राज़ ख़ान पहली बार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्...
01/07/2025

CNF news

फतेहपुर जिले के लिए यह गर्व और खुशी का पल है, क्योंकि यहां के निवासी फ़राज़ ख़ान पहली बार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का जादू बिखेरने जा रहे हैं।

18 जुलाई 2025 को रिलीज़ होने जा रही फिल्म "संत तुकाराम" में फ़राज़ ख़ान एक अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म भारतीय संस्कृति, संत परंपरा और आध्यात्मिक चेतना पर आधारित है, जिसमें फ़राज़ का अभिनय दर्शकों के दिलों को छू जाएगा।

फ़राज़ ख़ान ने अपनी शिक्षा फतेहपुर से ही प्राप्त की और बचपन से ही अभिनय और कला के प्रति उनका रुझान रहा है। आज जब वो बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुके हैं, तो फतेहपुरवासियों के लिए यह एक प्रेरणादायक मिसाल बन चुकी है।

फतेहपुर जैसे छोटे शहर से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर तय करना आसान नहीं था, लेकिन फ़राज़ ने मेहनत, समर्पण और अपने जुनून से यह कर दिखाया।

सभी फतेहपुरवासियों से निवेदन है कि

18 जुलाई को सिनेमाघरों में जाकर "संत तुकाराम" फिल्म जरूर देखें और अपने शहर के बेटे को भरपूर समर्थन दें।

*CNF ब्रेकिंग फतेहपुर*खागा- तहसील के धाता थाना क्षेत्र के नरसिंगपुर कबरहा गांव के पास ओवरलोड़ ट्रक ने साइकिल सवार को मारी...
29/06/2025

*CNF ब्रेकिंग फतेहपुर*

खागा- तहसील के धाता थाना क्षेत्र के नरसिंगपुर कबरहा गांव के पास ओवरलोड़ ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर साइकिल सवार की मौके पर हुई मौत।

16/07/2024

*फतेहपुर: युवक को बार-बार सर्प काटने की घटना फर्जी लोकाचार*

अजहर उद्दीन ✍🏻

युवक को बार-बार सर्प डंस की घटना की डीएम को सौंपी गई रिपोर्ट

डीएम के निर्देशन पर सीएमओ सहित गठित टीम कर रही थी जांच

स्वास्थ्य विभाग का बड़ा दवा, सात बार सांप काटने का मामला फर्जी

जांच टीम ने पाया युवक को सिर्फ एक बार ही सांप ने काटा

सीएमओ रिपोर्ट मुताबिक स्नेक फोबिया का शिकार बन गया युवक

बाकी छह बार सांप काटने की बात को जांच टीम ने बताया बेबुनियाद

बीते दिनों कई समाचार पत्र व मीडिया चैनलों में प्रकाशित की गई थी खबर

सीएमओ रिपोर्ट्स मुताबिक युवक मनोरोग का था शिकार

धार्मिक स्थल से लौटने के बाद विकास का मनोचिकित्सक से कराया जाएगा इलाज

जनपद के मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा गांव का था मामला

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City News Fatehpur - CNF News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share