
14/09/2025
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
“निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटत न हिय के शूल।”
— भारतेंदु हरिश्चंद्र
अपनी मातृभाषा हिंदी पर गर्व करें, क्योंकि यही हमारी पहचान और संस्कृति की सबसे मजबूत डोर है। आइए आज के दिन संकल्प लें कि हम अपनी भाषा को और अधिक सम्मान, प्रेम और प्रयोग देंगे।
हिंदी बोले – हिंदी अपनाएँ – हिंदी को आगे बढ़ाएँ!
निजभाषा #हिंदी_है_हम