Bokaro Live

Bokaro Live A mission to aware the People About their Rights.....and to keep you updated whatever happening in y

22/08/2025
22/08/2025

जीजीपीएस, चास के अजय कुमार ने सीबीएसई क्लस्टर III एथलेटिक्स मीट 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।

मास्टर अजय कुमार ने 13 से 17 अगस्त 2025 तक रांची के विकास विद्यालय में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर III एथलेटिक्स मीट 2025 में 800 मीटर और 1500 मीटर ट्रैक स्पर्धाओं में उपविजेता स्थान प्राप्त करके अपने माता-पिता और स्कूल जीजीओएस, चास को गौरवान्वित किया है।

अपनी कड़ी मेहनत, लगन और अथक प्रयास से, अजय ने इस सफलता को प्राप्त करने के लिए अद्भुत सहनशक्ति और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन ने उन्हें 10 से 13 सितंबर 2025 तक वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली सीबीएसई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्थान दिलाया है।

हमारे माननीय अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह , आदरणीय प्रधानाचार्य श्री अभिषेक कुमार और पूरे विद्यालय परिवार को उनके निरंतर प्रोत्साहन और समर्थन के लिए विशेष धन्यवाद। यह उपलब्धि पीईटी राजेश कुमार सिंह, विजय कुमार मिंज और दीपक कुमार और एस्कॉर्ट टीचर सुश्री ज्योति सिंह के कठोर प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के कारण संभव हुई है।

21/08/2025

DPS Bokaro Honours 144 Students at Excellence Award Ceremony 2025

: Delhi Public School ( ) Bokaro organised its ‘Honouring Excellence Award Ceremony 2025’ on Wednesday at the school campus. A total of 144 students were awarded for their academic performance and mathematical aptitude. The programme was graced by Rajashree Banerjee, Executive Director (HR), Bokaro Steel Plant and Pro-Vice Chairman, Board of Management, DPS Bokaro, as the Chief Guest.

Aryabhatta Mathematics Competition Awards
Fifty-seven students from Jharkhand, West Bengal and Odisha were felicitated for winning the Aryabhatta Mathematics Competition (AMC), an annual event hosted by DPS Bokaro since 1988. This year more than 1,800 students participated, making it one of the largest inter-school competitions. The winners received certificates, trophies, mementos and cash prizes.

Achievers’ Badges for Academic Excellence
Eighty-seven students promoted from Class V to VI in the session 2024–25 were honoured with Achievers’ badges and certificates for their academic achievements.

Chief Guest and Principal’s Address
Chief Guest Rajashree Banerjee congratulated the winners and urged them to integrate human values with education. Principal Dr. A.S. Gangwar encouraged students to stay positive and continue striving for excellence.

Presentations Mark Event
The programme began with the ceremonial lamp-lighting, followed by cultural performances. The event concluded with the National Anthem.

20/08/2025

: रेखा की जगह जब में मिला
#बोकारो के सरकारी कार्यालयों में किस ढंग से काम होता है, इसका एक नमूना एक सरकारी अस्पताल में तब दिखा जब डॉक्टर रेखा की जगह डॉक्टर के रूप में राहुल देर रात कार्यस्थल पर मिला और हंगामा मच गया। राहुल डर कर भागकर एक रूम में छिप गया।
यह मामला बोकारो के #कसमार स्वास्थ्य केंद्र का है। 16 अगस्त 2025 को पूर्व मुखिया और नेता सिकंदर कपरदार एक मरीज और कुछेक लोगों के साथ देर रात अस्पताल पहुंचे। रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर डॉक्टर रेखा कुमारी को होना चाहिए था लेकिन उनकी जगह ड्यूटी दे रहा था राहुल कुमार मुंडा।
#सिकंदर जी के अनुसार जब राहुल से रेखा जी के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि वह ड्यूटी पर है। जब यह जानकारी मांगी गई कि आप कब से यहां पदस्थापित है ? इसके पहले कहां थे आदि - आदि ? भेद खुलता देख कर राहुल नामक वह व्यक्ति #अस्पताल की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में जाकर अंदर से बंद कर छिप गया। लोगों के लाख प्रयास के बाद भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो लोग बाग अपने घर चले गए।
खबर के अनुसार 17 अगस्त की सुबह चुपके से राहुल गायब हो गया। इस मामले पर डॉक्टर रेखा कुमारी पूरी तरह से #मौन में हैं। वहीं बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अभय प्रसाद जांच करने और कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
18.08.2025
बोकारो और आसपास की खबरों के लिए Like करें Bokaro Today पेज

Bokaro Township: बीएसएल की कड़ी कार्रवाई, NIPM और IMA संस्थानों की काट दी बिजली, अवैध गुमटियों का तार नोचा
31/10/2023

Bokaro Township: बीएसएल की कड़ी कार्रवाई, NIPM और IMA संस्थानों की काट दी बिजली, अवैध गुमटियों का तार नोचा

Bokaro: लीज रेन्यू कराने का ‘फाइनल नोटिस’ देने के एक महीने बाद बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने शहर के तीन प्रतिष्ठित संस्था...

15/08/2023

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!

Best wishes on Independence Day. We pay homage to our great freedom fighters and reaffirm our commitment to fulfilling their vision. Jai Hind!

04/12/2022

Address

Bokaro Steel City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bokaro Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share