16/08/2025
मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन स्थित मंदिर परिसर में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
-- उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन "वामा सारथी" के तत्वावधान में आकर्षक प्रस्तुति दी गई
मुजफ्फरनगर पुलिस लाइंस स्थित मंदिर परिसर में "वामा सारथी" उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
स्वतंत्रता दिवस की रात में हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसएसपी संजय कुमार वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी डा. नीलम राय वर्मा द्वारा किया गया। आयोजन के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा, सृजनशीलता एवं उत्साह से कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रतियोगिता में बच्चों ने राधा-कृष्ण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राष्ट्रीय प्रतीकों एवं समाजिक संदेश देने वाले पात्रों का रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. नीलम राय सहित अन्य अधिकारीगण द्वारा कविता/देशभक्ति गीतों का गायन किया गया। सभी प्रतिभागियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में एसएसपी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकी न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि उनमें सामाजिक सरोकार और सकारात्मक सोच का भी विकास करती हैं। उक्त कार्यक्रम का संचालन उप निरीक्षक प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया।इस अवसर पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी ग्रामीण आदित्य बसंल, एसपी क्राइम श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे, एएसपी/ सीओ सिटी सिद्धार्थ के. मिश्रा, क्षेत्राधिकारी फुगाना रूपाली राय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय ऋषिका सिंह, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री राजू कुमार साव, क्षेत्राधिकारी खतौली रामाशीष यादव, क्षेत्राधिकारी सदर डा. रवि शंकर, क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत बाजपेई, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह अपने परिवार सहित, पुलिस परिवार की महिलाएं, बच्चे एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।