City news muzaffarnagar

  • Home
  • City news muzaffarnagar

City news muzaffarnagar Daily News of Muzaffarnagar and Nearby Places.

मुजफ्फरनगर।थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना को कारित करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 वाहन चोर अभियुक्तग...
17/08/2025

मुजफ्फरनगर।थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना को कारित करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 वाहन चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार।गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से 02 तमंचे 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 06 चोरी की कारें, एक कार की कटी हुई बॉडी, 03 ECM (इंजन कंट्रोल मोडियूल), 03 लॉक सैट, गाडी खोलने की उपकरण आदि बरामद।

मुजफ्फरनगर में जन्माष्टमी पर मंदिरों में आकर्षक सजावट के साथ झांकियां सजी, दर्शन को भारी भीड़ उमड़ीमुजफ्फरनगर। जनपद में ...
16/08/2025

मुजफ्फरनगर में जन्माष्टमी पर मंदिरों में आकर्षक सजावट के साथ झांकियां सजी, दर्शन को भारी भीड़ उमड़ी
मुजफ्फरनगर। जनपद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर के प्रमुख मंदिरों में आकर्षक सजावट के साथ झांकियां लगाई गई और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचे। इससे पूर्व 15 अगस्त शुक्रवार को भी मंदिरों में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया और रात में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव नंदोत्सव मनाया गया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नगर के भरतिया कॉलोनी स्थित श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में आकर्षक सजावट की गई है यहां पर श्रद्धालुओं को देव प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ा। बराबर में ही श्री बालाजी धाम मंदिर में भी भव्य सजावट के साथ जन्माष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही यहां पर भी मंदिर परिसर और उसके आसपास मार्ग पर आकर्षक सजावट की गई है। नई मंडी के संकीर्तन भवन में छोटे बच्चों ने भजनों पर नाचते हुए आकर्षक झांकी लगाई और यहां पर श्री जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा माता लक्ष्मी के पद्मावती स्वरूप तिरुपति बालाजी भगवान श्री कृष्ण राधा श्री राम दरबार भगवान भोलेनाथ और हनुमान जी गणेश जी आदि के दर्शन करने के लिए भारी भीड़ रही। गांधी कॉलोनी स्थित गोलोक धाम में भगवान श्री कृष्ण के पालने को झूलाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी यहां पर श्री कृष्ण के निरंतर भजनों का आनंद भी श्रद्धालुओं द्वारा लिया गया। मंदिर के संचालक सतीश सेठी एवं अन्य सेवादारों द्वारा व्यवस्था बनाई गई यहां पर सजावट देखते ही बनती थी। नगर के नदी घाट स्थित मंदिर पर भी भव्य सजावट की गई और यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिव चौक के निकट हनुमान देव मंदिर में भगवान शिव के सभी द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन कराने के लिए 50 फुट से लंबी गुफा बनाई गई जिसमें भगवान शिव के अमरनाथ स्वरूप बाबा बर्फानी के दर्शन के साथ-साथ सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को लंबी कतार में लगना पड़ा। श्री सनातन धर्म सभा भवन में भवय झांकियां लगाकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया यहां पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही इसके अलावा नगर के सभी प्रमुख मंदिरों में आकर्षक सजावट के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया इससे पूर्व शुक्रवार 15 अगस्त की रात्रि में मंदिरों में रात्रि में 12:00 बजे अष्टमी तिथि आने के कारण भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हुए नंदोत्सव और गीत गाए गए और जन्माष्टमी का प्रसाद वितरित किया गया।

16/08/2025

छह माह की बच्ची के साथ मोती झील में कूदी महिला, लोगों ने बचाया, पुलिस चौकी में महिला का अपने पति के साथ जाने से इन्कार
मुजफ्फरनगर शहर के मोहल्ला जनकपुरी निवासी विवाहित महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद होने पर महिला अपनी छह माह की बच्ची को लेकर घर से निकल गई। महिला ने शामली रोड पर पहुंचकर पुल के नीचे उतरकर पर्दाफाश मोती झील में कूदने का प्रयास किया। महिला बच्ची के साथ मोतीझील के किनारे पर पहुंची थी तभी आसपास के लोगों ने देखकर शोर मचाते हुए महिला को पानी में उतरते ही समय रहते बाहर निकाल लिया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस महिला और उसकी बच्ची को लेकर बुढाना मोड चौकी पर आ गई। महिला से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने महिला के पति को भी चौकी पर बुला लिया। वह दो साल के बेटे के साथ चौकी पहुंचा। पुलिस ने महिला को समझाकर विवाद सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने अपने पति के साथ जाने से इंकार कर दिया। बाद उसके भाई को बुलाकर महिला को उसके मायके भिजवा दिया गया।

अरुणाचल प्रदेश में असम राइफल्स में तैनात मुजफ्फरनगर के लाल राहुल चौधरी का हुआ गांव में अंतिम संस्कारमुजफ्फरनगर। जनपद के ...
16/08/2025

अरुणाचल प्रदेश में असम राइफल्स में तैनात मुजफ्फरनगर के लाल राहुल चौधरी का हुआ गांव में अंतिम संस्कार
मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र के ग्राम चांदपुर निवासी असम राइफल्स जवान राहुल चौधरी का हजारों लोगों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार गांव में कर दिया गया उनका शव शुक्रवार रात गांव में पहुंचा था। प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा समेत आसपास के काफी प्रमुख लोगों ने गांव पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुजफ्फरनगर के नए मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर निवासी राहुल चौधरी वर्ष 2007 से असम राइफल में सिपाही के पद पर कार्यरत थे वर्तमान में वह अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। बीते दिनों उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शुक्रवार रात उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया, जहां शनिवार को पूरे सम्मान के साथ हजारों लोगों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। जवान राहुल चौधरी की अंतिम यात्रा के दौरान गमगीन माहौल में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। परिजनों के साथ गांव के लोगों के अलावा आसपास के गांव से भी लोग शहीद को अंतिम विदाई देने चांदपुर पहुंचे। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा भी गांव पहुंचे। इसके अलावा पुलिस में हम प्रशासनिक भी गांव चांदपुर में पहुंच गए। सभी ने जवान राहुल चौधरी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। परिजनों के अनुसार 2007 में असम राइफल में भर्ती राहुल चौधरी की सेवानिवृत्ति में केवल डेढ़ माह शेष था। वे अपने पीछे माता-पिता, भाई, दो बहनें, पत्नी और तीन मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं। हालांकि उसकी मृत्यु के कारणों को लेकर गांव में रोष एवं चर्चा व्याप्त रही। जवान राहुल चौधरी के भाई कुलदीप ने कहा कि पहले उन्हें सूचना मिली कि राहुल के साथ दुर्घटना हुई है और वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। बाद में बताया गया कि उनकी मौत हो गई। परिवार अब तक उनकी मौत के सही कारणों को लेकर अनजान है। गांव पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल के सामने भी परिजनों ने यह मामला उठाया और कहां कहा कि जवान राहुल चौधरी की मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों और संबंधित विभाग को जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक सिसौली में निकली तिरंगा यात्रा में खुद ट्रैक्टर चलाते हुए  शामिल हुए -- 4 साल पहले 14 अग...
16/08/2025

भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक सिसौली में निकली तिरंगा यात्रा में खुद ट्रैक्टर चलाते हुए शामिल हुए
-- 4 साल पहले 14 अगस्त 2021 को सिसौली में कार्यक्रम में गए पूर्व विधायक उमेश मलिक पर भाकियू समर्थकों ने कर दिया था जानलेवा हमला

मुजफ्फरनगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बुढाना क्षेत्र के पूर्व विधायक उमेश मलिक द्वारा भारतीय किसान यूनियन के मुख्यालय सिसौली कस्बे में बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान पूर्व विधायक उमेश मलिक खुद एक ट्रैक्टर चलाते हुए तिरंगा यात्रा में अन्य समर्थको के ट्रैक्टरों के साथ शामिल रहे। याद दिला दे कि 14 अगस्त 2021 को एक कार्यक्रम में सिसौली गए तत्कालीन बुढ़ाना क्षेत्र के भाजपा विधायक उमेश मलिक पर भारतीय किसान यूनियन समर्थको द्वारा हमला कर उनकी गाड़ी पर कालिख फेंक कर शीशे तोड़ दिए गए थे। उस समय किसान आंदोलन चल रहा था।
भारतीय किसान यूनियन के मुख्यालय सिसौली में इस स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व विधायक उमेश मलिक द्वारा पहले से ही तिरंगा यात्रा निकाले जाने की घोषणा की गई थी। उनकी तिरंगा यात्रा को देखते हुए पुलिस द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। उमेश मलिक खुद समर्थको के साथ स्वयं ट्रैक्टर चलाते हुए बड़े काफिले के साथ सिसौली के प्रमुख मार्गो से तिरंगा यात्रा लेकर निकले। उनके इस कदम को भारतीय किसान यूनियन को चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। 4 साल पहले 14 अगस्त को सिसौली में एक कार्यक्रम में गए तत्कालीन भाजपा विधायक उमेश मलिक पर भारतीय किसान यूनियन समर्थकों ने जानलेवा हमला कर दिया था और उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ते हुए गाड़ी पर कालिख फेंक दी थी। पुलिस में ओमेंद्र की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में भाजपा विधायक और उनके समर्थको पर पथराव व फायरिंग के लिए आरोप लगाए गए थे। हालांकि करीब 2 साल बाद पुलिस ने उमेश मलिक पर हमले के मामले में भारतीय किसान यूनियन के 9 समर्थको के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी यह मामला भी कोर्ट में लंबित है। अब स्वतंत्रता दिवस पर उमेश मलिक ने सिसौली में एक बार फिर तिरंगा यात्रा निकालकर साबित किया कि 4 साल पहले हुए हमले का उन पर कोई प्रभाव नहीं है।

मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन स्थित मंदिर परिसर में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन-- उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोस...
16/08/2025

मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन स्थित मंदिर परिसर में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
-- उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन "वामा सारथी" के तत्वावधान में आकर्षक प्रस्तुति दी गई
मुजफ्फरनगर पुलिस लाइंस स्थित मंदिर परिसर में "वामा सारथी" उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
स्वतंत्रता दिवस की रात में हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसएसपी संजय कुमार वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी डा. नीलम राय वर्मा द्वारा किया गया। आयोजन के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा, सृजनशीलता एवं उत्साह से कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रतियोगिता में बच्चों ने राधा-कृष्ण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राष्ट्रीय प्रतीकों एवं समाजिक संदेश देने वाले पात्रों का रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. नीलम राय सहित अन्य अधिकारीगण द्वारा कविता/देशभक्ति गीतों का गायन किया गया। सभी प्रतिभागियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में एसएसपी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकी न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि उनमें सामाजिक सरोकार और सकारात्मक सोच का भी विकास करती हैं। उक्त कार्यक्रम का संचालन उप निरीक्षक प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया।इस अवसर पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी ग्रामीण आदित्य बसंल, एसपी क्राइम श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे, एएसपी/ सीओ सिटी सिद्धार्थ के. मिश्रा, क्षेत्राधिकारी फुगाना रूपाली राय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय ऋषिका सिंह, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री राजू कुमार साव, क्षेत्राधिकारी खतौली रामाशीष यादव, क्षेत्राधिकारी सदर डा. रवि शंकर, क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत बाजपेई, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह अपने परिवार सहित, पुलिस परिवार की महिलाएं, बच्चे एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मुरादाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पुलिस लाइन में मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सवमुरादाबाद।  पुलिस लाइंस म...
16/08/2025

मुरादाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पुलिस लाइन में मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव
मुरादाबाद। पुलिस लाइंस में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मुरादाबाद परिक्षेत्र के डीआईजी मुनिराज जी, मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण एव॔ पुलिस परिवार सहित पूजा अर्चना कर हर्षोल्लास के साथ जनमाष्टमी का पावन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइंस मुरादाबाद में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसका डीआईजी एसएसपी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। आधी रात को श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा से सपत्नीक भगवान श्री कृष्ण की मंत्रोच्चार से पूजा करते हुए आरती की गई।

मुजफ्फरनगर पुलिस लाइंस स्थित मंदिर में  धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, सांस्कृतिक कार्य़क्रमो का हुआ डीएम और एस...
16/08/2025

मुजफ्फरनगर पुलिस लाइंस स्थित मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, सांस्कृतिक कार्य़क्रमो का हुआ डीएम और एसएसपी ने जनपदवासियो को दीं जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार 16 अगस्त की की रात्रि को मुजफ्फरनगर पुलिस लाइंस स्थित मंदिर प्रांगण में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस लाईन स्थित मन्दिर प्रांगण में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूम-धाम हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मन्दिर भवन एवं परिसर को भव्य रूप से सजाया गया। आधी रात में एसएसपी एवं समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने परिवार सहित विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी तथा भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया। मन्दिर प्रांगण में स्थित मंच पर कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन प्रस्तुत किया गया। डीएम उमेश मिश्रा एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के साथ-साथ समस्त जनपद वासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं गयी। इस अवसर पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल, एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ, एसपी ट्रैफिक अतुर कुमार चौबे सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण एवं उनके परिजन उपस्थित रहे ।

16/08/2025

मुजफ्फरनगर के श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में श्री कृष्ण का आधी रात में जन्मोत्सव मनाने के साथ उन्हें पालने में स्थापित किया गया और मंदिर के संस्थापक भीमसेन कंसल, मंदिर समिति के मंत्री अनिल गोयल कोषाध्यक्ष जेपी गोयल, रजत राठी, अंकित अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, विपिन मास्टर जी, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज, शरद गोयल, सलेक पाल समेत सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की आरती में शामिल होकर नंदोत्सव मनाया

16/08/2025

मुजफ्फरनगर में भरतिया कॉलोनी स्थित गणपति धाम मंदिर में आधी रात में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हुए दूध दही घी शहद और पंचामृत से कराया गया श्री कृष्ण को स्नान। रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का मंदिर परिसर में भव्य जन्मोत्सव मनाया गया इस दौरान श्री कृष्ण के जन्म की शंख बजा कर घोषणा की गई और मंत्रोच्चार से स्नान कराकर श्री कृष्ण को पालने में स्थापित कर आरती की गई।

मुजफ्फरनगर के श्री सनातन धर्म सभा में मंदिर समिति के पदाधिकारी द्वारा दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ आए स...
16/08/2025

मुजफ्फरनगर के श्री सनातन धर्म सभा में मंदिर समिति के पदाधिकारी द्वारा दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ आए सभी बच्चों को सनातन धर्म सभा के उप मंत्री सुखदेव मित्तल के नेतृत्व में टॉफी वितरित की। टॉफी पाकर बच्चे काफी प्रसन्न होते थे। इस दौरान सनातन धर्म सभा के आजीवन सदस्य एवं कार्यकारिणी सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City news muzaffarnagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City news muzaffarnagar:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share