HRM World

HRM World discovered Bollywood and cricket

इंग्लैंड बनाम इंडिया नहीं योग्यता बनाम सिफारिश का मैच हो रहा था। जहां सिफारिश पर खेल रहे पंडित सुदर्शन साईं महराज जी ने ...
20/06/2025

इंग्लैंड बनाम इंडिया नहीं योग्यता बनाम सिफारिश का मैच हो रहा था। जहां सिफारिश पर खेल रहे पंडित सुदर्शन साईं महराज जी ने आर्यभट्ट को ट्रिब्यूट देते हुए शून्य बनाया। वहीं दूसरी ओर ओबीसी समाज का योग्यता के दम पर खेल रहा यशस्वी जयसवाल ने शानदार शतक मार दिया। इसलिए 15% वाले डरते हैं प्राइवेट सेक्टर में भी जाति जनगणना को अप्लाई करवाने से।

सिद्धू जी कह ही रहे थे कि साईं से टेक्निकल साउंडबैट्समैन भारतीय टीम में नहीं है... और फिर...!😭
20/06/2025

सिद्धू जी कह ही रहे थे कि साईं से टेक्निकल साउंड
बैट्समैन भारतीय टीम में नहीं है... और फिर...!😭

20/06/2025

Celebrating my 11th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

16/06/2025

स्टार्क कमिन्स हेज़लवुड भी याद रखेंगे इसबार सामना लेजेंड बावूमा से पड़ा है, 💯 loading ❤️‍🔥    vs   💪
14/06/2025

स्टार्क कमिन्स हेज़लवुड भी याद रखेंगे इसबार सामना लेजेंड बावूमा से पड़ा है, 💯 loading ❤️‍🔥

vs 💪

मैच हो रहा था साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पांच खिलाड़ियों को आउट कर के किशन लाल रबाडा ने भारत...
12/06/2025

मैच हो रहा था साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पांच खिलाड़ियों को आउट कर के किशन लाल रबाडा ने भारत में बैठे मोनू वादियों को जवाब दिया है। जो कह रहे थे अफ्रीका को हम सपोर्ट नहीं करेंगे क्योंकि इनके यहां कोटा सिस्टम हैं। साउथ अफ्रीका क्रिकेट सिस्टम में इनको कोटा सिस्टम दिख जाता है। लेकिन इन मोनू वादियों ने तो कोटा नाम का शहर बसा रखा हैं राजस्थान में। वो नहीं दिखता इन्हें .....व्हाट ए डबल स्टैंडर्ड 😐

बिहार से टीम इंडिया तक प्रदर्शन करते क्रिकेट के चमकते सितारेबिहार से टीम इंडिया तक प्रदर्शन करते क्रिकेट के चमकते सितारे...
11/06/2025

बिहार से टीम इंडिया तक प्रदर्शन करते क्रिकेट के चमकते सितारे

बिहार से टीम इंडिया तक प्रदर्शन करते क्रिकेट के चमकते सितारे

बिहार की मिट्टी अब क्रिकेट के मैदान में भी सोना उगल रही है

संघर्षों की धूल से निकले ये सितारे अब भारत के क्रिकेट आसमान में चमक रहे हैं

भारतीय क्रिकेट टीम में बिहार के सपूतों की चमक अब साफ दिखाई देने लगी है.जहां कभी क्रिकेट के नक्शे पर बिहार को अनदेखा किया जाता था, वहीं आज इस ज़मीन ने ऐसे सितारे दिए हैं जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रौशन कर रहे हैं.

1. ईशान किशन – पटना से निकले इस बाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने न केवल टीम इंडिया में जगह बनाई, बल्कि अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सबको चौंकाया.इस समय ईशान किशन भारतीय टीम के सेटअप में लौटे हैं.इंडिया ए के साथ इंग्लैंड दौरा पर हैं.
2. आकाश दीप – बिहार के सासाराम से ताल्लुक रखने वाले इस तेज़ गेंदबाज़ ने संघर्षों से निकलकर टीम इंडिया में जगह बनाई.उन्होंने हाल ही में टेस्ट डेब्यू कर सबका दिल जीत लिया.हैं.टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरा पर हैं.
3. मुकेश कुमार – मूलतः बिहार के गोपालगंज जिले से आने वाले मुकेश ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा और आज भारत की तेज़ गेंदबाज़ी लाइनअप का हिस्सा हैं.
बिहार के एक छोटे से गांव से आने वाले वैभव सूर्यवंशी अब भारत के सबसे होनहार युवा खिलाड़ियों में गिने जा रहे हैं.हैं.इंडिया अंडर 19 टीम में चयन होने पर इंग्लैंड दौरा पर जाएंगे हैं.
उनकी बल्लेबाज़ी में संयम, तकनीक और आक्रामकता का अनोखा मेल देखने को मिलता है. इंडिया ए टीम में चयनित होकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती.

बिरला वॉल पुट्टी दीवारें बोल उठेंगी.....सोनम बेवफा है थी ओर सदा रहेगी 🧐
10/06/2025

बिरला वॉल पुट्टी दीवारें बोल उठेंगी.....
सोनम बेवफा है थी ओर सदा रहेगी 🧐

उम्र ही क्या थी निकोलस पूरन की मात्र 29 साल। इस उम्र में कौन छोड़कर जाता हैं यार। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने छोड़ दिया दुनि...
10/06/2025

उम्र ही क्या थी निकोलस पूरन की मात्र 29 साल। इस उम्र में कौन छोड़कर जाता हैं यार। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने छोड़ दिया दुनिया। वो दुनिया जिसने इस खब्बू बल्लेबाज को पहचान दिलाई थी। सबकी तरह इसने एक लंबा इंतजार नहीं करवाया। और मात्र 29 की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया और छोड़ दिया इंटरनेशन क्रिकेट की इस ग्लैमरस दुनिया को। दिल कह रहा हैं कि निकोलस आयेगा करेगा कमबैक शाहिद अफरीदी की तरह। लेकिन तभी याद आ जा रहा हैं ये अंदरूनी मुल्क पाकिस्तान का नहीं वेस्टइंडीज का क्रिकेटर है। ये नहीं लौटेगा 😐

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HRM World posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HRM World:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share