Sirmour News Special

  • Home
  • Sirmour News Special

Sirmour News Special Sirmour news is a weekly news paper published from Sirmour Paonta Sahib .

सफ़र जारी है सबका।सब बढ़ रहे अपनी मंज़िल की ओर।।रुकना न तू राही।कठिनाई लगाय जितना भी ज़ोर।।... बीते 15 वर्षो से सिरमौर न्यूज़...
26/08/2024

सफ़र जारी है सबका।
सब बढ़ रहे अपनी मंज़िल की ओर।।
रुकना न तू राही।
कठिनाई लगाय जितना भी ज़ोर।।
... बीते 15 वर्षो से सिरमौर न्यूज़ के साथ जुड़ने का अवसर मिला है, इस सफर में मेरा सबसे ज्यादा साथ विशाल पठानिया जी ने दिया है। मुझे याद है वो क्षण जब प्रो. संतोष कुमार जी देहरादून के एक अस्पताल में एडमिट थे, डॉक्टर ने बता दिया था की उनके पास बहुत ज्यादा समय नहीं है। मैं दिनरात उनकी सेवा में लगा रहता और सिरमौर न्यूज़ का प्रकाशन भी करवाता रहा।
हालाँकि वर्ष 2013 तक सिरमौर न्यूज़ साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में प्रकाशित होता रहा। वर्ष 2009 से सिरमौर न्यूज़ उन्ही के मार्गदर्शन में चल रहा था जिसके वे स्वामी प्रकाशक व् मुद्रक स्वयं थे। अपने जीतेजी उन्होंने सिरमौर न्यूज़ के सर्वाधिकार मुझे सौंप दिए थे। उस समय मेने सोंचा की सिरमौर न्यूज़ का वेबपोर्टल तैयार करके इसका विधिवत शुभारंभ प्रो. संतोष कुमार जी के करकमलों से करवाऊंगा। हॉस्पिटल में एक वेब डिजाइनर से मुलाकात भी हुई और मेने उन्हें 10 हज़ार का एडवांस में भुक्तान भी कर लिया और उन्हें वेबपोर्टल तैयार करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया लेकिन उन्होंने एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पोर्टल तैयार करके नहीं दिया। इस दौरान संतोष कुमार जी का देहांत हो गया और मेरा सपना अधूरा ही रह गया।
कुछ महीने बाद मेने पोर्टल के लिए दिए पैसे वापिस मांगे तो वेबडिजाईनर ने मुझे सिर्फ 8 हज़ार ही लौटाए। प्रोफेसर साहब के हाथो वेबपोर्टल का शुभारम्भ करने के मेरा सपना अधूरा ही रह गया था। .... समय बीतता चला गया, इसी बीच पांवटा साहिब के रॉकवुड होटल में दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर जी ने मेरी मुलाकात विशाल पठानिया जी से करवाई। विशाल पठानिया जी सिरमौर न्यूज़ का वेबपोर्टल बनाने के लिए तैयार हो गए और बीच में समय निकाल कर सिरमौर न्यूज़ के वेबपोर्टल के लिए काम शुरू किया। वर्ष 2015 में दून प्रेस क्लब के कार्यक्रम में तत्कालीन विधायक चौधरी किरनेश जंग जी के करकमलों से सिरमौर न्यूज़ के वेबपोर्टल का शुभारम्भ हुआ। उस दिन से लेकर विशाल पठानिया जी सिरमौर न्यूज़ के साथ लगातार जुड़े है ,वर्तमान में बतौर सह-संपादक के रूप में विशाल पठानिया जी सिरमौर न्यूज़ का महत्वपूर्ण हिस्सा है। फेसबुक , यूट्यूब , इंस्टाग्राम सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिरमौर न्यूज़ को आगे बढ़ाने में इनका विशेष योगदान रहता है। सिरमौर न्यूज़ को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए विशाल पठानिया जी बहुत मेहनत करते है। सिरमौर न्यूज़ की मुझसे ज्यादा चिंता अगर कोई करता है तो वो विशाल जी है जिनका मैं दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूँ। मुझे उम्मीद है की हम दोनों मिलकर हर परिस्थिति में सिरमौर न्यूज़ को आगे बढ़ाते रहेंगे।
Vishal Pathania

14/11/2023

....... जब लोगो ने एक दूसरे पर बरसाए पत्थर

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sirmour News Special posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share