Nationalism News

Nationalism News Nationalism News is a registered newspaper and news channel.

अटल सेतु का 18 महीने में जर्जर होना भ्रष्टाचार दर्शाता है ! Infrastructure की गुणवत्ता पर सवाल ! अटल सेतु का निर्माण ₹17...
19/09/2025

अटल सेतु का 18 महीने में जर्जर होना भ्रष्टाचार दर्शाता है ! Infrastructure की गुणवत्ता पर सवाल !

अटल सेतु का निर्माण ₹17,840 करोड़ की लागत से किया गया था | अटल सेतु ने महज 18 महीनों में जर्जरता का सामना किया है। यह घटना न केवल इस विशेष परियोजना की गुणवत्ता पर सवाल उठाती है, बल्कि यह हमारे देश में बुनियादी ढांचे के विकास की चुनौतियों व भ्रष्टाचार को भी उजागर करती है। इस पोस्ट में, हम इस गंभीर समस्या के पीछे के कारणों को समझने का प्रयास करेंगे और यह देखेंगे कि यह घटना क्या दर्शाती है।

पूरी ख़बर पढ़ने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें 👇

अटल सेतु का 18 महीने में जर्जर होना भ्रष्टाचार दर्शाता है ! Infrastructure की गुणवत्ता पर सवाल !

https://www.nationalismnews.com/
15/09/2025

https://www.nationalismnews.com/

Nationalism News highlights news that is ignored by mainstream paid media and focuses on social injustice and promotes equality.

अजीत पवार के ऊपर करोड़ों के स्कैम के मामले दर्ज हैं , लेकिन IPS अंजना कृष्ण ने जब NCP कार्यकर्ता द्वारा खनन का विरोध किय...
07/09/2025

अजीत पवार के ऊपर करोड़ों के स्कैम के मामले दर्ज हैं ,

लेकिन IPS अंजना कृष्ण ने जब NCP कार्यकर्ता द्वारा खनन का विरोध किया तो इनको धमकी दी गई अब इनको परेशान करने के लिए जाति प्रमाण पत्र की जांच के लिए लेटर लिखवाए जा रहे ,

हमें IPS अंजना कृष्ण जैसी अधिकारियों की सख्त जरूरत है अगर आज हम ऐसे अधिकारियों के साथ नहीं खड़े हुए तो फिर कभी कोई अधिकारी नेताओं के सामने स्टैंड नहीं लेगा ।

Dear BCCI,At a time when our nation is facing almost a war-like situation after the Pahalgam attack, your decision to pl...
20/08/2025

Dear BCCI,

At a time when our nation is facing almost a war-like situation after the Pahalgam attack, your decision to play cricket with Pakistan is both painful and disturbing.

Pakistan’s hockey players refused to come to India for matches, yet we continue to compromise our own self-respect by agreeing to play with them. Have we forgotten that we lost our family members, our brave hearts, and that the same nation continues to threaten us with nuclear attacks?

Our Prime Minister Narendra Modi once said, “Khoon aur paani ek saath nahi beh sakte.” If blood and water cannot flow together, then how can cricket and terror coexist on the same ground?

This is not merely a question of sport—it is about national dignity and honoring the sacrifices of those who laid down their lives for us.

traitor cricketers.

With deep concern,
INDIAN

.

Don’t go to India.. Strictly..😍😍A traveler once shared a heartfelt warning with a touch of humor: “Don’t go to India—you...
20/08/2025

Don’t go to India.. Strictly..😍😍

A traveler once shared a heartfelt warning with a touch of humor: “Don’t go to India—you’ll end up tasting the most delicious food, experiencing the richest culture, meeting the kindest people, and worst of all, you’ll never want to leave!” ..

Her words perfectly capture the magic that India weaves around every visitor..

From dazzling festivals to irresistible dishes and warm smiles at every corner, India embraces you with open arms—making the goodbye the hardest part of the journey. ❤️🙏

"आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी भारतीय नागरिक होने का प्रमाण नहीं"◆ बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ...
13/08/2025

"आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी भारतीय नागरिक होने का प्रमाण नहीं"

◆ बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा

| | | |

दिल्ली की कातिल बीवी: शौहर नहीं कर पाया संतुष्ट तो बेरहमी से किया कत्ल, फोन ने खोला देवर से दिल्लगी का राजदिल्ली में आए ...
24/07/2025

दिल्ली की कातिल बीवी: शौहर नहीं कर पाया संतुष्ट तो बेरहमी से किया कत्ल, फोन ने खोला देवर से दिल्लगी का राज

दिल्ली में आए तो कुछ अजीब और खौफनाक वारदात होती रहती है। कई बार तो यहां होने वाली बारदात समाज पर भी सवालिया निशान लगा देती हैं। एक बार फिर से यहां से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।

दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने पति की चाकू से हत्या कर दी। बात हत्या तक ही नहीं रही। उसने पति को मारने के बाद उसकी मौत को खुदखुशी बताया। वारदात से जब पर्दा उठा तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया लेकिन इसके पीछे उसने पुलिस को जो कारण बताया वह सबको सोचने पर मजबूर कर रहा है।

मामला 20 जुलाई को बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके का है। शाम को इलाके के थाने में हॉस्पिटल से फोन आया था। कॉलर ने पुलिस को बताया कि एक महिला अपने पति के साथ आई है, उसके पति के शरीर पर चाकू के निशान हैं और पति की मौत हो चुकी है। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि महिला ने खुदकुशी की झूठी कहानी सुनाई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि यह हत्या का मामला है।

आरोपी महिला का कबूलनामा

जब पुलिस को पता चला की यह हत्या का मामला है तो उसने सख्ती से पूछताछ की। पहले तो आरोपी महिला फरजाना खान पुलिस को गुमराह करने के लिए खुदकुशी की झूठी कहानी रच डाली।

हालांकि, जब आरोपी महिला के मोबाइल की जांच की तो सारा सच सामने आ गया। महिला ने कबूल किया कि उसने अपने पति मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान की हत्या की क्योंकि वह शारीरिक रूप से उसे संतुष्ट नहीं कर पाता था।

जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में रहने वाली 29 साल की फरजाना खान ने इंटरनेट पर हत्या की पूरी प्लानिंग की थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि उसका पति के चचेरे भाई से अफेयर भी था। पुलिस ने हत्या के आरोप में फरजाना को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले की और गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस वारदात में उसकी मदद कौन किया। साथ ही इस मामले में कोई और एंगल तो नहीं है।

उल्हासनगर नगर - 3 का होटल टिलसन बना देह व्यापार का अड्डा!सेंट्रल पुलिस स्टेशन (मध्यवर्ती), ज़ोन 4, ठाणे जिले के अंतर्गत ...
09/02/2025

उल्हासनगर नगर - 3 का होटल टिलसन बना देह व्यापार का अड्डा!

सेंट्रल पुलिस स्टेशन (मध्यवर्ती), ज़ोन 4, ठाणे जिले के अंतर्गत खुलेआम हो रहा है देह व्यापार!

किशोर राघवेंसाव दलाल (झारखण्ड) व विक्रम मनवेल दलाल (उत्तराखंड) नामक व्यक्ति इस देह व्यापार के सरगनाह हैं।

देह व्यापार की यह गैंग पिछले कई वर्षों से बिना कानून के डर के सेंट्रल पुलिस स्टेशन (मध्यवर्ती) के अंतर्गत फल - फूल रही है।

अपनी लेखनी अख़बार के मुख्य संपादक व पत्रकार प्रवेश सिंह ने इस देह व्यापार का एक्स (ट्विटर) के माध्यम से सम्बंधित पुलिस व अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों को टैग करते हुए पर्दाफाश किया, लेकिन सम्बंधित पुलिस ने देह व्यापार को बंद कराने में कोई रूचि नहीं ली।

इस बात की ख़बर किशोर राघवेंसाव दलाल व विक्रम मनवेल दलाल को लगी, जिसके बाद पिछले एक महीने से किशोर राघवेंसाव दलाल व विक्रम मनवेल दलाल संपादक प्रवेश सिंह को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

किशोर राघवेंसाव दलाल व विक्रम मनवेल दलाल का कहना है कि सेंट्रल पुलिस स्टेशन (मध्यवर्ती), ज़ोन 4, में उनकी अच्छी पकड़ है, इसी लिए वह पिछले कई वर्षों से खुलेआम सेंट्रल पुलिस स्टेशन (मध्यवर्ती), ज़ोन 4, की नाक के नीचे देह व्यापार चला रहे हैं।

किशोर राघवेंसाव दलाल व विक्रम मनवेल दलाल का कहना है कि वह रिश्वत के रूप में सेंट्रल पुलिस स्टेशन (मध्यवर्ती), ज़ोन 4, को हर महीने मोटी रकम देते हैं।

संपादक प्रवेश सिंह की जान को किशोर राघवेंसाव दलाल व विक्रम मनवेल दलाल से जान का खतरा बना हुआ है,

किशोर राघवेंसाव दलाल व विक्रम मनवेल दलाल किसी भी समय संपादक की हत्या कर सकते हैं।

महाराष्ट्र में लगातार पत्रकारों पर जानलेवा हमले बड़ रहे हैं। हाल ही में राजापुर के पत्रकार शशिकांत वारिशे की हत्या कर दी गयी थी।

पत्रकार शशिकांत वारिश ने घटना की सुबह अंबरकर के खिलाफ स्थानीय मराठी अखबार में एक लेख लिखा था। इसके बाद शाम को मुंबई से लगभग 440 किलोमीटर दूर राजापुर में एक पेट्रोल पंप के पास एसयूवी कार से कुचल कर उनकी हत्या कर दी गयी थी।

नोट : - किशोर राघवेंसाव दलाल व विक्रम मनवेल दलाल इस समय टिलसन होटल में मौजूद हैं और देह व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है।

सेंट्रल पुलिस स्टेशन (मध्यवर्ती) के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व सम्बंधित अधिकारीयों से निवेदन है कि अवैध रूप से चलाये जा रहे इस देह व्यापार के अड्डे (टिलसन होटल) को तत्काल सील करें और देह व्यापार में फसी महिलाओं को मुक्त कराएं।

टिलसन होटल बिना किसी लाइसेंस के अवैध रूप से चलाया जा रहा है।

Thane Police CommissionerateCMOMaharashtraMaharashtra Police HeadquarterDevendra Fadnavis

घोर कलयुग, चचेरे भाई से नाजायस सम्बन्ध! शिल्पा पांडे चचेरे भाई अमित तिवारी के साथ लिव-इन में थी!दरिंदा किसी भी धर्म व जा...
27/01/2025

घोर कलयुग, चचेरे भाई से नाजायस सम्बन्ध!

शिल्पा पांडे चचेरे भाई अमित तिवारी के साथ लिव-इन में थी!

दरिंदा किसी भी धर्म व जाति का हो सकता है, इसलिए दरिंदो को धर्म, जाति व कपड़ो से पहचानना बंद करो?

दिल्ली : गाजीपुर में एक युवक ने अपनी चेचरी बहन की हत्या कर दी, इसके बाद उसकी बॉडी सूटकेस में रखकर जला दी।

इस मर्डर मामले में अमित तिवारी और उसके दोस्त अनुज को गिरफ्तार कर लिया गया है। DCP ने बताया कि मृतक लड़की 22 साल की शिल्पा पांडे चचेरे भाई अमित तिवारी के साथ 1 साल से लिव-इन रिलेशन में थी।

शिल्पा अमित पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। जबकि अमित शिल्पा से छुटकारा पाना चाह रहा था।

25 जनवरी को अमित का शिल्पा से झगड़ा हुआ और उसने शिल्पा का गला घोंट दिया।

इसके बाद उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया।

शव को सूटकेस में पैक किया और गाजीपुर में सुनसान जगह पर 26 जनवरी की सुबह करीब 1:45 बजे आग लगा दी।

| |

16/01/2025

भगवान का दर्जा पाने वाला डॉक्टर बना डकैत?

आप्रेशन के बहाने डॉक्टर ने महिला की किडनी चोरी कर ली (निकाल ली), 5 साल बाद पता चला तो डॉक्टर सहित 6 पर FIR

कहते हैं जब कोई बीमार हो या किसी पीड़ा से ग्रस्त हो तो पहले भगवान का नाम मुंह से निकलता है, फिर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को डॉक्टर में ही भगवान नजर आने लगाता है।

यहीं कारण है कि डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। लेकिन अब सोचिए जरा जब यहीं भगवान रूपी डॉक्टर मरीज के साथ धोखा कर देते तो कैसे मरीज फिर दोबारा डॉक्टर पर भरोसा कर पाएगा ?

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मरीज के साथ जो हुआ है उसे सुनकर हर कोई हैरान है।

पहले पूरा मामला पढ़े….

दरअसल, मेरठ के केएमसी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने ऑपरेशन के दौरान बुलंदशहर की रहने वाली महिला की एक किडनी चोरी कर ली। इस बात का पता तब चला जब पांच साल बाद जांच कराई। फिलहाल, मामले में बुलंदशहर की नरसैना थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केएमसी हॉस्पिटल के 6 डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि जब उन्होंने शिकायत की, तो आरोपियों ने मारपीट कर उनसे दस्तावेज छीन लिए।

2017 में कराया था इलाज

गौरतलब है कि 2017 में बुगरासी निवासी कविता बीमार पड़ने पर मेरठ के केएमसी अस्पताल में इलाज के लिए आई थी। बीमारी की जांच करने के बाद डॉ. सुनील गुप्ता ने ऑपरेशन की सलाह दी। जिसके बाद 20 मई 2017 को ऑपरेशन किया गया और 24 मई को उन्हें छुट्टी दे दी गई।

अस्पताल ने आश्वासन दिया कि उनके गुर्दे ठीक कर दिए गए हैं और वह स्वस्थ हो जाएंगी। लेकिन 5 साल बाद, 28 अक्टूबर 2022 को जब कविता ने दूसरे डॉक्टर से जांच कराई, तो पता चला कि उनकी बाईं किडनी पहले ही ऑपरेशन के दौरान निकाल ली गई है।

ये बात सुन पीड़िता के होश उड़ गए। जिसके बाद पीड़िता ने डॉ. सुनील गुप्ता और अन्य डॉक्टरों पर अवैध अंग तस्करी का आरोप लगाया है।

पीड़िता कविता ने क्या कुछ कहा ?

कविता का कहना है कि डॉ. सुनील गुप्ता ने साथी डॉक्टर्स और अस्पताल कर्मचारी से साठगांठ करके लगातार फर्जी डाक्टरी रिपोर्ट देते रहे, जिसकी रिपोर्टों में कविता के दोनों गुर्दे को दर्शाया जाता रहा, जब कि अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि कविता की बाईं किडनी गायब है। उसे ऑपरेशन करके निकाल लिया गया है। उसे किसी को बेच दिया गया है। एक अन्य प्राइवेट डॉक्टर के यहां अल्ट्रासाउंड कराया तो उसमें भी बाईं किडनी गायब निकली। हैरानी की बात तो ये है कि किडनी निकालने के बाद भी डॉ.सुनील गुप्ता दवा देता रहा। लेकिन दवा से तबीयत ठीक होने के बजाय उल्टे बिगड़ती रही।

कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

जिसके बाद अब कविता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उनकी याचिका पर ACJM-तृतीय बुलंदशहर के आदेश पर नरसैना थाने में डॉक्टर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच के आदेश दिए गए।

मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम का कहना है कि सर्जन डॉ. सुनील गुप्ता, उनकी पत्नी डॉ. प्रतिभा गुप्ता, डॉ. अजय एन वत्स (एमडी) रेडियोलोजी, निकिता जग्गी (एमडी), डॉ. सतीश कुमार अरोरा, एमबीबीएस (एमडी), हॉस्पिटल के कर्मचारी और डॉ. सीमा वाष्णेय, एमडी वाष्णेय क्लीनिक पैथोलोजी, मेरठ के खिलाफ मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 की धारा 18, आईपीसी की धारा 120 बी, 326, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मामले में जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Address

Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nationalism News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nationalism News:

Share

Category

INTERNATIONAL NEWS NETWORK BROADCASTING.

INNB is a Non Profit registered Organization which sheds light on News that is ignored by mainstream paid media and focuses on social injustice and promotes equality.