PDA KI AWAJ

PDA KI AWAJ न्यूज़ चैनल के फ़ेसबुक पेज पर स्वागत है। पीडीए समुदाय के सभी समस्याओं और मुद्दों को उठाना।

05/09/2025

"हमारी यूनिवर्सिटीज में एक ही विचारधारा के एकरंगी लोगों को बैठाकर पूरी संस्था खराब कर रहे हैं।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी

04/09/2025

*लखनऊ*

*लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच बवाल, गमले से किया हमला*

मालवीय हॉल सभागार में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद गाली-गलौज से होते हुए गमले फेंकने तक पहुंच गया। झड़प के दौरान एक छात्र के सिर पर गमला मारा गया।

03/09/2025

लखनऊ से बड़ी खबर

सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने आज राजभवन पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन रामस्वरूप कॉलेज के छात्रों के समर्थन में किया गया।

दरअसल, मान्यता खत्म होने के बावजूद रामस्वरूप यूनिवर्सिटी ने छात्रों को प्रवेश दे दिया था। इस मुद्दे पर जब छात्र आवाज़ उठा रहे थे, तब उन पर लाठीचार्ज किया गया था।

इसी घटना के विरोध में समाजवादी छात्र सभा ने सड़क पर उतरकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने छात्रों के हक में न्याय की मांग उठाई और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की।

03/09/2025

समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा की महिलाएँ, नेहा यादव के नेतृत्व में, बीजेपी विधायक केतकी सिंह को नल भेंट करने लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुँचीं। हालाँकि, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और इको गार्डन भेज दिया। महिलाओं को जबरन घसीटकर पुलिस की गाड़ियों में धकेल दिया गया

31/08/2025

"जो लोग हमें और आपको डरा रहे हैं, वह आजकल सबसे ज्यादा ट्रंप से डर रहे हैं। टैरिफ लगाकर हमारे तमाम कारोबारी के सामने संकट पैदा किया।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, बिहार
#

31/08/2025

"SIR करके ये वोट की चोरी और डकैती करना चाहते थे। आप कल को सब अधिकार छीन लेंगे, PDA परिवार के लोगों को सड़क पर ले आएंगे ये भारतीय जनता पार्टी के लोग।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, पटना

31/08/2025

वोटर अधिकार यात्रा, बिहार।

लोकतंत्र के सिपाही, साथ आए तीन भाई !बिहार से आई इस शानदार तस्वीर को क्या कैप्शन देंगें आप? PDA KI AWAJ Akhilesh Yadav Te...
31/08/2025

लोकतंत्र के सिपाही, साथ आए तीन भाई !
बिहार से आई इस शानदार तस्वीर को क्या कैप्शन देंगें आप?
PDA KI AWAJ Akhilesh Yadav Tejashwi Yadav Rahul Gandhi

29/08/2025

"मैं धन्यवाद देना चाहता हूं बिहार की जनता को कि वोटर अधिकार यात्रा को समर्थन दिया।भारतीय जनता पार्टी बिहार से बाहर होने जा रही है। सही मायने में यहां की जनता SIR करने वाली है चुनाव आयोग का।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, पटना

29/08/2025

पटना में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में लाठी चली। वजह है कि कांग्रेस राजद के मंच से PM मोदी को मां की गाली दी गई। नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर हल्ला बोला। दोनो तरफ से झंडे के डंडे, लाठी बन गए। इंटरनेट पर वायरल वीडियो

24/08/2025

*एक निजी कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने SIR को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया _*

*जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.*

*उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कह दिया कि SIR 2003 में भी हुआ है,*

*2061 में भी हुआ था और 2070 में भी हुआ था...*

लखनऊसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा गृह मंत्री भारत सरकार से, पूजा पाल विधायक द्वारा अखिलेश यादव ...
24/08/2025

लखनऊ

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा गृह मंत्री भारत सरकार से, पूजा पाल विधायक द्वारा अखिलेश यादव को लिखे गए पत्र की जाँच की मांग की गयी....

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PDA KI AWAJ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PDA KI AWAJ:

Share