
01/03/2024
एक तरफ मौसम की मार और दूसरी तरफ बढ़ता प्रदूषण (Pollution)। दोनों ही आपके लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं। इन समस्याओं से बचाने में एयर प्यूरीफायर (Air Purifiers) आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
पारस हॉस्पिटल गुरुग्राम के पल्मनोलॉजी प्रमुख तथा सीनियर कंसलटेंट डॉ अरुणेश कुमार के अनुसार एयर प्यूरीफायर के द्वारा आप अपने कमरे से धूल, मिट्टी और प्रदूषण को काफी हद तक कम करके हवा को काफी शुद्ध कर सकते है। इन्हें आप किसी भी कमरे में आसानी से रख सकते हैं। अगर आपके घर में कोई सीओपीडी (COPD) का मरीज मौजूद है तो हवा में पाए जाने वाले छोटे छोटे तत्त्व जैसे बैक्टीरिया, धूल आदि उनकी सेहत को और अधिक प्रभावित कर सकते हैं। हवा के इन तत्त्वों के कारण मरीज के फेफड़ों में सूजन, खांसी और साथ ही सांस भी फूल सकता है। यह आपके हृदय और ब्लड प्रेशर के लिए भी हानिकारक होता है और मरीज को स्ट्रोक आने का रिस्क भी बढ़ सकता है
एयर प्यूरीफायर किस तरह हवा शुद्ध करता है (How Do Air Purifiers Works)
अगर आप अच्छा एयर प्यूरीफायर खरीदते हैं तो इसमें मौजूद फिल्टर हवा से लगभग 99% प्रदूषण कणों को खत्म करने में लाभदायक होते हैं। प्रदूषण के कारण हमारे घर के वातावरण में भी कुछ बैक्टीरिया फफुंदीय धूल के कण पनपने लगते हैं। जो सांस लेते समय हमारे श्वसन मार्ग से शरीर में प्रवेश कर सांस से जुड़ी परेशानियों को उत्पन्न करने लगते हैं। जो सामान्य लोगों के लिए तो खतरनाक हैं ही, लेकिन अस्थमा मरीजों के लिए ज्यादा ही खतरनाक हैं। इसकी वजह से अस्थमा या दमा के रोगी को सांस लेने में तकलीफ होती है और कई बार तो अस्थमा रोगी को दौरा भी पड़
अपने एयर प्यूरीफायर को कहां रखें (Where You Can Keep Your Air Purifier)
एयर प्यूरीफायर केवल उसी कमरे की हवा को शुद्ध करते हैं जहां उन्हें रखा जाता है। इसलिए यदि आपके घर में कोई अस्थमा या दिल का मरीज है तो जिस भी कमरे वह है उसी जगह पर इन्हें रखना चाहिए। यह प्यूरीफायर काफी छोटे होते हैं और एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाए जा सकते हैं। अगर आप चाहें तो अलग अलग कमरों के लिए अलग अलग एयर प्यूरीफायर भी खरीद सकते हैं।
अपने लिए बेस्ट एयर प्यूरीफायर कैसे चुनें (How To Choose Best Air Purifier)
Contact me:-9755519490