29/07/2025
मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम में फंसे लोग न दें पुलिस प्रशासन को यातायात प्रबंधन का ज्ञान-व्यापार मंडल
--कहा, उपायुक्त ऊना ने बेहतरीन ट्रैफिक प्लान बनाकर दिया परिपक्कव एवं कुशल प्रशासनिक अधिकारी होने का प्रमाण
गगरेट,28 जुलाई (बृज):
मां चिंतपूर्णी के सावन नवरात्र मेले को लेकर प्रशासन द्वारा बनाए गए ट्रैफिक प्लान पर हो-हल्ला मचाने वाले लोगों को स्थानीय व्यापारियों ने आड़े हाथ लिया है। व्यापारियों ने कहा कि मां चिंतपूर्णी सबकी आराध्य है और मां का मेला महज नौ दिन है लेकिन इन नौ दिनों को लेकर ही कुछ लोग इतने विचलित हो गए कि उन्हें लग रहा है कि श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन को हवाई सेवा ही शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लग रहा है कि उनके घर के आगे एक वाहन भी न चले आैर बाकी क्षेत्र में बेशक अफरातफरी फैली रहे। उपायुक्त ऊना ने मेले के दौरान जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बेहतरीन ट्रैफिक प्लान बनाकर परिपक्वता एवं कुशल प्रशासनिक अधिकारी होने का जो परिचय दिया है उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है।
व्यापार मंडल गगरेट के प्रधान शुभम पुरी, उपप्रधान अरविंद चक्रवर्ती, राजीव कुमार, संजय शर्मा, अमित सूद, सागर चौहान, अशोक शर्मा, मुनीष पुरी, विपिन पराशर, गौरव शर्मा, बिट्टा शर्मा, ऋषभ भार्गव, उदय भानू, संदीप शर्मा, राधे शार्मा , चरणजीत, अभिनव शर्मा व विकास शर्मा ने कहा कि क्या अब जिन पर मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं वे पुलिस प्रशासन को यातायात सुव्यवस्थित करने का ज्ञान देंगे। इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि एेसे लोग कहीं पुलिस को यातायात व्यवस्था में उलझा कर अपने मंसूबे तो पूरे नहीं कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने शिवबाड़ी की स्टार नाइट का भी जमकर विरोध किया आैर लोगों को भ्रमित करने के बाद खुद पहली सफ में बैठ कर स्टार नाइट का आनंद लिया था। उन्होंने कहा कि बेशक होशियारपुर-गगरेट मार्ग पर कोई मेट्रो सिटी नहीं है लेकिन गगरेट से गुजरने वाला राष्ट्रीय मार्ग अमृतसर का कटरा जैमल सिंह भी नहीं है कि वहां से वाहन तो क्या पैदल भी लोग गुजर न पाएं। गगरेट में जाम सिर्फ अखबारों में ही लग रहा है जबकि सारी स्थिति सामान्य है। मुख्य चौक पर एक तरफ के वाहन पार करवाने के लिए अगर दूसरी तरफ ट्रैफिक रोका जाता है तो इसे जाम की संज्ञा दे दी जाती है।ग्राम पंचायत अम्बोटा के उपप्रधान रमन ठाकुर, वार्ड पंच राजिंदर कुमार व वार्ड पंच मंजीत सिंह ने कहा कि अगर गगरेट से ट्रैफिक गुजरने की कुछ दुकानदारों को इतनी तकलीफ है तो व्यापार मंडल प्रस्ताव डालकर बारह माह गगरेट का ट्रैफिक अम्बोटा से भेजने की वकालत करे। अम्बोटा में भव्य बस अड्डा बनाने के लिए भूमि भी उपलब्ध करवाई जाएगी और दौलतपुर से ऊना जाने वाला ट्रैफिक भी वाया कलोह बेली भेजने की वकालत की जाएगी ताकि व्यापारी परेशान न हों। उधर ए.एस.पी. संजीव भाटिया का कहना है कि पूरे मेला क्षेत्र में स्थितियां सामान्य है अभी तक कहीं भी जाम जैसी कोई स्थिति नहीं है।