Gagret TV

Gagret TV Jai mata di

धर्मशाला थाना रक्कड़ पुलिस ने मंगलवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 140 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्त...
30/07/2025

धर्मशाला थाना रक्कड़ पुलिस ने मंगलवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 140 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी संदीप पटियाल के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सुबह करीब 9 बजे कलोहा क्षेत्र में नाका लगाया था। इसी दौरान एक ऑल्टो कार को जांच के लिए रोका गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें सवार विजय कुमार (पुत्र इंदर चंद, निवासी गरली, उम्र 52 वर्ष) और मनीष कुमार (पुत्र वैली राम, निवासी रक्कड़, उम्र 33 वर्ष) के कब्जे से 140 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मादक द्रव्य एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम (ND&PS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी विजय कुमार की पत्नी शशि लता वर्तमान में गरली पंचायत की प्रधान हैं। इसके अलावा वह आशा वर्कर यूनियन हिमाचल प्रदेश की महामंत्री और अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को क्षेत्र में नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। स्थानीय लोग इस पर तीव्र प्रतिक्रिया दे रहे हैं और प्रशासन से नशे के खिलाफ कठोर कदमों की अपेक्षा कर रहे हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मेडिकल करवाने आए व्यक्ति को लिख दिए इतने टेस्ट की देखकर चकरा गयागगरेट,28 जुलाई (बृज):ड्राइविंग ...
29/07/2025

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मेडिकल करवाने आए व्यक्ति को लिख दिए इतने टेस्ट की देखकर चकरा गया

गगरेट,28 जुलाई (बृज):

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय मेडिकल की शर्त जरूरी है। जाहिर है कि मेडिकल में भी डाक्टर यही देखते हैं कि क्या ड्राइविंग लाइसेंस पाने वाले की आंखों की रोशनी सामान्य है, उसका कद सामान्य है, वह मानसिक तौर पर ठीक है, उसके शारीरिक अंग ठीक हैं, उसे मिरगी के दौरे तो नहीं पड़ते लेकिन सिविल अस्पताल गगरेट में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मेडिकल करवाने आए एक व्यक्ति को डाक्टर ने इतने टेस्ट लिख दिए कि उन्हें देखकर ही वह चकरा गया। उसे समझ ही नहीं आया कि वह ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मेडिकल करवाने आया है या फिर सेना में भर्ती होने जा रहा है।

सोमवार को उपमंडल अंब के स्थोथर गांव के सोम दत्त ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए मेडिकल करवाने सिविल अस्पताल गगरेट पहुंचे। यहां उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए मेडिकल करवाने को 2 सौ रुपए की फीस जमा करवा पर्ची कटवाई। जब वह डाक्टर के पास उस पर्ची को लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने उन्हें कंपलीट ब्लड काउंट (सी.बी.सी.), लिवर फंक्शनिंग टेस्ट (एल.एफ.टी.), रीनल फंक्शनिंग टेस्ट (आर.एफ.टी.), हृदय की जांच करने के लिए ईसीजी, टीबी का टेस्ट करवाने की सलाह दे डाली। इतने सारे टेस्ट देखकर सोम दत्त चकरा गए। सोम दत्त के अनुसार उनका स्वास्थ्य ठीक है आैर उन्हें कोई परेशानी नहीं लेकिन एक डी.एल. के लिए इतने सारे टेस्ट अगर लिख दिए जाएंगे तो डीएल बनवाने आया हुआ तो इतने टेस्ट सुनकर ही बीमार हो जाएगा। अब सवाल यह है कि आखिर डीएल के लिए इतने टेस्ट लिखने की सलाह भला डाक्टर को किसने दी। जाहिर है कि जो व्यक्ति डीएल बनवाने आएगा अगर उसे इतने टेस्ट बता दिए जाएंगे तो वह शायद ही डीएल बनवा पाए। उससे पहले तो उसे किसी बड़े स्वास्थ्य संस्थान में अपने स्वास्थ्य चैकअप के लिए जाना पड़ सकता है। शायद इतना मुश्किल तो ड्राइविंग टेस्ट नहीं जितने बड़े चक्कर में स्वास्थ्य विभाग डी.एल. बनवाने वालों को डाल रहा है। उधर खंड चिकित्सा अधिकारी डा. पंकज पराशर का कहना है कि वह अभी इस बावत आर्डर निकाल रहे हैं। डीएल के लिए जो जरूरी टेस्ट हैं वहीं करवाए जाएंगे।

मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम में फंसे लोग न दें पुलिस प्रशासन को यातायात प्रबंधन का ज्ञान-व्यापार मंडल--कहा, उपायुक्त ऊना ...
29/07/2025

मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम में फंसे लोग न दें पुलिस प्रशासन को यातायात प्रबंधन का ज्ञान-व्यापार मंडल
--कहा, उपायुक्त ऊना ने बेहतरीन ट्रैफिक प्लान बनाकर दिया परिपक्कव एवं कुशल प्रशासनिक अधिकारी होने का प्रमाण
गगरेट,28 जुलाई (बृज):
मां चिंतपूर्णी के सावन नवरात्र मेले को लेकर प्रशासन द्वारा बनाए गए ट्रैफिक प्लान पर हो-हल्ला मचाने वाले लोगों को स्थानीय व्यापारियों ने आड़े हाथ लिया है। व्यापारियों ने कहा कि मां चिंतपूर्णी सबकी आराध्य है और मां का मेला महज नौ दिन है लेकिन इन नौ दिनों को लेकर ही कुछ लोग इतने विचलित हो गए कि उन्हें लग रहा है कि श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन को हवाई सेवा ही शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लग रहा है कि उनके घर के आगे एक वाहन भी न चले आैर बाकी क्षेत्र में बेशक अफरातफरी फैली रहे। उपायुक्त ऊना ने मेले के दौरान जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बेहतरीन ट्रैफिक प्लान बनाकर परिपक्वता एवं कुशल प्रशासनिक अधिकारी होने का जो परिचय दिया है उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है।

व्यापार मंडल गगरेट के प्रधान शुभम पुरी, उपप्रधान अरविंद चक्रवर्ती, राजीव कुमार, संजय शर्मा, अमित सूद, सागर चौहान, अशोक शर्मा, मुनीष पुरी, विपिन पराशर, गौरव शर्मा, बिट्टा शर्मा, ऋषभ भार्गव, उदय भानू, संदीप शर्मा, राधे शार्मा , चरणजीत, अभिनव शर्मा व विकास शर्मा ने कहा कि क्या अब जिन पर मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं वे पुलिस प्रशासन को यातायात सुव्यवस्थित करने का ज्ञान देंगे। इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि एेसे लोग कहीं पुलिस को यातायात व्यवस्था में उलझा कर अपने मंसूबे तो पूरे नहीं कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने शिवबाड़ी की स्टार नाइट का भी जमकर विरोध किया आैर लोगों को भ्रमित करने के बाद खुद पहली सफ में बैठ कर स्टार नाइट का आनंद लिया था। उन्होंने कहा कि बेशक होशियारपुर-गगरेट मार्ग पर कोई मेट्रो सिटी नहीं है लेकिन गगरेट से गुजरने वाला राष्ट्रीय मार्ग अमृतसर का कटरा जैमल सिंह भी नहीं है कि वहां से वाहन तो क्या पैदल भी लोग गुजर न पाएं। गगरेट में जाम सिर्फ अखबारों में ही लग रहा है जबकि सारी स्थिति सामान्य है। मुख्य चौक पर एक तरफ के वाहन पार करवाने के लिए अगर दूसरी तरफ ट्रैफिक रोका जाता है तो इसे जाम की संज्ञा दे दी जाती है।ग्राम पंचायत अम्बोटा के उपप्रधान रमन ठाकुर, वार्ड पंच राजिंदर कुमार व वार्ड पंच मंजीत सिंह ने कहा कि अगर गगरेट से ट्रैफिक गुजरने की कुछ दुकानदारों को इतनी तकलीफ है तो व्यापार मंडल प्रस्ताव डालकर बारह माह गगरेट का ट्रैफिक अम्बोटा से भेजने की वकालत करे। अम्बोटा में भव्य बस अड्डा बनाने के लिए भूमि भी उपलब्ध करवाई जाएगी और दौलतपुर से ऊना जाने वाला ट्रैफिक भी वाया कलोह बेली भेजने की वकालत की जाएगी ताकि व्यापारी परेशान न हों। उधर ए.एस.पी. संजीव भाटिया का कहना है कि पूरे मेला क्षेत्र में स्थितियां सामान्य है अभी तक कहीं भी जाम जैसी कोई स्थिति नहीं है।

28/07/2025
27/07/2025

कटिंग करने आए वक्त पर अज्ञात लोगों ने गोलियों से किया हमला

घटना में अरनियाला निवासी राकेश कुमार गग्गी की मौत

मां चिंतपूर्णी के सावन नवरात्र मेले में वीकएंड पर वाहनों का दवाब बढ़ने पर मुबारकुपर से लागू होगी वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था-...
27/07/2025

मां चिंतपूर्णी के सावन नवरात्र मेले में वीकएंड पर वाहनों का दवाब बढ़ने पर मुबारकुपर से लागू होगी वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था

--व्यवस्था लागू होने पर मां चिंतपूर्णी से वापिस लौट रहे वाहनों को झलेड़ा-ईसपुर से रास्ते भेजा जाएगा होशियारपुर

--स्थानीय वाहनों पर लागू नहीं होगी यह व्यवस्था

--उपायुक्त ने नई व्यवस्था को लेकर जारी की अधिसूचना
गगरेट, 26 जुलाई (बृज):mm
मां चिंतपूर्णी के सावन नवरात्र मेलों के दौरान वीकएंड पर वाहनों का दवाब बढ़ने पर मुबारकपुर से ही ट्रैफिक व्यवस्था के लिए वन-वे सिस्टम लागू होगा। होशियारपुर की आेर से आने वाले वाहन वाया गगरेट होकर मां चिंतपूर्णी के दरबार की आेर जा सकेंगे जबकि मां के दरबार से वापिस आने वाले वाहनों को मुबारकपुर से वाया अंब-झलेड़ा-ईसपुर होकर होशियारपुर के लिए भेजा जाएगा। हालांकि यह व्यवस्था स्थानीय वाहनों पर लागू नहीं होगी। उपायुक्त जतिन लाल ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है।

मां चिंतपूर्णी के सावन नवरात्र मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वन-वे सिस्टम पहले भी लागू किया जाता रहा है। पहले भी वाहनों का दवाब बढ़ जाने पर मुबारकपुर से ही ट्रैफिक डायवर्ट की जाती रही है। यह समस्या वीकएंड पर कई बार ज्यादा गंभीर हो जाती है। जाहिर है कि होशियारपुर-मुबारकपुर मार्ग पर काफी संख्या में लंगर लगने से यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जाम लगने की स्थिति में कई बार होशियारपुर से गगरेट तक पहुंचने में कई घंटे लग जाते हैं। पंजाब केसरी ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था आैर प्रशासनिक अमले ने भी पंजाब केसरी की सलाह को माना आैर अब वीकएंड में पीक आवर्स में अगर वाहनों का दवाब होशियारपुर-मुबारकपुर मार्ग पर बढ़ता है तो मुबारकपुर से ही वन-वे व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी। वन-वे व्यवस्था के तहत मां चिंतपूर्णी के दरबार जाने वाले होशियारपुर की आेर से आने वाले वाहन तो वाया गगरेट आ सकेंगे लेकिन मां के दरबार से माथा टेककर वापिस होशियारपुर की आेर जाने वाले श्रद्धालु वाहनों को झलेड़ा-ईसपुर के रास्ते होशियारपुर जाना होगा। बेशक वापिस जा रहे श्रद्धालुआें को यह मार्ग वापसी के लिए थोड़ा लंबा होगा लेकिन बेवजह के जाम में फंसने से निजात मिलने के साथ टाइम भी बच सकेगा। यह व्यवस्था शनिवार व रविवार को वाहनों का दवाब बढ़ने पर सायं पांच बजे के बाद प्रभावी मानी जाएगी। इसके लिए बकायदा उपायुक्त जतिन लाल ने अधिसूचना जारी की है आैर जिला पुलिस कप्तान को भी नई व्यवस्था से अवगत करवाया गया है ताकि वाहनों का दवाब बढ़ने पर इस व्यवस्था को लागू करवाया जा सके।

अबोध बालक मारने से पहले सच बोलकर गया। असला बारूद और जंग इंसानियत की दुश्मन हैं, इनको बढ़ावा देने वाले लोग इंसान नहीं राक...
26/07/2025

अबोध बालक मारने से पहले सच बोलकर गया। असला बारूद और जंग इंसानियत की दुश्मन हैं, इनको बढ़ावा देने वाले लोग इंसान नहीं राक्षस हैं।

मां चिंतपूर्णी मेले में वाहनों का दवाब बढ़ने पर मुबारकपुर से ही ट्रैफिक डायवर्ट करना होगी समझदारीधार्मिक पर्यटन क्षेत्र ...
26/07/2025

मां चिंतपूर्णी मेले में वाहनों का दवाब बढ़ने पर मुबारकपुर से ही ट्रैफिक डायवर्ट करना होगी समझदारी

धार्मिक पर्यटन क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की रीढ़, बेवजह ट्रैफिक डायवर्ट करने से स्थानीय दुकानदारों के व्यापार पर पड़ेगा असर
गगरेट, 25 जुलाई (बृज):

मां चिंतपूर्णी के सावन नवरात्र मेले के दौरान वाहनों का दवाब बढ़ने पर मेला प्रशासन को अभी से ट्रैफिक रूट पर विस्तृत एक्सरसाइज कर लेने की जरूरत है। होशियारपुर-भरवाईं सड़क मार्ग पर वाहनों का दवाब बढ़ जाने की सूरत में मेला प्रशासन को उसी प्लान पर काम करना होगा जिस प्लान पर मेला प्रशासन कुछ साल पहले तक करता आया है। यानी वाहनों का दवाब बढ़ने पर मेला प्रशासन को मुबारकपुर से ही वन-वे सिस्टम अपनाना होगा। होशियारपुर की आेर से आने वाले वाहन तो वाया गगरेट ही आगे बढ़ें लेकिन मां चिंतपूर्णी से वापिस आने वाले वाहनों को मुबारकपुर से ही डायवर्ट कर वाया वनखंडी भेजना ही ज्यादा समझदारी होगी। इससे यातायात भी सुचारू रहेगा आैर श्रद्धालुआें को भी बेतहाशा भीड़ हो जाने की सूरत से निजात मिलेगी।

हालांकि कुछ अति उत्साहित लोगों को सदैव मेला प्रशासन का ट्रैफिक प्लान खटकता ही आया है आैर हर बार होशियारपुर से आने वाले वाहनों को वाया अंबोटा मुबारकपुर की आेर भेजने की वकालत की जाती है जबकि शिवबाड़ी के समीप जाकर फिर से वाहन एक ही सड़क पर चलते हैं लेकिन शायद उन्हें गगरेट से आगे के लोगों की परेशानी से कुछ लेना देना नहीं है। बेशक आशादेवी-अंबोटा-शिवबाड़ी मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग न होकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत आता है लेकिन इसे बाईपास की संज्ञा दी जाती है। अब एनएच का एक हिस्सा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से होकर कैसे बाईपास हो गया यह समझ से परे है। यही नहीं बल्कि यह मार्ग सुनसान जंगल से होकर गुजरता है आैर न इस पर पानी व बिजली का कोई प्रबंध है आैर न ही मोबाइल सिग्नल इस मार्ग पर है। जंगली जानवरों के खतरे से घिरे इस मार्ग पर कोई अनहोनी घटना हो जाने पर कोई अपनी सहायता के लिए किसी को बुला तक नहीं सकता। यही नहीं बल्कि इस सड़क मार्ग पर एक बरसाती काजवे है। जंगल में भारी बरसात होने पर इस काजवे पर बेतहाशा पानी आ जाता है आैर अगर कोई श्रद्धालु वाहन इसमें बहा तो जेजों में तेज बहाव में बही गाड़ी में जिस प्रकार सात लोग मारे गए एेसे मामले की पुनरावृति भी यहां हो सकती है। इसी सड़क मार्ग पर तीन स्कूल पड़ते हैं। स्कूली बच्चे इसी मार्ग से स्कूल तक घरों से आते-जाते हैं। इस मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट करने का सीधी-सीधा मतलब बच्चों की सुरक्षा को ताक पर रखना होगा। डीएवी चौक पहले ही एेसा ब्लैक स्पाट है जहां अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। ट्रैफिर डायवर्ट करने से यहां स्थिति बद से बदतर हो सकती है। यही नहीं अगर वाहनों का दवाब बढ़ने पर मुबारकपुर से ही वन-वे सिस्टम लागू किया जाए तो इससे हर किसी को राहत मिल सकती है लेकिन ट्रैफिक भी उसी स्थिति में डायवर्ट हो जब वाहनों का दवाब बढ़ जाए। अन्यथा धार्मिक पर्यटन ही इस क्षेत्र की रीढ़ भी है। कई पेट्रोल पंप, पंक्चर वाले व अन्य दुकानदार श्रद्धालुआें के सिर पर ही रोजी रोटी कमाते हैं। अगर गगरेट कस्बे से ही वाहन नहीं गुजरेंगे तो कई दुकानदारों की रोजी-रोटी पर इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा। बेशक दस दिन तक कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है लेकिन बाहर से आने वाले श्रद्धालुआें का इसलिए भी स्थानीय जनता को आदर करना चाहिए कि ये इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गति देते हैं वरना करोना काल में क्या हाल हुआ उससे तो हर कोई वाकिफ ही है। उधर डी.सी.जतिन लाल का कहना है कि सारी स्थितियों का आकलन कर ही ट्रैफिक डायवर्ट करने बारे निर्णय लिया जाएगा। अगर सब कुछ ठीक चल रहा है तो बेवजह व्यवस्था नहीं बिगाड़ी जाएगी।

फूड लाइसेंस बनवाने के लिए अब करवाना होगा टीबी व हेपेटाइटस बी परीक्षणगगरेट, 25 जुलाई (बृज):खाद्य पदार्थ बनाकर लोगों को स्...
26/07/2025

फूड लाइसेंस बनवाने के लिए अब करवाना होगा टीबी व हेपेटाइटस बी परीक्षण

गगरेट, 25 जुलाई (बृज):
खाद्य पदार्थ बनाकर लोगों को स्वाद के चटखारे लगाने पर मजबूर करने वालों को भी अब गहन स्वास्थ्य परीक्षण से गुजरना होगा। खाद्य पदार्थों की रेहड़ियां या दुकानें चलाने वालों को अब फूड लाइसेंस तभी मिलेगा जब वे अस्पताल में टीवी परीक्षण व हेपेटाइटिस बी का परीक्षण करवाएंगे। लोगों की सेहत के साथ कोई खिलवाड़ न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने यह गंभीर निर्णय लिया है।

अक्सर लोग गली बाजारों में बिकने वाले खाद्य पदार्थों के इतने शौकीन होते हैं कि जहां भी मनपसंद रेहड़ी देखी वहीं स्वाद के चटखारे लेने के लिए रुक जाते हैं। हालांकि स्वाद के शौकीनों को यह तक पता नहीं होता कि जहां वे अपने मनपसंद व्यंजन खा रहे हैं उनका खुद का स्वास्थ्य कैसा है। कहीं स्वाद परोसने वाले किसी एेसे रोग के शिकार तो नहीं है जिनसे संक्रमण उन तक फैल सके। यही वजह है कि कई संक्रामक रोग तेजी से फैल रहे हैं। बेशक खाद्य पदार्थ बेचने के लिए फूड लाइसेंस लेना अनिवार्य है लेकिन इसके लिए पहले अस्पताल में साधारण टेस्ट ही करवाए जाते थे लेकिन लोगों की सेहत की फिक्र करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने खाद्य पदार्थ बेचने वालों के लिए टीबी परीक्षण के साथ हेपेटाइटस बी परीक्षण करवाना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ अन्य टेस्ट तो करवाने ही होंगे। तभी खाद्य पदार्थ बेचने वाले फूड लाइसेंस पाने के हकदार होंगे। जाहिर है कि स्वास्थ्य विभाग का यह निर्णय स्वागत योग्य है। इससे उन लोगों के स्वास्थ्य की भी देखभाल हो सकेगी जो गंभीर संक्रमण से ग्रस्त हैं तो आम जनता की सेहत की भी हिफाजत हो सकेगी। सिविल अस्पताल गगरेट के एम.आे.इंचार्ज डा. शिवा लखनपाल ने बताया कि फूड लाइसेंस हासिल करने के लिए अब टीबी परीक्षण व हेपेटाइटस बी परीक्षण करवाना अनिवार्य होगा। तभी खाद्य पदार्थ बेचने वालों को फूड लाइसेंस मिल सकेगा।

25/07/2025

दुखद
चिंतपूर्णी से वरिष्ठ पत्रकार श्री सुनील शर्मा के 38 वर्षीय बेटे अभिषेक पीजीआई में दुखद निधन

श्री शक्ति संस्था ऊना द्वारा अम्ब के अंदौरा क्षेत्र में हिमाचली सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया। इस कार्यक्रम में पारंपरिक ह...
21/07/2025

श्री शक्ति संस्था ऊना द्वारा अम्ब के अंदौरा क्षेत्र में हिमाचली सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया। इस कार्यक्रम में पारंपरिक हिमाचली नृत्य,नाटी,संगीत और वेशभूषा का प्रदर्शन किया गया।
जिसमें सीता- बिलासपुरी,बबिता- शिमला, अनीता मिन्हास कूल्लू रितु बाला- सोलन, दीपू शर्मा- ऊना, अविनाक्षी-हमीरपुर,
अनीता नीतू-मंडी, पूजा शर्मा-किन्नौर, सुषमा भारद्वाज- सिरमौरी,रजनी ठाकुर-बिलासपुरी,रितु सिंह-कांगड़ी,दुर्गा-स्पीति
ने हिमाचल की विविध सांस्कृतिक आस्था को सुंदरता से पेश किया।महिलाओं ने अपने पहने गए जिले के परिधान के अनुसार ही उस जिले की बोली में अपना अपना परिचय दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य हिमाचली संस्कृति को बढ़ावा देना और लोगों को अपनी जड़ों से जोड़े रखना है। कार्यक्रम में हिमाचल के कोने कोने की अपनी अपनी मान्यताओं, रीतियों कुरीतियों के विषयों पर चर्चा की गयी।संस्था की अध्यक्ष रेखा जम्वाल ने हमीरपुर के सुप्रसिद्ध पहाड़ी कवि श्री भगत राम मुसाफिर को याद करते हुए उनकी कविताओं "इक बनी ठंणी के गोरी चली" तथा "अपणी बोली अपणी भाषा" के कुछ अंश बोले।
सभी महिलाओं को किन्नर समाज की समाज सेवी ज़ीनत महंत द्वारा उपहार दिए गए।
इस मौका पर श्री शक्ति संस्था की अध्यक्ष रेखा जम्वाल, उपाध्यक्ष रितु सिंह,ठाकुर रजनी, सुषमा भारद्वाज उपस्तिथ रहे।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gagret TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share