Navpravah

Navpravah Navpravah.com is an unbiased news portal which raises the voice of a common man. It is an unbiased news portal which raises the voice of a common man.

Navpravah.com is an online news portal of India launched in June 2015 as a leading news portal which brings all types of news, features and current affairs to you on a single click. Navpravah has been started as a unique concept as it not only publishes the worldwide news but also the root analysis of various day to day rural and urban issues and activities.

  | महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार होंगे
17/08/2025

| महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार होंगे

17/08/2025

यूट्यूबर और एक्टर एल्विश यादव के घर पर गुरुग्राम के सेक्टर 57 में तड़के करीब 5:30 से 6 बजे के बीच जोरदार फायरिंग हुई. घर के पास बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए.

Yadav

दिल्ली-NCR के सारे आवारा कुत्ते पकड़कर शेल्टर होम में डाले जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश। एक्सप्लेनर के माध्यम से ज...
15/08/2025

दिल्ली-NCR के सारे आवारा कुत्ते पकड़कर शेल्टर होम में डाले जाएंगे, सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश। एक्सप्लेनर के माध्यम से जानिए पूरा मामला।

14/08/2025

“अतीक अहमद जैसे अपराधियों को मिट्टी मिलाया”

◆ यूपी विधानसभा में सपा विधायक पूजा पाल ने CM योगी की जमकर तारीफ करते हुए कहा

"भारतीय नागरिक बनने से पहले सोनिया गांधी का नाम वोटर लिस्ट में था", बीजेपी का बड़ा आरोपभारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्...
13/08/2025

"भारतीय नागरिक बनने से पहले सोनिया गांधी का नाम वोटर लिस्ट में था", बीजेपी का बड़ा आरोप

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनका नाम उनके भारतीय नागरिक बनने से तीन साल पहले मतदाता सूची में शामिल था.बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इटली में जन्मीं सोनिया गांधी का नाम 1980 में वोटर लिस्ट में जुड़ गया था, जबकि वह 1983 में भारतीय नागरिक बनी थीं.

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने X पर 1980 की एक वोटर लिस्ट की कॉपी शेयर की, जिसमें नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के सफदरजंग रोड स्थित पोलिंग स्टेशन नंबर 145 की वोटर लिस्ट में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, संजय गांधी, सोनिया गांधी और मेनका गांधी का नाम दर्ज था, अमित मालवीय का आरोप है कि उस समय सोनिया गांधी इटली की नागरिक थीं और यह कानून का उल्लंघन है.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधतेहुए कहा, 'देश भर में हो रही वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष के करीब 300 सा...
11/08/2025

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते
हुए कहा, 'देश भर में हो रही वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष के करीब 300 सांसद चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने जा रहे थे, लेकिन सभी को हिरासत में ले लिया गया. नरेंद्र मोदी जी की कायर सरकार जनता और विपक्ष की आवाज सुनने की जगह, उसे कुचल देना चाहती है. हम न डरेंगे, न पीछे हटेंगे. जनता के अधिकारों पर हर हमले का डटकर मुकाबला करेंगे'



गया में दरोगा अनुज कुमार कश्यप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ,वह एसएसपी कोठी से महज 300 मीटर की दूरी पर ही किराए के एक ...
08/08/2025

गया में दरोगा अनुज कुमार कश्यप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ,वह एसएसपी कोठी से महज 300 मीटर की दूरी पर ही किराए के एक मकान में रहते थे।शुक्रवार सुबह कमरे में ही फंदे से लटकती हुई उनकी लाश बरामद हुई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मौके पर पुलिस आला अधिकारी और रामपुर थाना की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर भेज दिया। अनुज मूल रुप से सहरसा जिले के बनगांव के रहने वाले हैं.
वह 2019 बैच के दरोगा थे और 2022-23 में गया जिले में पोस्टिंग मिली थी. साथियों के मुताबिक वे बेहद मिलनसार और लोकप्रिय थे. दो साल पहले शादी हुई थी, पत्नी वर्तमान में दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं और गर्भवती हैं.
फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों का इंतजार कर रहे हैं।

***de #ʙᴀɴɢᴀᴏɴ

बिहार के खगड़िया में फिर उजागर हुआ भ्रष्टाचार का काला दंश.. लोग मुश्किल परिस्थितियों में अपनी समस्याओं का हल ढूंढने जाते...
06/08/2025

बिहार के खगड़िया में फिर उजागर हुआ भ्रष्टाचार का काला दंश.. लोग मुश्किल परिस्थितियों में अपनी समस्याओं का हल ढूंढने जाते हैं सरकारी दफ्तरों में लेकिन जनता की समस्याओं को कम करने के बजाय उन्होंने अपनी फन के उगलते जहर से और बढ़ा देते हैं यह भ्रष्ट कर्मचारी और अधिकारी उन्हें लगता हैं कि रिश्वत लेना मेरा अधिकार हैं जनता की समस्या जाएं भाड़ में। निगरानी की टीम ने अब तक के 6 महीनों में कुल 65 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों को दबोचा हैं आगे गिनती और बढ़ेगी अब सवाल यह हैं कि क्या बिहार की बर्बादी के लिए केवल यहां के धूर्त और भ्रष्ट नेता ही जिम्मेदार हैं या जिम्मेदारी यहां के नागरिकों की भी हैं क्योंकि इनके बीच से ही तो चुन कर नेता भी निकलते हैं और कठिन परीक्षा पास करके कोई अधिकारी या कर्मचारी भी बनता हैं।

सवाल टेढ़ा हैं लेकिन सोचिएगा.. कमेंट में अपनी राय भी दीजियेगा..

खगड़िया नगर थाने की महिला एसआई सीमा कुमारी और चौकीदार वीरू पासवान को 20 हजार की घूस लेते निगरानी विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा है
बेगूसराय निवासी अनिल कुमार शाह की पत्नी ने नगर थाना खगड़िया में एक मामला दर्ज कराया था. इस मामले को लेकर अनुसंधान कर रही एसआई सीमा कुमारी ने चार्जशीट और जांच के नाम पर 20,000 रुपये की मांग की थी. पीड़िता ने जब यह बात अपने पति अनिल शाह को बताई तो उन्होंने तुरंत निगरानी विभाग से संपर्क किया. पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत में यह भी स्पष्ट किया गया कि केवल एसआई ही नहीं बल्कि थाने के चौकीदार वीरू पासवान की भी इस पूरे प्रकरण में सक्रिय भूमिका थी. वह पीड़िता और एसआई के बीच मध्यस्थता कर रहा था और पैसे के लेन-देन में शामिल था. निगरानी टीम ने दोनों को ऐसे समय गिरफ्तार किया जब वे रिश्वत की राशि स्वीकार कर रहे थे. टीम ने मौके से 20,000 रुपये बरामद किए जो रिश्वत के तौर पर लिए जा रहे थे.



दिशोम गुरु शिबू सोरेन नहीं रहे, 81 साल की उम्र में हुआ निधन, झारखंड में शोक की लहर।
04/08/2025

दिशोम गुरु शिबू सोरेन नहीं रहे, 81 साल की उम्र में हुआ निधन, झारखंड में शोक की लहर।

कर्णाटक : पूर्व सांसद प्रज़्ज़्वल रेवन्ना को रेप मामले में उम्र क़ैद की सज़ा।
02/08/2025

कर्णाटक : पूर्व सांसद प्रज़्ज़्वल रेवन्ना को रेप मामले में उम्र क़ैद की सज़ा।

01/08/2025

भारत निर्वाचन आयोग ने भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की।

नामांकन की अंतिम तिथि - 21 अगस्त, 2025
मतदान की तिथि (यदि आवश्यक हो) - 9 सितंबर, 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर भारी टैरिफ लगाए जाने का असर शेयर बाजार पर भी दिखने लगा है. आज शुक्र...
31/07/2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर भारी टैरिफ लगाए जाने का असर शेयर बाजार पर भी दिखने लगा है. आज शुक्रवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 800 अंक गिर गया.

Trump

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Navpravah posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Navpravah:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share