
03/07/2025
अनिल अंबानी ने 31580 करोड़ का बैंक फ्राड किया है। स्टेट बैंक ने कहा है कि कई बैंकों से लोन लेकर उसका इस्तेमाल ग़लत कामों में किया। अनिल अंबानी के वकील इसे सही नहीं मानते हैं। लेकिन स्टेट बैंक आफ इंडिया अनिल अंबानी का नाम भारतीय रिज़र्व बैंक को रिपोर्ट करने जा रहा है। एक उद्योगपति 31580 करोड़ का फ्रॉड करता है और आपको मीडिया में हमेशा मस्त दिखाई देता है। अनिल अंबानी की तस्वीरों को देख कर लगता है कि जनाब ऐश कर रहे हैं। इनकी अपनी लाइफ ठीक चल रही है। ED भी इन्हें बुलाकर घंटों पूछ नहीं रही है। न अभी तक जेल गए हैं। दूसरा कोई होता तो छापा ही बीस दिन चलता। लेकिन अनिल अंबानी के घर के बाहर कितना मीडिया आपको दिखेगा? इस पर कितने लोग बहस करेंगे कि इतने पैसे से भारत की सभी IIT की फीस माफ हो सकती थी, सैंकड़ों कालेजों का बजट निकल आता लेकिन जनता होश में ही नहीं है।