न्यूज उत्तराखंड लाइव

न्यूज उत्तराखंड लाइव Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from न्यूज उत्तराखंड लाइव, Dehradun, Dehradun .
(1)

अपने आस पास की किसी भी घटना व किसी भी आम जनसमस्या की जानकारी देने के लिए कृपया हमारे चैनल से संपर्क करें।

संपर्क सूत्र - 9389716766 ,9136755200
कृपया अपने चैनल न्यूज़ उत्तराखंड live को like, follow और share जरूर करें।

18/09/2025

नरेंद्रनगर डौर की कहानी आखिर कौन है जिसको बोले ग्रामीण, 2011 की आपदा आज तक नहीं भूल पाए ग्रामीण , कहाँ हो मंत्री महोदय जी

17/09/2025

देहरादून की आसन नदी में आए पानी के सैलाव में 14 मजदूर बह गए थे.जिनमें 8 के शव बरामद कर लिए गए है,जबकि 4 मजदूर अभी भी लापता है,जबकि 2 मजदूरों को बचा लिया गया था.

16/09/2025

टिहरी आसमानी आफत ने ढाया कहर ।

10/09/2025

बिश्वानाथ बस ऋषिकेश रोड खाड़ी के पास सड़क पर पलटने से चालक सहित दो की मृत्यु 12 घायल ।
🔷 घटना की सूचना मिलते ही िहरी_श्री_आयुष #अग्रवाल महोदय घटना स्थल की ओर रवाना हुए। एवं राहत बचाव में लगी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
🔷 महोदय के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और थाना प्रभारी चंबा श्री दिलबर नेगी को घायलों की हर संभव मदद के लिए निर्देश दिए गए ।
चंबा पुलिस SDRF ने जनता के साथ मिलकर रेस्क्यू घायलों को पहुंचाया अस्पताल ।
अवगत कराना है कि आज दिनाँक. 10.09.2025 को सुबह करीब. 10.10 बजे घुत्तू घनसाली से हरिद्वार जा वाली बिश्वानाथ बस जिसमें करीब से 22 लोग सवार थे ।
जो चंबा से करीब 12 किमी आगे खाड़ी से पहले तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बेरियर से टकराकर सड़क पर पलट गई ।
*जिसमें सभी सवारी बस के अंदर दब गई जिनको पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर तुरंत बस से निकाल कर घायलों को अस्पताल भिजवाया एवं मौके पर दो लोगों की मृत्यु हो गई ।*
घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया एवं घटना के कारणों को जांच के आदेश दिए

#एक्सीडेंट #रेस्क्यू

06/09/2025

उत्तरकाशी के नौगांव में फटा बादल

05/09/2025

दोस्तो सोशल मीडिया पर आज कल एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें देहरादून के प्रसिद्ध चार सिद्ध में से एक सिद्ध जो आम वाला में स्थित है जिसे श्री माडू सिद्ध के नाम से जाना जाता है ।आप सभी ने श्री माडू सिद्ध बाबा जी के दर्शन भी जरूर किए होंगे । वहां की प्राचीन कथा भी सुनी होगी । लेकिन आज उन सभी कथाओं को गलत साबित कर एक मनगढ़ंत कहानी को पेश किया जा रहा । जिसे आप सुनकर खुद ही हैरान हो जाएंगे । मंदिर में नेपाली मूल के युवक को रखा गया है जिन्हें मंदिर की उन पौराणिक कथा का ज्ञान ही नहीं है। ।उन्होंने मंदिर के बारे में क्या कहा वो सब सुनने से पहले सिर्फ एक प्रश्न यहां खड़ा होता है कि आने वाली पीढ़ियों का ये भ्रामक जानकारी मिलती है तो हम सभी कैसे अपनी संस्कृति के बारे में जान पाएंगे । क्यों मंदिरों में इस तरह के अज्ञानी लोगों को मंदिर में बिठाया जाता है जिन्हें मंदिर की पौराणिक कथाओं का ज्ञान ही न हो । कई नए दर्शनार्थी श्री माडू सिद्ध बाबा जी के दर्शन को आते है । क्या उन्हें इस तरह की भ्रामक ओर गलत जानकारी देना उचित है

04/09/2025

केदारनाथ धाम में ग्लेशियर लगातार टूट रहा है ।

02/09/2025

खतरे में खेल कर युवक ने बचाई जान ।
ये वीडियो आपको थोड़ा विचलित कर सकता है पर । ऐसे मौके पर एक युवक ने अपनी जान में खेल कल दूसरे की जान बचाई

आप सभी से निवेदन ही की बारिश का सीजन है कृपया जल्द बाजी न करे

02/09/2025

लगातार हो रही बारिश के चलते भू-धंसाव होने के कारण सोनप्रयाग स्थित शटल पार्किंग धंसने के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है।

सोनप्रयाग पुलिस द्वारा इस क्षेत्र से वाहनों व लोगों को हटवा दिया गया है तथा किसी को भी इस ओर न जाने की हिदायत दी जा रही है।


02/09/2025

जल्द बाजी न करे नहीं तो आपको इस तरह भुगतना पड़ सकता है
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते भूस्खलन का खतरा बढ़ रहा है । अगर जरूरी हो तभी यात्रा करे ।

केदारनाथ धाम जाने वाले मार्ग कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के बीच मुनकटिया स्लाइडिंग जोन क्षेत...
01/09/2025

केदारनाथ धाम जाने वाले मार्ग कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के बीच मुनकटिया स्लाइडिंग जोन क्षेत्रान्तर्गत हुई दुःखद घटना, ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने से मैक्स बोलेरो वाहन आया चपेट में।

आज प्रातःकाल मैक्स बोलेरो वाहन संख्या यूके 11 टीए 1100 जो कि सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड के लिए 11 सवारियां लेकर चला था, तकरीबन सवा सात बजे के आसपास मुनकटिया लैंडस्लाइड जोन के कोने पर ऊपर से एक बड़ा पत्थर आने से यह वाहन इसकी चपेट में आ गया। जिस कारण वाहन में सवार 2 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 3 व्यक्ति घायल हो गये। जिनको कि रेस्क्यू टीमों व स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल सोनप्रयाग अस्पताल लाया गया है। गम्भीर घायलों को हायर सेन्टर के लिए रैफर किया गया है।

31/08/2025

टिहरी ऋषिकेश मार्ग पर बेमुंडा के पास स्कूटी सवार एक युवक की मौत और युवती घायल

पहाड़ी से बोल्डर गिरने से हुई दुर्घटना

Address

Dehradun
Dehradun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when न्यूज उत्तराखंड लाइव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share