11/01/2025
46 साल पहले 1978 में भड़के सांप्रदायिक दंगे संभल और आसपास के इलाकों के लिए एक गहरा घाव छोड़ गए। समय भले ही आगे बढ़ गया हो, लेकिन उस भयावह त्रासदी की यादें आज भी पीड़ित परिवारों के दिलों में ताजा हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दंगों की फाइल दोबारा खोलने और जांच की बात ने इन परिवारों के दिलों में एक बार फिर से न्याय की उम्मीद जगा दी है।