24/08/2024
Hisar News:
*परंपरागत योगासन के सीनियर बी लड़कियों के वर्ग में पूजा यादव रही प्रथम विजेता*
हिसार। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, दयानंद महाविद्यालय हिसार व पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। परंपरागत योगासन के परंपरागत योगासन के सीनियर बी लड़कियों के वर्ग में पूजा यादव प्रथम,
व सुमीता ने द्वितीय स्थान हासिल किया
विजेता पूजा यादव के बारे में बता दे कालवास गांव में स्कूल में वाइस प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है और हाल ही में पिछले दिन हुए दिल्ली में नेशनल लेवल के योगासन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही थी । पूजा यादव का कहना है कि मैं योग को अपना शोक मानती हूं और उसको सिद्धत्त से उस पर मेहनत करती हूं ।
परंपरागत योगासन के सब जूनियर वर्ग में भाविक व जूनियर वर्ग में अगस्तय विजेता बना। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर शाश्वत नेचर केयर की डायरेक्टर डॉ. रिम्पल मित्तल ने कहा कि योग व आयुर्वेद भारतीय संस्कृति का मूल अंग है।अगर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में योग, आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा को शामिल कर लेंगे तो भारत को रोग मुक्त कर सकते हैं।
ये रहे परिणाम
परंपरागत योगासन के सब जूनियर लड़कों के वर्ग में भाविक सूरा प्रथम, धीरज ने द्वितीय व रीतिक ने तृतीय, जूनियर लड़कों में अगस्तय बुडानिया प्रथम, पार्थ सैनी द्वितीय व इमरान ने तृतीय स्थान ,सीनियर लड़कों में सुमित प्रथम, अमित द्वितीय व राजकुमार तृतीय रहे। सीनियर लड़कों के ए वर्ग में विजेंद्र प्रथम, रविंद्र बिश्नोई द्वितीय, बी वर्ग में नरेन्द्र प्रथम व जोगेन्द्र द्वितीय रहे और सी वर्ग में नरेन्द्र सिंह प्रथम, राजेश कुमार द्वितीय व संजीव कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। कलात्मक सिंगल के सब जूनियर लड़कों के वर्ग में स्वाभिमान प्रथम ,अंशुमन सैनी द्वितीय व धीरज तृतीय, जूनियर वर्ग में अर्णव प्रथम, पार्थ द्वितीय व इमरान तृतीय और सीनियर लड़कों में सुमित प्रथम, प्रदीप द्वितीय व गीतांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर लड़कों के कलात्मक डबल योगासन में शौर्यवीर व स्वाभिमान प्रथम, पीयूष व दीक्षांत द्वितीय, जूनियर लड़कों के वर्ग में पार्थ व अर्णव प्रथम, कर्ण व जीत द्वितीय, योगेश व जितेंद्र तृतीय, सीनियर वर्ग में सुमित व राजकुमार प्रथम, दीपक व भवेष सैनी द्वितीय एवं प्रदीप व हिमांशु तृतीय रहे। सब जूनियर लड़कों के तालबद्ध योगासन में स्वाभिमान व रितिक प्रथम,इमरान व अगस्त्या द्वितीय और दीपक व राजकुमार तृतीय स्थान पर रहे। ट्रेडिशनल योगासन के सीनियर लड़कियों के वर्ग में मधु वर्मा प्रथम आरती द्वितीय व प्रोमिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर में मानवी व्यास ने प्रथम नवदीप कौर ने द्वितीय व रीता देवी ने तृतीय स्थान व सब जूनियर में प्रेरणा प्रथम, चारू खत्री द्वितीय व काव्या कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। कलात्मक सिंगल में जूनियर वर्ग में मानवी व्यास प्रथम, सौम्या ओझा द्वितीय व नवदीप कौर ने तृतीय और सीनियर वर्ग में मधु वर्मा प्रथम, नैंसी द्वितीय व स्नहेलता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कलात्मक डबल सब जूनियर में कल्पना व निधि वर्मा ने प्रथम, मानसी, सोनाक्षी भयाना द्वितीय, अकांश व पारूल ने तृतीय, जूनियर में प्रोमिला रीटा देवी प्रथम, कल्पना व कश्वी ने द्वितीय और ममता व भूमिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर में मधु वर्मा व नैंसी प्रथम स्थान पर रही। हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से अंश कुमार व प्रियंका रानी ने मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई।