Ramesh Juglan Films KDV entertainment

  • Home
  • Ramesh Juglan Films KDV entertainment

Ramesh Juglan Films KDV entertainment प्रोड्यूसर डायरेक्टर एंड चेयरमैन
भारतीय सिनेमा कला परिषद film producer actor director

01/10/2024

*भारतीय सिनेमा कला परिषद* RAMESH JUGLAN
*GENESIS ULTIMA DUBAI UAE*
AND
*MAHEZ FOUNDATION*
Jointly Presents

*TOURISM & BUSINESS CONCLAVE -2024*
And
*TOURISM & BUSINESS EXCELLENCE AWARDS - 2024* समारोह का भव्य आयोजन हुआ जिनमें देश दुनिया में प्रख्यात गुरु बाबा कालिदास जी महाराज का पदार्पण हुआ और मेरे लिए बहुत ही खुशी गर्व के पल रहे श्री कालिदास जी महाराज के हाथों से सम्मान ओर आशीर्वाद मिला ऐसे खाश अवसर पर दुबई की नामचीन हस्तियों के साथ साथ कई देश और विदेशों से आए बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हुई।।
रमेश जुगलान चेयरमैन भारतीय सिनेमा कला परिषद

GUEST OF HONOUR IN INTERNATIONAL POETRY FESTIVAL AT LIMA PERU... SPECIAL THANKS TO INTERNATIONAL PADMAN LEGEND LEADER PR...
08/09/2024

GUEST OF HONOUR IN INTERNATIONAL POETRY FESTIVAL AT LIMA PERU... SPECIAL THANKS TO INTERNATIONAL PADMAN LEGEND LEADER PROF DR BIREN DAVE JI

Wishing very Happy Birthday to you great Legendary Hero Dr. Suman Talwar 🎈🎉🎊🍁🌼🌺
28/08/2024

Wishing very Happy Birthday to you great Legendary Hero Dr. Suman Talwar 🎈🎉🎊🍁🌼🌺

Hisar News:*परंपरागत योगासन के सीनियर बी लड़कियों के वर्ग में पूजा यादव रही प्रथम विजेता*हिसार। जिला योगासन स्पोर्ट्स एस...
24/08/2024

Hisar News:
*परंपरागत योगासन के सीनियर बी लड़कियों के वर्ग में पूजा यादव रही प्रथम विजेता*

हिसार। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, दयानंद महाविद्यालय हिसार व पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। परंपरागत योगासन के परंपरागत योगासन के सीनियर बी लड़कियों के वर्ग में पूजा यादव प्रथम,
व सुमीता ने द्वितीय स्थान हासिल किया
विजेता पूजा यादव के बारे में बता दे कालवास गांव में स्कूल में वाइस प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है और हाल ही में पिछले दिन हुए दिल्ली में नेशनल लेवल के योगासन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही थी । पूजा यादव का कहना है कि मैं योग को अपना शोक मानती हूं और उसको सिद्धत्त से उस पर मेहनत करती हूं ।
परंपरागत योगासन के सब जूनियर वर्ग में भाविक व जूनियर वर्ग में अगस्तय विजेता बना। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर शाश्वत नेचर केयर की डायरेक्टर डॉ. रिम्पल मित्तल ने कहा कि योग व आयुर्वेद भारतीय संस्कृति का मूल अंग है।अगर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में योग, आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा को शामिल कर लेंगे तो भारत को रोग मुक्त कर सकते हैं।
ये रहे परिणाम
परंपरागत योगासन के सब जूनियर लड़कों के वर्ग में भाविक सूरा प्रथम, धीरज ने द्वितीय व रीतिक ने तृतीय, जूनियर लड़कों में अगस्तय बुडानिया प्रथम, पार्थ सैनी द्वितीय व इमरान ने तृतीय स्थान ,सीनियर लड़कों में सुमित प्रथम, अमित द्वितीय व राजकुमार तृतीय रहे। सीनियर लड़कों के ए वर्ग में विजेंद्र प्रथम, रविंद्र बिश्नोई द्वितीय, बी वर्ग में नरेन्द्र प्रथम व जोगेन्द्र द्वितीय रहे और सी वर्ग में नरेन्द्र सिंह प्रथम, राजेश कुमार द्वितीय व संजीव कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। कलात्मक सिंगल के सब जूनियर लड़कों के वर्ग में स्वाभिमान प्रथम ,अंशुमन सैनी द्वितीय व धीरज तृतीय, जूनियर वर्ग में अर्णव प्रथम, पार्थ द्वितीय व इमरान तृतीय और सीनियर लड़कों में सुमित प्रथम, प्रदीप द्वितीय व गीतांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर लड़कों के कलात्मक डबल योगासन में शौर्यवीर व स्वाभिमान प्रथम, पीयूष व दीक्षांत द्वितीय, जूनियर लड़कों के वर्ग में पार्थ व अर्णव प्रथम, कर्ण व जीत द्वितीय, योगेश व जितेंद्र तृतीय, सीनियर वर्ग में सुमित व राजकुमार प्रथम, दीपक व भवेष सैनी द्वितीय एवं प्रदीप व हिमांशु तृतीय रहे। सब जूनियर लड़कों के तालबद्ध योगासन में स्वाभिमान व रितिक प्रथम,इमरान व अगस्त्या द्वितीय और दीपक व राजकुमार तृतीय स्थान पर रहे। ट्रेडिशनल योगासन के सीनियर लड़कियों के वर्ग में मधु वर्मा प्रथम आरती द्वितीय व प्रोमिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर में मानवी व्यास ने प्रथम नवदीप कौर ने द्वितीय व रीता देवी ने तृतीय स्थान व सब जूनियर में प्रेरणा प्रथम, चारू खत्री द्वितीय व काव्या कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। कलात्मक सिंगल में जूनियर वर्ग में मानवी व्यास प्रथम, सौम्या ओझा द्वितीय व नवदीप कौर ने तृतीय और सीनियर वर्ग में मधु वर्मा प्रथम, नैंसी द्वितीय व स्नहेलता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कलात्मक डबल सब जूनियर में कल्पना व निधि वर्मा ने प्रथम, मानसी, सोनाक्षी भयाना द्वितीय, अकांश व पारूल ने तृतीय, जूनियर में प्रोमिला रीटा देवी प्रथम, कल्पना व कश्वी ने द्वितीय और ममता व भूमिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर में मधु वर्मा व नैंसी प्रथम स्थान पर रही। हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से अंश कुमार व प्रियंका रानी ने मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई।

16/07/2024
"अभिनय,अभिनेता और अध्यात्म"Best seller Book "अभिनय,अभिनेता और अध्यात्म" amazon पर 13% छूट मिल रही है साथ ही free deliver...
01/06/2024

"अभिनय,अभिनेता और अध्यात्म"
Best seller Book "अभिनय,अभिनेता और अध्यात्म" amazon पर 13% छूट मिल रही है साथ ही free delivery भी है।आप चाहें तो order करके मँगवा सकते हैं। ये link है -https://amzn.eu/d/dPQBiIs
बॉलीवुड कलाकार अखिलेन्द्र मिश्रा की लिखित पुस्तक विमोचन पर बॉलीवुड कलाकार अखिलेन्द्र मिश्रा ( चन्द्रकांता सीरियल क़े क्रूर सिंह, लगान, रेड्डी, सरफ़रोस, वीरगति, अतिथि तुम कब जाओगे, भगत सिंह फेम )की पुस्तक "अभिनय अभिनेता और आध्यात्म"का विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम टेलेंटिला फाउंडेशन की आर्ट गैलरी में संपन्न हुआ, इस अवसर पर टेलेंटिला की ऑनर अनुराधा विनीत खरे, फिल्मो क़े डायरेक्टर रमेश जुगलान , दीप्ति साह चेयरपर्सन भारतीय सिनेमा कला परिषद पुणे महाराष्ट्र मिलिंद फडके, राज्य सभा सांसद और पुणे महापौर श्रीमती वंदना चव्हाण, पुणे शहर क़े डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप सिंह गिल भी उपस्थित रहे। साथ ही देश विदेश से उपस्थित 32 कार्यक्रम में आए हुवे सभी सम्मानित कलाकार महमानो को सील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Logo JUGLAN FILM'S
24/04/2024

Logo JUGLAN FILM'S

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ramesh Juglan Films KDV entertainment posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share