07/10/2019
क्या पेड़ो की जरुरत बड़े लोगो को नहीं होती?..... अगर होती है तो मुंबई के गोरेगाँव में स्थित आरे कालोनी का हाल ऐसा न होता और न जरुरत पड़ती धरा १४४ की। कैसा विकास हो रहा है ये , माना विकास जरुरी है लेकिन अगर उस विकास को भोगने लायक संसाधन (हवा, आग, पानी,इत्यादि ) ही ख़त्म हो जाये, तो वो विकास किस काम का?
कृपया अपने बहुमूल्य कमैंट्स जरूर लिखे। क्या पता आपके दो शब्द लिखने से ही सरकार तक बात पहुंच जाए।
#टीम जनमन ।
source: https://www.bhaskar.com/national/news/mumbai-people-gathered-in-protest-at-aarey-forest-against-the-felling-of-trees-01657521.html
आरे काॅलाेनी में मेट्राे कार शेड के लिए करीब 2700 पेड़ों को काटा जाना है, बीएमसी ने 29 अगस्त काे इसकी इजाजत दी थी इसके वि....