
18/09/2025
Munshi Premchand हिंदी और उर्दू साहित्य के ऐसे लेखक थे जिन्होंने आम जनमानस की पीड़ा, संघर्ष और सामाजिक सत्य को अपनी कलम से जीवंत बना दिया। उनका साहित्य केवल कथा नहीं, समाज का दर्पण था। वे 'कलम के सिपाही' कहे जाते हैं। “जब स्याही से लिखे शब्द तलवार से अधिक प्रभावी हों, तब साहित्य समाज बदलता है – यही थे प्रेमचंद।”...
Munshi Premchand हिंदी और उर्दू साहित्य के ऐसे लेखक थे जिन्होंने आम जनमानस की पीड़ा, संघर्ष और सामाजिक सत्य को अपनी कलम से जीव...