01/09/2023
🙏🏻🙏🏻 *निवेदन* 🙏🏻🙏🏻
*एक कदम मानवता की ओर*
*सभी साथियो को नमस्कार जैसे कि आप सभी जानते है कि आप के गॉव उरलाना कलां PHC मे आप सभी की मेहनत और लगन से सरकार ने बीमारियों के इलाज के एक MBBS डॉ. व नर्स, दवाइयों के लिए फार्मासिस्ट, खून की जाँच के लिए Lab.टेक्निशियन appoint किये है.PHC मे दवाईया सरकार भेज देती, इलाज डॉ सहाब कर देंते है ,लेकिन इलाज से पहले जो खून की जो जाँच होती है वो बहुत ही मॅहगी होती है जो हर क़ोई मरीज ऑफॉर्ड नहीं कर सकता.आज कल हर बीमारी मे CBC नामक टेस्ट लिखा जाता है जिस की कॉस्ट बाहर लैब से करवाने का खर्च 350 से 500 रुपय तक होता है अगर एक दिन मे 50 मरीज ने टेस्ट करवाया तो एक दिन मे 25000 रूपये गॉव के मरीजों की जेब से गया या फिर टेस्ट महंगा होने से गरीब आदमी टेस्ट नहीं करवा पता जिस से उस का इलाज करवाने मे दिक्क़ते होती है. CBC टेस्ट मशीन की कीमत 1.5 लाख से 2 लाख तक की है. जो की क़ोई भी सरकार किसी भी PHC मे नहीं देती. अब मेरा आप सभी साथियो से अनुरोध है कि अगर हम अपनी नेक कमाई से कुछ पैसे मशीन के लिए दान कर दे तो मशीन अपने गांव की PHC मे आ जाए गी और टेस्ट भी सभी का फ्री मे होगा. अगर ये पहल की जाए तो गॉव के हर व्यक्ति को इलाज मे सुविधा रहे गी. भगवान आप की नेक कमाई बरकत दे*
*SBI ACCOUNT N:* *33421693048*
*IFSC CODE-* *SBIN0005404*
*Phon pay/Google pay/paytm number - *9896915991*
*AMIT कुमार*
*निवेदक - समस्त उरलाना वाशी*