Nabhas Times Bihar Jharkhand

  • Home
  • Nabhas Times Bihar Jharkhand

Nabhas Times Bihar Jharkhand Official page Of Nabhas Times Bihar Jharkhand.

बिहार आगमन पर प्रधानमंत्री से सिकटा विधायक ने किया 5 सवाल, मांगे जबाबभाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सम्मानित राज्य ...
28/05/2025

बिहार आगमन पर प्रधानमंत्री से सिकटा विधायक ने किया 5 सवाल, मांगे जबाब

भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सम्मानित राज्य अध्यक्ष खेग्रामस सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बिहार दौरे पर आ रहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 5 सवाल किया है।

विधायक ने कहा कि
(1) मजदूरों का पलायन प्रदेश बिहार (₹245), यूपी (₹235) और झारखंड (₹282) में न्यूनतम मजदूरी से कम मनरेगा मजदूरी क्यों है ?
(2) प्रवासी मजदूरों के लिए कोई कानून क्यों नहीं है ? गरीबों को सम्मान जनक पेंशन क्यों नहीं है?
(3) दुर्घटना, बीमारी या असामयिक मृत्यु में केंद्र सरकार की ओर से कोई मुआवजा क्यों नहीं है ?
(4) भूमिहीनों के लिए वास आवास योजना क्यों नहीं है?
(5) गरीबों को फ्री बिजली और महिलाओं की कर्ज माफी क्यों नहीं है?

वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिहार के गरीबों- मजदूरों की जो बुनियादी सवाल है इस पर जबाब देना होगा, इधर उधर की बहकावे वाली बात बोलने, करने से काम नहीं चलेगा

नगर निगम कार्यालय परिसर और नजरबाग पार्क में लगेगा 100-100 फीट ऊंचा तिरंगा: गरिमाराष्ट्रीय एकता-अखंडता और संप्रभुता को और...
27/05/2025

नगर निगम कार्यालय परिसर और नजरबाग पार्क में लगेगा 100-100 फीट ऊंचा तिरंगा: गरिमा

राष्ट्रीय एकता-अखंडता और संप्रभुता को और मजबूत बनाने के लिए की गई है योजना पारित,

अधिकत्तम 12 -12 लाख तक की लागत से स्वीकृत इस महत्वपूर्ण योजना को नगर निगम बोर्ड से मिली है स्वीकृति,

बोलीं महापौर वर्तमान समय के राष्ट्रीय परिदृश्य में बढ़ गया है इस योजना का और ज्यादा महत्व,

बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम कार्यालय परिसर और ऐतिहासिक नजर बाग पार्क में 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाने की योजना का प्रस्ताव नगर निगम बोर्ड ने पारित किया है। अपनी राष्ट्रीय एकता, अखंडता और संप्रभुता की धारणा को और मजबूत बनाने के लिए प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा फहराए जाने की परम्परा है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसका उद्देश्य राष्ट्र के प्रति अपना सम्मान और देशभक्ति भावना एक एक भारतीय में और प्रबल रूप में जागृत करना है। महापौर ने बताया कि हमारा गगनचुंबी राष्ट्रीय ध्वज देश के उन वीर सपूत सेनानियों के श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी प्राणाहुति जैसा सर्वोत्कृष्ट बलिदान दिया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि 100 फीट ऊंचा तिरंगा ध्वज दूर से भी दिखाई देता है। यह दृश्य हमारे सम्मानित जनता में का ध्यान आकर्षित करते हुए देश प्रेम के प्रति अपनी भावना व्यक्त करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करता है और उन्हें राष्ट्र के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है। इसके साथ ही महापौर ने बताया वर्तमान के राष्ट्रीय परिदृश्य में करीब 12 -12 लाख तक की लागत से स्वीकृत इस योजना का महत्व और बढ़ गया है।

# Garima Devi Sikaria

Bettiah: प० चंपारण जिला कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में खेल भवन, बेतिया में आयोजित "जिला कराटे चैंपियनशिप 2025" में मुख्...
21/04/2025

Bettiah: प० चंपारण जिला कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में खेल भवन, बेतिया में आयोजित "जिला कराटे चैंपियनशिप 2025" में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित होकर युवा नेता सह समाजसेवी राहुल कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

पार्क में सपरिवार घूमने के साथ अब उत्तरवारी पोखरा में लें नौका बिहार का आनंद:गरिमाबोलीं महापौर - नगर निगम क्षेत्र के ऐति...
21/04/2025

पार्क में सपरिवार घूमने के साथ अब उत्तरवारी पोखरा में लें नौका बिहार का आनंद:गरिमा

बोलीं महापौर - नगर निगम क्षेत्र के ऐतिहासिक पोखर और तालाबों की उत्तम साफ सफाई से बढ़ेगी पर्यावरण संरक्षा,

सागर पोखरा में नौकायन की सुविधा का आकर्षण बढ़ने के बाद उत्तरवारी पोखरा में भी शुरू हुआ नौका बिहार,

बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि अब नगर निगम क्षेत्र के सम्मानित नागरिकगण उत्तरवारी पोखरा में भी अपने पूरे परिवार के साथ 'नौका बिहार' का आनंद आज से ही उठा सकेंगे। नगर के ऐतिहासिक सागर पोखरा में नौकायन की सुविधा का आकर्षण बढ़ने के बाद उनके प्रस्ताव को नगर निगम बोर्ड से स्वीकृति मिलने पर आज से मैं नगर के धरोहर उत्तरवारी पोखरा में भी नौकायन का शुभारंभ कर दिया है। महापौर श्रीमती सिकारिया कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध और ऐतिहासिक दोनों पोखरों में नौका बिहार की सुविधा शुरू के दी गई है। महापौर ने बताया कि नौकायन शुरू करने से पूर्व दोनों पोखरों की उत्तम साफ सफाई बाद नौकायन शुरू करने के साथ ही सघन शहरी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षा भी की जा सकेगी। उत्तरवारी पोखरा में नौकायन का उद्घाटन के मौके पर नगर पार्षद मनोज कुमार, इंद्रजीत यादव, रोहित सिकारिया, कुणाल सर्राफ, सुदामा साह, संजय शर्मा,मो. सरफराज के अतिरिक्त प्रख्यात चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहनीश सिन्हा, डॉ अनुराधा खेमका, नसीम अहमद, बंटी अग्रवाल, राजेश सिलसिलेवाल, सुधीर जायसवाल, सूर्यकांत मिश्रा आदि गणमान्य लोग शामिल रहे।

• Garima Devi Sikaria Nabhas Times

16/04/2025
"सहयोग ही सबसे बड़ा संस्कार है" #चनपटिया_विधानसभा के रत्नमाला पंचायत अंतर्गत बैंकटवा ग्राम, वार्ड संख्या 2 के निवासी श्र...
16/04/2025

"सहयोग ही सबसे बड़ा संस्कार है"

#चनपटिया_विधानसभा के रत्नमाला पंचायत अंतर्गत बैंकटवा ग्राम, वार्ड संख्या 2 के निवासी श्री धनपत दास जी की सुपुत्री के विवाह अवसर पर यथासंभव सहयोग भेंट स्वरूप प्रदान कर अपना योगदान देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

यह कोई दान नहीं, अपितु हमारी सामाजिक और मानवीय जिम्मेदारी है। हमारी छोटी सी मदद किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सके, इससे बड़ा पुण्य कुछ नहीं।

"परहित सरिस धर्म नहीं भाई।
परपीड़ा सम नहिं अधमाई॥" — श्रीरामचरितमानस

समाज के सभी लोगों से भी निवेदन है कि ऐसे पुनीत कार्यों में आगे आएं और एक सकारात्मक परंपरा की शुरुआत करें।

Vinod Tawde Bhupender Yadav BJP Dilip Jaiswal Samrat Choudhary Sanjay Jaiswal BJP Bihar

https://youtu.be/pENWtN25Xn4?si=-e8FJMW3vYCgeRvA
16/04/2025

https://youtu.be/pENWtN25Xn4?si=-e8FJMW3vYCgeRvA

| Singar Ka Kari | Gupta | सिंगार का करी | New Viral Virah Song 2025🔴 आप bhojpuri को पसंद करते हैं तो हमारे चैनल को जरूर Subscribe करे :- ➡️ ...

बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कालीबाग मंदिर के पश्चिम- उत्तर वाले खाली भूखंड पर सुंदर पार्क का निर्माण कि...
15/04/2025

बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कालीबाग मंदिर के पश्चिम- उत्तर वाले खाली भूखंड पर सुंदर पार्क का निर्माण किया जाएगा। महापौर ने बताया कि नगर निगम बोर्ड के प्रस्ताव पारित करने के आधार पर पूर्व में ही इस भूखंड की बाउंड्री कराई जा चुकी है। उक्त पांच एकड़ से अधिक वाले भूखंड की चहारदीवारी, नगर विकास एवम आवास विभाग के अनुरोध पर नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित संबंधित प्रस्ताव को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय सर के द्वारा अपनी अनुशंसा के साथ भेज दिया गया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र की सघन आबादी के संतुलित और सुरक्षित पर्यावरण संरक्षा के मानक क्षेत्रफल में हरित क्षेत्र नहीं होने का हमारी शहरी आबादी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसी समस्या के निदान के उद्देश्य से समग्र नगर निगम क्षेत्र में हरित क्षेत्र विस्तार की दिशा में उनके स्तर से वर्षों से पहल की जाती रही है। ताकि नगर निगम क्षेत्र की
शहरी आबादी के अनुपात में आवश्य हरित क्षेत्र विस्तार के उद्वेश्य से नया पार्क विकसित किया जा सके। महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में पार्क और हरित क्षेत्र का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करने निर्देश नगर विकास विभाग से प्राप्त है। ताकि शहरी पर्यावरण संरक्षा की स्थित उन्नत और स्वस्थ शहरी जन जीवन के अनुरूप पर्यावरण संरक्षा की में सुधार किया जा सके।

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!
15/04/2025

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!

15/04/2025


जापान में करीब 55 लाख वेंडिंग मशीनें हैं। यहां हर 23 लोगों पर एक मशीन है! इनमें से आप ड्रिंक्स, स्नैक्स से लेकर अंडे और छाते तक खरीद सकते हैं। इसीलिए जापान को "वेंडिंग मशीनों की राजधानी" कहा जाता है।

Celebrating my 8th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉
14/04/2025

Celebrating my 8th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

❤ Thought For You!सपने वे नहीं, जो आप नींद में देखते हैं, सपने तो वे है, जो आपको सोने नहीं देते। — डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम...
07/12/2023

❤ Thought For You!

सपने वे नहीं, जो आप नींद में देखते हैं, सपने तो वे है, जो आपको सोने नहीं देते। — डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nabhas Times Bihar Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

The Journey Of Chandan Kumar Dwivedi. (A Real All-rounder Man)

Chandan Kumar Dwivedi is a B.Tech ECE Engineer and CEO/Owner of World Creator Studio. He started his Acting & Directing in 2003. He started his Music Journey in 2010. Still, He is Working on Singing, Lyric Writing, Acting, Direction & Production Area.