
13/06/2025
अहमदाबाद विमान हादसे में पायलट और एयरहोस्टेस ने जो अद्भुत साहस और निःस्वार्थ सेवा भाव दिखाया, वह वास्तव में दिल को छू लेने वाला है। अपने जीवन को बचाने का अवसर होते हुए भी, उन्होंने दूसरों की जान को प्राथमिकता दी और आखिरी पल तक अपने फर्ज पर अडिग रहे।
ऐसे वीरों को देश हमेशा गर्व, सम्मान और आभार के साथ याद करता रहेगा।
✈️🙏