Educational Services

Educational Services We provide quality educational services focused on academic support, skill development, and exam preparation.

Our mission is to empower students through personalized learning and expert guidance for a brighter future.

06/09/2025

05/09/2025

किसने ये मूवी देखी है 🎥

12/08/2025







               .
12/08/2025



.

02/08/2025

22/07/2025

*जब विवाह की तारीख फिक्स हो जाती है तो लड़की का बाप लड़के के बाप से पूछता है, "कितने बाराती लाओगे…?"*

लड़के का बाप कहता है "तीन सौ बाराती।"

लड़की का बाप बोलता है इतनी बाराती बहुत ज्यादा हो जाएंगे, दो सौ बाराती ले आना।

लड़के का बाप कहता है दो सौ बाराती में हमें नहीं होगी हमारी इज्जत चली जाएगी। गांव में हर घर से कम से कम एक आदमी तो पूछना ही पड़ेगा तो सिर्फ गांव के दो सौ लोग हो जाएंगे। फिर हमारे रिश्तेदार और घर की औरतें हो जाएंगी, जिसे नहीं पूछेंगे वही बुरा मान जाएगा इसलिए कम से कम तीन सौ लोग आएंगे। हम तो आपके हालात देखकर तीन सौ बाराती ला रहे हैं वरना हमारा परिवार इतना बड़ा है कि और इतने नाते रिश्तेदार हैं कि हमें चार सौ बाराती से ज्यादा लाना चाहिए।

कुछ दिनों बाद जब उसी लड़के वालों के घर में कोई बीमार हो जाता है तो पूरे गांव में कोई एक यूनिट खून देने वाला नहीं मिलता। सोशल मीडिया में अपील करना पड़ता है। अगर किसी से झगड़ा हो जाता है तो पूरे गांव में दो लोग ऐसे नहीं मिलते जो कोर्ट में चलकर ज़मानत ले लें।

अतः मेरा मानना है कि बारात में सिर्फ उन्हें ही लेकर जाना चाहिए जो एक यूनिट ब्लड दे सकें और जो कोर्ट में खड़े होकर तुम्हारी जमानत ले सकें।

बस यही तुम्हारे हैं बाकी सब गैर हैं।

22/07/2025

चाचा इस भेस का कोई इलाज़ कर 😂🤣

02/07/2025

क्या यही है जीवन का असली सत्य।
जिसने पूरी जिन्दगी कमाया, पाला और पोषण किया?

कहा गया बेटा?
कहा गया समाज और परिवार?

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Vishal Vishu, Parvesh Bhadana
19/06/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Vishal Vishu, Parvesh Bhadana

12/06/2025

बालक ने गाना घना सीरियस ले लिया।

11/06/2025

चलती गाड़ी में सनरूफ से बाहर न निकले।

09/06/2025

#

Address

Faridabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Educational Services posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share