नई सोच नया भारत

  • Home
  • नई सोच नया भारत

नई सोच नया भारत "मेरा मानना है कि अहम पैग़ामात को वसीअ पैमाने पर पहुँचाया जाना चाहिए, इसलिए मैं उन्हें यहाँ आपके साथ शेयर करता हूँ।"

बिहार मे सच मे बदलाव और विकास होना चाहिए। पलायन रूकना चाहिए रोज़गार और नौकरी मिलनी चाहिए उद्योग धंधे लगने चाहिएशिक्षा व ...
22/10/2025

बिहार मे सच मे बदलाव और विकास होना चाहिए।

पलायन रूकना चाहिए
रोज़गार और नौकरी मिलनी चाहिए
उद्योग धंधे लगने चाहिए
शिक्षा व स्वास्थ्य मे सुधार होना चाहिए
सबसे महत्वपूर्ण पुलिस प्रशासन मे व्यापक सुधार होना चाहिए
#शम्स_अलम_गुड्डू_राष्ट्रीय_महासचिव_अल्पसंख्यक_प्रकोष्ठ_राजद

राजद नेता ने बीजेपी को सुनाई
20/10/2025

राजद नेता ने बीजेपी को सुनाई

Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.

20/10/2025
टिकट की चाह में बहुत लोग होंगे , यह स्वाभाविक है, क्योंकि हर कार्यकर्ता, हर नेता चाहता है कि उसे भी जनता की सेवा का अवसर...
20/10/2025

टिकट की चाह में बहुत लोग होंगे , यह स्वाभाविक है, क्योंकि हर कार्यकर्ता, हर नेता चाहता है कि उसे भी जनता की सेवा का अवसर मिले।लेकिन तेजस्वी यादव की विशेषता यही है कि वह सबका सम्मान करते हैं, सबको प्रणाम करते हैं।वो किसी को छोटा या बड़ा नहीं समझते ,हर व्यक्ति को परिवार का हिस्सा मानते हैं।मगर जब पार्टी एक बार निर्णय लेकर किसी सीट से एक उम्मीदवार को उतार देती है, तो वहाँ अनुशासन और एकता सबसे ऊपर होनी चाहिए।
याद रखिए ,पार्टी का निर्णय ही अंतिम होता है।अगर उस वक्त हम अपनी महत्वाकांक्षा को पार्टी की नीति से ऊपर रखेंगे, तो हम अपने ही राजनीतिक भविष्य से खिलवाड़ करेंगे।तेजस्वी यादव ने बार-बार कहा है सरकार बनने पर जो साथी साथ रहेंगे, संघर्ष के दिनों में डटे रहेंगे, उनका सम्मान जरूर होगा और उन्हें उचित स्थान भी दिया जाएगा इसलिए यह समय व्यक्तिगत टिकट की नहीं, बल्कि पार्टी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार के भविष्य की लड़ाई का है।विश्वास रखिए, तेजस्वी यादव किसी का अपमान नहीं करते —वो हर समर्पित साथी का सम्मान, पहचान और स्थान सुनिश्चित करते हैं।

16/10/2025

राघोपुर विधानसभा से नामांकन

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!
16/10/2025

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!

14/10/2025

आर्थिक न्याय के तहत हमने एक ऐतिहासिक और युगांतकारी घोषणा की है। बिहार के जिस भी परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से नौकरी मिलेगी।

12/10/2025

गृह मंत्री होते हुए अमित शाह झूठ बोल रहे हैं, क्योंकि 1951 से 2011 तक मुसलमानों की जनसंख्या सिर्फ 4.04 फीसद बढ़ी है।

12/10/2025

नामांकन समारोह (14 /10/2025) के मुख्य अतिथि:-
1. #शेख वाजुल साहब की बेवा जिनको अब तक इन्साफ नहीं मिला
2. #लहन ढाका के वह 500 लोग जिनपर झूठा केस करके पुलिस द्वारा बेघर किया गया है |
3. #भारतमाला के जमीन मालिक जिनको अब तक पेमेंट नहीं मिला पर जमीन सरकार ने ले लिया |
4. #किसान जिन्होनें 1200 रुपये में खाद खरीदी थी और अब बाढ़ ने उनकी फसल को नष्ट कर दिया और अब तक फसल मुआवजे पर किसी की चिंता नहीं |
5. मेरे दलित भाई जिनपर अत्याचार हो जाए फिर भी प्रशासन का संज्ञान नहीं |

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when नई सोच नया भारत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share