20/10/2025
टिकट की चाह में बहुत लोग होंगे , यह स्वाभाविक है, क्योंकि हर कार्यकर्ता, हर नेता चाहता है कि उसे भी जनता की सेवा का अवसर मिले।लेकिन तेजस्वी यादव की विशेषता यही है कि वह सबका सम्मान करते हैं, सबको प्रणाम करते हैं।वो किसी को छोटा या बड़ा नहीं समझते ,हर व्यक्ति को परिवार का हिस्सा मानते हैं।मगर जब पार्टी एक बार निर्णय लेकर किसी सीट से एक उम्मीदवार को उतार देती है, तो वहाँ अनुशासन और एकता सबसे ऊपर होनी चाहिए।
याद रखिए ,पार्टी का निर्णय ही अंतिम होता है।अगर उस वक्त हम अपनी महत्वाकांक्षा को पार्टी की नीति से ऊपर रखेंगे, तो हम अपने ही राजनीतिक भविष्य से खिलवाड़ करेंगे।तेजस्वी यादव ने बार-बार कहा है सरकार बनने पर जो साथी साथ रहेंगे, संघर्ष के दिनों में डटे रहेंगे, उनका सम्मान जरूर होगा और उन्हें उचित स्थान भी दिया जाएगा इसलिए यह समय व्यक्तिगत टिकट की नहीं, बल्कि पार्टी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार के भविष्य की लड़ाई का है।विश्वास रखिए, तेजस्वी यादव किसी का अपमान नहीं करते —वो हर समर्पित साथी का सम्मान, पहचान और स्थान सुनिश्चित करते हैं।