29/02/2024
LIC Policy: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस प्रोवाइडर कंपनी LIC अपने पॉलिसीधारकों के लिए अलग-अलग पॉलिसी लॉन्च करती है. इन पॉलिसी में अलग-अलग तरह के बेनिफिट्स दिए जाते हैं. LIC की इन्हीं पॉलिसी में से एक है LIC Bima Ratna Policy. एलआईसी की बीमा रत्ना पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारकों को 3 तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं. ये स्कीम गारंटीड रिटर्न तो देती ही हैं, साथ में डेथ बेनिफिट्स और मनीबैक बेनिफिट्स जैसे फायदे मिलते हैं. एलआईसी की पॉलिसी लंबी अवधि की होती है, लेकिन गारंटीड रिटर्न के साथ ये कई अन्य बेनिफिट्स देती है. अगर आप भी एलआईसी के ऐसे ही किसी प्लान को खोज रहे हैं, तो एलआईसी बीमा रत्न (LIC Bima Ratna) प्लान आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. इस प्लान में आपको गारंटीड बोनस, मनीबैक और डेथ बेनिफिट्स यानी तीन फायदे एक साथ मिलते हैं. यहां जानिए इस प्लान से जुड़ी डीटेल्स.