22/03/2025
टाटा पावर, अजमेर प्रेस - विज्ञप्ति : दिनांक 22 मार्च 2025
टाटा पावर, अजमेर प्रबंधन की "60 अर्थ आवर - 2025" के विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण की मुहिम पर अजमेर शहर के सभी गणमान्य उपभोक्ताओं, सम्माननीय जनप्रतिनिधियों, समुदायों और व्यवसायों से विशेष अपील – 22 मार्च 2025 को रात्रि 8:30 बजे से 9:30 बजे तक 1 घंटे के लिए प्रतीकात्मक रूप में ऊर्जा संरक्षण हेतु अपने घर की गैर-आवश्यक विद्युत उपकरणों का उपयोग बंद रखें।
गौरतलब है कि "60 अर्थ आवर" विश्व वन्यजीव कोष (WWF) द्वारा आयोजित एक विश्वव्यापी आंदोलन है, जो एक घंटा लाइट ऑफ करने के कार्यक्रम के रूप में वर्ष 2007 में WWF द्वारा अपने अन्य सहभागियों के साथ सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में शुरू किया गया था। यह आयोजन प्रति वर्ष मार्च के महीने में आयोजित किया जाता है, जिसमें सभी लोगों से स्वस्थ पृथ्वी के लिए एक घंटा रात्रि 8:30 से 9:30 बजे तक सभी गैर-आवश्यक बिजली की रोशनी बंद करने की अपील की जाती है।
टाटा पॉवर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL) के सीईओ श्री सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पृथ्वी के वातावरण का तापमान जिस तरह से बढ़ रहा है, उसके परिणामस्वरूप अनियमित मौसम परिवर्तन, असामयिक वर्षा, तूफान, चक्रवात, सुनामी और अन्य प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम इस मूल भावना को समझें कि "पृथ्वी ही एकमात्र ग्रह है, जो मानव जीवन के लिए अनुकूल है," इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ, हरित और प्राकृतिक रूप से संतुलित पृथ्वी की सौगात मिल सके। अर्थ आवर का मुख्य संदेश यह है कि हम छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण में बड़ा बदलाव ला सकते हैं I
श्री शर्मा ने आगे बताया कि यदि अजमेर के नागरिक *22 मार्च 2025 को रात्रि 8:30 से 9:30 बजे* तक केवल 1 घंटे के लिए अपने घरों, कार्यालयों और व्यवसायों की गैर-जरूरी लाइट्स को बंद करते हैं, तो इससे अजमेर शहर में लगभग 25,000 यूनिट बिजली की बचत होगी। इसके परिणामस्वरूप हम लगभग 9,750 किलो कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को कम कर पाएंगे, जिससे लगभग 390 वृक्षों की जरूरत को कम किया जा सकेगा – यानी हम इतने ही पेड़ों को बचा पाएंगे।
इसके अतिरिक्त, ऊर्जा संरक्षण से आर्थिक बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। बिजली की बचत से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, जिससे वायुमंडल की स्वच्छता बनी रहेगी और स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही, इससे अन्य प्राकृतिक संसाधनों का संतुलन भी बनाए रखने में मदद मिलेगी।
श्री शर्मा ने कहा कि "एक घंटा पृथ्वी के नाम - आओ, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ एकजुट हो" चूंकि यह केवल एक प्रतीकात्मक पहल ही नहीं है, बल्कि यह हमारे भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। यदि हम सब मिलकर इस पहल में भाग लेते हैं, तो इससे न केवल ऊर्जा की बचत होगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण की नींव भी रखी जाएगी।
अतः TPADL प्रबंधन आप सभी अजमेरवासियों से अनुरोध करता है कि "60 अर्थ आवर" के इस जागरूकता अभियान में टाटा पॉवर अजमेर प्रबंधन के साथ जुड़ें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। यह पृथ्वी के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
सादर आभार
लक्ष्मी कांत शर्मा
जन सम्पर्क अधिकारी
टाटा पॉवर अजमेर