देशी तड़का

देशी तड़का सही गलत कुछ नही होता है यह आप के सोच पर निर्भार करता है🙏
👉🏻इस पेज पर सभी प्रकार के पोस्ट मिलेंगे

29/06/2025

दुखद
रामकोला रोड सरदार पटेल चौक दमोदरी पुल पर एक फोर व्हीलर टू व्हीलर से टकराकर भीषण एक्सीडेंट जिसमें एक लोग बुरी तरह से घायल हैं

20/06/2025
02/06/2025

*ब्रेकिंग न्यूज़ कुशीनगर*

घराती बारातियों में गाना बजाने को लेकर जमकर हुई मारपीट।।
👉आर्केस्ट्रा में पसंदीदा गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद।।
👉विवाद के दौरान चले लात और घूसे।।
👉रामकोला थाना क्षेत्र के दामोदरी का मामला।

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

26/04/2025

कुशीनगर में अखिलेश यादव श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व विधायक के घर

16/04/2025

पूरे भारत में इसे सस्ता शादी का सामान नहीं मिलेगा फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक और बर्तन पर इसे शानदार ऑफर नहीं मिलेगा

#कुशीनगर #बिहारीजी #रॉयलफर्नीचर #शादीकासामान

20/03/2025

राष्ट्रगान का अपमान
नहीं सहेगा हिंदुस्तान।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान जब राष्ट्रगान शुरू हुआ तो सीएम नीतीश कुमार अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार की ओर देखकर हंसने लगे. प्रधान सचिव दीपक कुमार के कंधे पर हाथ रखकर उनसे बात करने की कोशिश करने लगे.

अब इसको तेजस्वी ने राष्ट्रगान का अपमान बताया है.

क्या आपको भी लगता है कि ये राष्ट्रगान का अपमान है?

बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है? #बिहार

20/03/2025

इस वीडियो को जितना ज्यादा शेयर करे उतना अच्छा होगा, हम नेताओं को वोट देते है क्या इसी लिए, ऐसे नेताओं का क्या होगा? जो छोटे फीते पर भड़क जाएं, जिनके घर का उद्घाटन करने आएं, उसी को मारने पीटने पर उतारू हो जाए।

वोट मांगते वक्त ये आपके पैरों में गिरेंगे, और जीतने के बाद आपको कीड़े-मकौड़े समझेंगे।
याद रखो, एक वोट बहुत कुछ बदल सकता है!

अब वक्त आ गया है कि जनता इन्हें सबक सिखाए —

#नेता_की_गुंडागर्दी
#जनता_का_जवाब
#वोट_की_ताकत
#ऐसे_नेताओं_का_बॉयकॉट



01/03/2025

मानवाधिकार की थाने में मां-बहन करते दरोगा जी

22/02/2025

ड्राइवरिंग लाइसेंस की जानकारी

गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस

भईया यशपाल यादव और उन की टीम



01/02/2025

वीडियो में तो कुछ नहीं है इनकी कॉल रिकॉर्डिंग सुनिए
बहुत मुश्किल से कॉल रिकॉर्ड मिला है click here
▶︎ ●──────────── 01:34s

31/01/2025

पूरा सुने 🙏🙏राधे राधे

Address

Ramkola

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when देशी तड़का posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share