09/07/2025
प्रदेश सरकार चौचक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के ढोल बजाने में कोई कमी नहीं छोड़ती और आखिर ऐसा हो भी क्यों न जब सुशासन वाले राज्य में ऊपर की कड़ी में बजट और योजनाओं की रेल दौड़ती है और जमीन पर आते आते रेल का इंजन खराब हो जाता है। ऐसे में 1 रुपए में इलाज की आस लिए जब गरीब सरकारी अस्पतालों की दहलीज पर पहुंचता है तो उसकी पहली जरूरत इलाज होती है। फिर वह चाहे जमीन पर मिल जाए या बेड पर।
झांसी मेडिकल कॉलेज का यह 5 सेकेंड का यह वीडियो सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर किए जाने वाले सभी दावों की पोल खोलता नजर आता है।
#भाजपा