Ground Report

  • Home
  • Ground Report

Ground Report कलमकार हैं, कमाल करते हैं.....

बेबी रानी मौर्य का हुआ एक्सीडेंट...  #झांसीकीबात    #व्लॉग
25/10/2025

बेबी रानी मौर्य का हुआ एक्सीडेंट... #झांसीकीबात #व्लॉग

फिर मुस्कुराए ssp साहब  आज सर्राफा व्यापारियों ने श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक B.B.GT.S. मूर्ति जी का आभार जताया। धनतेर...
24/10/2025

फिर मुस्कुराए ssp साहब
आज सर्राफा व्यापारियों ने श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक B.B.GT.S. मूर्ति जी का आभार जताया। धनतेरस और दीपावली पर्व पर पुलिस प्रशासन द्वारा सर्राफा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा मुहैया कराई गई। नगर के सर्राफा प्रतिष्ठानों पर एक सव इंस्पेक्टर व एक आरक्षी तैनात रहे, जिससे व्यापारी बंधुओं ने निश्चिंत होकर व्यापार किया। वहीं बाजार में आने वाले नगरवासियों ने भी सुरक्षा का अहसास करते हुए सुरक्षित तरीके से आभूषणों की खरीददारी की। पुलिस की इस सुरक्षा और सहयोग का सर्राफा व्यापार कमेटी के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल सहित कमेटी ने पुलिस के तमाम अधि कारियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सर्राफा व्यापार कमेटी के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उदय सोनी, सुनील सोनी, पुरूषोतम सराफ, नीलेश सोनी, अमन अग्रवाल, विनोद अवस्थी, पवन गुप्ता, अतुल मिश्रा, महेश मटका, बंटी विसो, विक्की मटका, मोहन सराफ, प्रकाश सराफ, अतुल किलपन, श्रीकांत गुप्ता, बृजेन्द्र अग्रवाल 'पप्पू सेठ', राजीव अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, आशीष गर्ग, संजय कमरया, नन्दकिशोर सर्राफ, बॉबी अग्रवाल, मीनू गंधी सहित अनेक व्यापारी बंधुओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और आभार व्यक्त किया।

#व्लॉग #झांसीकीबात

ये महज तस्वीर नहीं, उस प्रेम, स्नेह और सम्मान को प्रदर्शित करती है जो बाबूजी के द्वारा मुझे हमेशा से दिया जाता है. मेरे ...
24/10/2025

ये महज तस्वीर नहीं, उस प्रेम, स्नेह और सम्मान को प्रदर्शित करती है जो बाबूजी के द्वारा मुझे हमेशा से दिया जाता है. मेरे पहुँचने की खबर पर फ़ौरन स्वयं बुलाना, फिर अपने साथ बैठाना और ये केवल एक बार नहीं बल्कि एक पिता की तरह हर बार दुलार करना, मेरे लिए अद्वितीय है.
आपका हर बार "कोई काम है" पूछना और मेरा सर हिलाकर ना में जबाब देना और फिर आपका मुश्कुराना, मानो एक तसल्ली सी देता हो कि कोई तो है जो बिना काम के मिलने आता है.
आपका यही अपनत्व आपके प्रति और भी सम्मान बढ़ा देता है, छठ मईया की कृपा हमेशा बनी रहे, आप जल्दी स्वस्थ हो🙏🙏🙏 और एक बार फिर शेर की तरह दहाड़े.

23/10/2025

82 साल की महिला ने सबसे ऊँची बंजी जम्प कर इतिहास रच दिया..... #व्लॉग

मेरे ये अनमोल रतन....  #भाईदूज  #झांसीकीबात    #व्लॉग
23/10/2025

मेरे ये अनमोल रतन.... #भाईदूज #झांसीकीबात #व्लॉग

22/10/2025

कोतवाली पुलिस ने कुछ जुआरिओं को उठाया सराफा व्यापारी बताए जा रहे जुआरी - सूत्र

कैसी लग रही हूँ.....
21/10/2025

कैसी लग रही हूँ.....

21/10/2025

Chhath vibes,,,,

सनातन की आवाज को झांसी में बुलंद करने वाले अंग्रेजों के जमाने की जेलर ने संसार से ली विदा....  #झांसीकीबात    #व्लॉग
21/10/2025

सनातन की आवाज को झांसी में बुलंद करने वाले अंग्रेजों के जमाने की जेलर ने संसार से ली विदा.... #झांसीकीबात #व्लॉग

दीपावली पर ऑफिस में पूजा की......
21/10/2025

दीपावली पर ऑफिस में पूजा की......

21/10/2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री बीबीजीटीएस मूर्ति एवं समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद जवानों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। #झांसीकीबात #व्लॉग

20/10/2025

ये है बुंदेलखंड की दिवारी...... #झांसीकीबात #व्लॉग

Address

Rise Incubation Centre, Nagar Nigam Campus

284003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ground Report posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ground Report:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share