18/07/2025
नशे के विरुद्ध कार्यशाला में प्रवक्ताओं को नशे के विरुद्ध अभियान बारे किया जागरूक
ब्यूरो पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध कड़े संज्ञान
ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ अशोक ने 60 किलोमीटर साइकिल चलाकर नशे के विरुद्ध दिया सन्देश
गुरुग्राम। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध निरंतर जागरूकता कार्यक्रम भी किये जा रहे हैं। इस कड़ी में आज ब्यूरो द्वारा एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 61 वां जागरूकता कार्यक्रम और कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव मोहसिन खान, स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के डीन प्रोफेसर संजय अहीरवाल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ विजय कुमार के साथ-२ सभी प्रवक्ताओं ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा आज फरीदाबाद से पलवल और पलवल से सोहना साइकिल चलाकर पहुंचे। उन्होंने आज 60 किलोमीटर साइकिल चलाकर नशे के विरुद्ध सन्देश दिया। उन्होंने कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में ब्यूरो के बारे विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने उपस्थित प्रवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि ब्यूरो हरियाणा में दो प्रकार से कार्य करता है। प्रथम अपराधियों को सलाखों तक पहुँचाना और दूसरा जागरूकता के माध्यम से नशा मुक्त समाज का निर्माण करना। उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा वर्ष 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5930 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चूका है जबकि वर्ष 2024 में 3330 अभियोगों में 5328 नशा तस्करों को सलाखों का मार्ग दिखाया गया है। इस वर्ष जनवरी से जून तक 1858 अभियोग अंकित करके 3051 अपराधियों को कारागार तक पहुँचाया गया है। इतना ही नहीं इस वर्ष नशा तस्करी में संलिप्त 87 लाख की संपत्ति जब्त की गयी है। उन्होंने आगे बताया कि इतना ही नहीं दूसरा कार्य जागरूकता का किया जा रहा है ताकि कोई व्यक्ति नशे की दलदल में न चला जाए। इसीलिए जागरूकता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा भारत को ड्रग फ्री करने के लिए सरकार ने 1933 अथवा NCB MANAS पोर्टल अथवा हरियाणा के लिए 9050891508 जारी किया है। इस पर कोई भी व्यक्ति नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर सच्चे नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर स