Multicrop Thresher

  • Home
  • Multicrop Thresher

Multicrop Thresher Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Multicrop Thresher, Video Creator, .

|Multicrop Thresher|
01/03/2025

|Multicrop Thresher|

15/04/2024

Vardhman Groundnut Multicrop Thresher







Greetings from Vardhman Agencies
09/04/2024

Greetings from Vardhman Agencies

09/04/2024
वर्धमान मूंगफल्ली मल्टी क्रॉप थ्रैशर
12/03/2024

वर्धमान मूंगफल्ली मल्टी क्रॉप थ्रैशर






धान कटाई का ऐसा साधन जो बदल दे आपके सपनों को हकीकत में..!!जय जोहार छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों..🌾🙏👉क्या आप खेती किसानी से ...
07/03/2024

धान कटाई का ऐसा साधन जो बदल दे आपके सपनों को हकीकत में..!!

जय जोहार छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों..🌾🙏

👉क्या आप खेती किसानी से संबंधित खासकर धान की कटाई के लिए मशीन देख रहे हैं..?

🔴जिसे आसानी से चलाया जा सके
🔴जैसे कि ट्रेक्टर ड्राइवर या हेल्पर इसे चला सके.
🔴जिसका रखरखाव बहुत ही आसान हो.
🔴जो आपके फसल को बहुत ही साफ सुथरा कटाई व मिंजाई करके दे.

पेश है ....'' 🌾🌾*वर्धमान धान हार्वेस्टर*🌾🌾....

संपूर्ण छत्तीसगढ़ में अब 500 से भी ज्यादा किसान इस हार्वेस्टर से लाभान्वित है.

पिछले 20 वर्षों से भी अधिक वर्धमान एग्रो रायपुर छत्तीसगढ़ का निरंतर प्रयास रहा है, कि आप तक आधुनिक कृषि उपकरणों को समय-समय पर उपलब्ध करा सके. इसी वचनबद्धता के साथ यह हार्वेस्टर की विशेषताएं कुछ इस प्रकार है:

👉 *सबसे तेज कटाई* :- किसान भाइयों वर्धमान हार्वेस्टर जो की 88 एच पी 4 सिलेंडर इंजन में आता है इसका टर्बो चार्जर मेकैनिज्म,हार्वेस्टर के माध्यम से धान की तेज कटाई करता है. जिससे कि मशीन 45 मिनट में लगभग एक एकड़ धान की कटाई आसानी से कर देता है.

👉 *सरल सर्विस सुविधा* :- जैसा कि आप जानते हैं वर्धमान हार्वेस्टर किसान भाइयों को सर्विस कूपन प्रदान करता है. जिसका उपयोग करके किसान भाई 50- 200-400 600 घंटे की सर्विसिंग हेतु अपने फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से इंजीनियर बुक करा लेते हैं (वो भी निशुल्क). जिससे कि किसान भाइयों को मशीन से संबंधित छोटी सी छोटी जानकारी एवं रखरखाव की परिपूर्णता वर्धमान हार्वेस्टर की सर्विस टीम पूरी करती है.
👉 *कम डीजल खपत* :- इस हार्वेस्टर का डिजाइन वह स्टेनलेस स्टील धातु का प्रयोग इस हार्वेस्टर को और भी आकर्षक बनाता है. मात्र 3 टन इस हार्वेस्टर का वजन होने से किसान भाइयों के खेतों में मिट्टी दबने की शिकायत दूर होती है बड़े हार्वेस्टरों के अपेक्षाकृत..
जिस कारण से यह गिले में या सूखे में या कीचड़ भरे खेतो में भी बड़ी आसानी से कटाई करके निकल जाता है. जिसका डीजल खपत बहुत ही कम लगभग 6 लीटर /एकड़ आता है .
👉 *ट्रेक्टर ड्राइवर व हेल्पर भी आसानी से चलाएं* :- किसान भाइयों की ऑपरेटर की समस्या को दूर करने का एकमात्र साधन बनकर वर्धमान हार्वेस्टर एक वरदान साबित हुआ है, क्योंकि इसे ट्रैक्टर ड्राइवर या ट्रैक्टर हेल्पर या जेसीबी ऑपरेटर भी आसानी से चला लेता है.
👉 *टर्बो चार्जर चार सिलेंडर का इंजन* :- इस हार्वेस्टर में शक्तिशाली 4 सिलेंडर इंजन 88 हॉर्स पावर में उपलब्ध है जिसके कारण इसके सभी पार्ट्स व मैकेनिज्म बहुत अच्छे तरीके से चलते हैं और कटाई बेहतरीन होती है.
👉 *हाइड्रोलिक ट्रांसमिशन सिस्टम(H.S.T)* :- वर्धमान हार्वेस्टर में 45 cc का HST लगता है. HST गियरबॉक्स से जुड़ा रहता है.जो की हार्वेस्टर के मुख्य पुर्जों के चलन को आसान बनाता है.

👉 *360 डिग्री धान अनलोडिंग* :- वर्धमान हार्वेस्टर का धान की टंकी भरने को बाद.धान को किसी भी दिशा में खाली किया जा सकता है. आपको बता दे कि लगभग एक बार में 6 क्विंटल धान इस हार्वेस्टर की टंकी में भंडारण हो जाता है
👉 *दमदार गियर बॉक्स व HST* :- वर्धमान हार्वेस्टर का गियर बॉक्स 85 सीसी का आता है वह एचएसटी 45 सीसी का आता है इन दोनों का समागम ,हार्वेस्टर को गति प्रदान करता है .
👉 *रुपए 100000 से भी अधिक मुफ्त स्पेयर पार्ट व कीट* :-
किसान भाइयों सीजन के समय हार्वेस्टर के रनिंग आइटम्स जैसे कि फिल्टर ब्लेड्स फिंगर ,हाइड्रोलिक जैक, ऑयल सील, ग्रीस गन,हार्वेस्टर टूल किट ,पाना पेचिस ,हार्वेस्टर कवर,जालियां और भी सामान आपको उपहार में कंपनी प्रदान करती है. ताकि सीजन में आपको आसानी हो. इसके सभी स्पेयर पार्ट बड़ी आसानी से उपलब्ध है.

👉 *उत्तम फाइनेंस सुविधा उपलब्ध संपूर्ण छत्तीसगढ़ में* :-
सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं प्राइवेट संस्थानों द्वारा फाइनेंस सुविधा बड़ी आसानी से वर्धमान हार्वेस्टर में उपलब्ध है.

👉 *मशीन की गारंटी वारंटी* :- किसान भाइयों वर्धमान हार्वेस्टर मैं आपकी मशीन की गारंटी वारंटी की सुविधा भी मेंटेन होती है.हार्वेस्टर में पूरे 600 घंटे या 1 साल जो पहले हो. सभी मुख्य पार्ट्स जैसे की इंजन, HST, गियर बॉक्स ,रबर ट्रैक पर दी जाती है.
👉 *मशीन की उपलब्धता* : किसान भाइयों, वर्धमान हार्वेस्टर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में उपलब्ध
वर्धमान हार्वेस्टर की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी.
तो देर ना करें..
किसान भाइयों आज ही ले आए अपना चहेता - वर्धमान हार्वेस्टर.

9630057949

02/03/2024

*वर्धमान टोकरी मल्टी क्रॉप थ्रैशर*

- सोनभद्र उत्तरप्रदेश |

- सरसो गहाई करते हुए 🌾

29/02/2024

वर्धमान टोकरी थ्रैशर

डबल स्पीड
डबल डॉलर चना मिंजाईं

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Multicrop Thresher posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share