Chander Bhagha samvad

  • Home
  • Chander Bhagha samvad

Chander Bhagha  samvad ****संघ शक्ति कलयुगे****

07/09/2025

Press Release

05/09/2025
04/09/2025

Press release
Akhil Bhartiya Samnavay Baithak

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित व्याख्यानमाला -‘100 वर्ष की संघ यात्रा - नए क्षितिज’वक्ता...
23/08/2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित व्याख्यानमाला -
‘100 वर्ष की संघ यात्रा - नए क्षितिज’

वक्ता : डा. मोहन भागवत जी
सरसंघचालक, रा. स्व. संघ

26-27-28 अगस्त, 2025
विज्ञान भवन, दिल्ली
सायं : 5:30 बजे

लाईव : Facebook : RSSOrg YouTube : RSSOrg

“स्वतंत्रता में स्व और तंत्र है। स्व के आधार पर तंत्र चलता है तब स्वतंत्रता आती है । भारत एक वैशिष्ट्यपूर्ण देश है। वह द...
15/08/2025

“स्वतंत्रता में स्व और तंत्र है। स्व के आधार पर तंत्र चलता है तब स्वतंत्रता आती है । भारत एक वैशिष्ट्यपूर्ण देश है। वह दुनिया में सुख शांति लाने के लिए जीता है । दुनिया को धर्म देने के लिए जीता है। इसलिए हमारे राष्ट्रध्वज के केंद्र में धर्मचक्र है। ये धर्म सबको साथ लेकर, सबको जोड़कर, सबको उन्नत करता है। इसलिए लोक में और परलोक में सबको सुख देने वाला है। ये धर्म दुनिया को देने के लिए भारत है, ये हमारी विशेषता है। ये देने के लिए भी तंत्र हमारा होना पड़ेगा। स्व के आधार पर चलना पड़ेगा।” - डा. मोहन भागवत जी (सरसंघचालक रा.स्व.संघ)

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘उत्कल विपन्न सहायता समिति, उड़ीसा’ द्वारा भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में पू. सरसंघचालक डा. मोहन भागवत जी ने राष्ट्रध्वज फहराया और उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया।

"सेवा भारती" द्वारा नि:शुल्क मेंहदी प्रशिक्षण — रामबन सेवा भारती रामबन के सहयोग से "स्टाइल लैब ब्यूटी बार" में 4 दिवसीय ...
04/08/2025

"सेवा भारती" द्वारा नि:शुल्क मेंहदी प्रशिक्षण — रामबन

सेवा भारती रामबन के सहयोग से "स्टाइल लैब ब्यूटी बार" में 4 दिवसीय नि:शुल्क मेंहदी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह प्रशिक्षण विशेष रूप से दूरदराज़ के गांवों से आई बहनों के लिए आयोजित किया गया था, ताकि उन्हें स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर प्रोत्साहित किया जा सके।

इसका उद्देश्य सिर्फ मेंहदी कला सिखाना नहीं, बल्कि युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
सेवा भारती रामबन का यह प्रयास "सशक्त महिला – सशक्त समाज" की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है
#सेवा_भारती_रामबन

#आत्मनिर्भरता

वीर शहीदो ! सारे जन-गण, करते हैं गुणगान तुम्हारा,लेकर जाओ हे बलिदानी, हाथ जोड़कर नमन हमारा।🙏उखराल खंड के (पोगल)कुंडा ग्रा...
01/08/2025

वीर शहीदो ! सारे जन-गण, करते हैं गुणगान तुम्हारा,
लेकर जाओ हे बलिदानी, हाथ जोड़कर नमन हमारा।🙏

उखराल खंड के (पोगल)कुंडा ग्राम में सन् 2000 में बलिदान हुए वीरों की पुण्यतिथि पर आज संपन्न हुए श्रद्धांजलि समारोह के छायाचित्र।1अगस्त 2000 की रात्रि को आतंकवादियों द्वारा इसी स्थान पर 13 हिंदुओं की निर्मम हत्या कर दी गई थी।

01/08/2025
 #पुण्यतिथि 11 मार्च, 1994 का दिन था और राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ की निर्णय लेने वाली सर्वोच्‍च इकाई—अखिल भारतीय प्रतिनिध...
14/07/2025

#पुण्यतिथि

11 मार्च, 1994 का दिन था और राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ की निर्णय लेने वाली सर्वोच्‍च इकाई—अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा—की एक बैठक इसके रेशम बाग, नागपुर स्थित मुख्यालय के अंदर डॉ. हेडगेवार सभागार में चल रही थी।सुबह के दस बजे थे और राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह एच.वी. शेषाद्रि ने देश भर से आए लगभग एक हजार प्रतिनिधियों का स्वागत किया, जो चर्चा में भाग लेने के लिए आए थे। शेषाद्रि ने फिर कुछ प्रमुख व्यक्तियों को श्रद्धा-सुमन भेंट किए, जो हाल ही में स्वर्गवासी हुए थे और फिर उन्होंने राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों की एक समेकित समीक्षा प्रस्तुत की।
तभी बाईं दिशा की ओर से कुछ हलचल हुई और सबने देखा कि लगभग आधा दर्जन स्वयंसेवक राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक बालासाहब देवरस को मंच पर ला रहे हैं।देवरस पहिएदार कुर्सी पर बैठे हुए थे। स्वयंसेवकों की मदद से वे मंच पर पहुँचे। उनके सामने एक माइक रखा गया और उन्होंने धीमी आवाज में स्वयंसेवकों को संबोधित करना शुरू किया, “पूजनीय गुरुजी ने मुझे यह जिम्मेदारी वर्ष 1973 में दी थी। आप सबके सहयोग और समर्थन से मैं अब तक उस जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठा पाया, मगर गिरते स्वास्‍थ्य के कारण मेरे लिए अब यात्रा करना संभव नहीं रह गया है। इस कारण से सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मशविरे के बाद मैंने यह निर्णय लिया है कि यह जिम्मेदारी अब प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (आमतौर पर ‘रज्जू भैया’ के नाम से जाने जानेवाले) अपने कंधों पर लें। मुझे पूरा भरोसा है कि रज्जू भैया को भी इसी प्रकार का सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा। मैं भी एक स्वयंसेवक की भाँति अपना सवश्रेष्‍ठ योगदान देने के लिए हमेशा प्रत्यनशील रहूँगा।” जब उन्होंने घोषणा समाप्त की, उस समय सुबह के 10.40 बजे थे। सभागार में वातावरण शांत था और थोड़ा सा भावनात्मक भी। बालासाहब ने फूलों का एक गुच्छा और एक नारियल रज्जू भैया की शुभ शुरुआत के चिह्न‍ के रूप में भेंट किया। फिर समय आ गया राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चौथे और नवनियुक्त सरसंघचालक द्वारा स्वयंसेवकों के संबोधन का।रज्जू भैया ने एक संक्षिप्त उद्बोधन दिया, जिसमें उन्होंने सबको शुभकामनाएँ दीं और संघ में अपनी नई भूमिका एवं जिम्मेदारी के लिए लोगों से समर्थन की अपेक्षा की।
आज आदरणीय रज्जू भैया की पुण्यतिथि पर उनको सादर नमन् और विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🕉️

  ये समाचार पूर्णता झूठ है।
04/07/2025



ये समाचार पूर्णता झूठ है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक परम पूज्य डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन ...
21/06/2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक परम पूज्य डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन और विनम्र श्रद्धांजलि।

🙏

21/05/2025

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chander Bhagha samvad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chander Bhagha samvad:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share