
02/06/2025
*फखरुद्दीन आलम बने विधान परिषद सदस्य के अनुमंडल प्रतिनिधि,रक्सौल में खुशी की लहर*
रक्सौल।।राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम को विधान परिषद सदस्य मो. फारुख शेख ने अपना रक्सौल अनुमंडल प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस आशय का पत्र स्वयं मो. फारुख द्वारा जारी किया गया है।
जारी पत्र के अनुसार, अब फखरुद्दीन आलम रक्सौल अनुमंडल में मो. फारुख के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे और किसी भी प्रशासनिक बैठक या कार्यक्रम में उनकी ओर से भाग लेंगे।
उनकी इस नियुक्ति पर राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। फखरुद्दीन आलम को बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से विधायक मनोज यादव,पूर्व मंत्री सह नरकटिया विधायक डॉ. शमीम अहमद,विधायक शशि सिंह,पूर्व विधायक फैसल रहमान,राजद जिलाध्यक्ष नूर आलम खान,प्रधान महासचिव प्रेम यादव,जिला प्रतिनिधि शाहिद अख्तर,जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी सैफुल आजम,रक्सौल पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव,युवा राजद जिला अध्यक्ष म. असलम,युवा राजद पूर्व जिला अध्यक्ष हामिद राजा एवं ई. एहतेशाम अहमद,सुनील कुशवाहा, कपिलदेव राय, प्रमोद राय, मदन गुप्ता, सौरंजन यादव,मुबाकर अंसारी, सरपंच महताब आलम, अरमान आलम, नितेश गुप्ता,संजय यादव, दिनेश राम, संदीप यादव, झूलन पटेल, नौशाद अंसारी,मुमताज आलम, मुन्ना यादव, मनोहर यादव
आदि शामिल रहे।
सभी ने फखरुद्दीन आलम को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि वे अपनी नई जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन करेंगे और रक्सौल क्षेत्र के विकास एवं समस्याओं के समाधान में अहम भूमिका निभाएंगे।