News from Haryana

  • Home
  • News from Haryana

News from Haryana Haryana State News from various news sources. YouTube Channel:https://youtube.com/

This is facebook Page for Haryana State News and it doesn't have any relationship wth Haryana News TV Channel..

बिजनेस आइडिया दो 25 लाख की ग्रांट लो: हिसार की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी दे रही सुनहरा मौका, जानें कब तक होगा आवेदन | Hari ...
10/07/2025

बिजनेस आइडिया दो 25 लाख की ग्रांट लो: हिसार की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी दे रही सुनहरा मौका, जानें कब तक होगा आवेदन | Hari Bhoomi https://share.google/NprgYjJsB0ihwAxHI

*हिसार :- सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी का मुद्दा उठाया तो ठेकेदार ने अधूरी छोड़ दी सड़क**ग्रामीणों का आरोप :- ठेकेदार...
04/07/2025

*हिसार :- सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी का मुद्दा उठाया तो ठेकेदार ने अधूरी छोड़ दी सड़क*

*ग्रामीणों का आरोप :- ठेकेदार ने कहा मुझसे ऐसी ही बनेगी सड़क, कोई बढ़िया बनाता हो उससे बनवा लेना*

*बीजेपी विधायक रणधीर पनिहार के बेटे ने नारियल फोड़कर शुरू करवाया था शाहपुर किरतान सड़क का काम*

*बीते 14 महीने से लटका हुआ है सड़क का काम*

हर्षिता कादयान की सीडीएस परीक्षा में सफलता:हरियाणा की हर्षिता कादयान ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा में ऑल ...
25/05/2025

हर्षिता कादयान की सीडीएस परीक्षा में सफलता:हरियाणा की हर्षिता कादयान ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा में ऑल इंडिया तीसरा स्थान हासिल किया है।यह उपलब्धि आज, 25 मई 2025 को सामने आई और राज्य के लिए गर्व का विषय है।उनकी सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा की बढ़ती पहचान को दर्शाती है

हरियाणा स्कूलों में गर्मी की छुट्टियाँ घोषित!तारीख: 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तकपुनः स्कूल खुलेंगे: 1 जुलाई 2025 (सोमवार...
23/05/2025

हरियाणा स्कूलों में गर्मी की छुट्टियाँ घोषित!
तारीख: 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक
पुनः स्कूल खुलेंगे: 1 जुलाई 2025 (सोमवार)

हरियाणा सरकार द्वारा सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
इस दौरान स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे।
विद्यार्थी और अभिभावक कृपया अवकाश का पालन करें और 1 जुलाई से स्कूल समय पर भेजें।

#गर्मीकीछुट्टियाँ #हरियाणा_शिक्षा #छुट्टियाँ2025 #स्कूलसमाचार

अब नहीं करना होगा इंतजार!हरियाणा के 16 राजकीय महाविद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया शुरूडीसीएचई (उच्च शिक्षा निदेशालय) द्वा...
23/05/2025

अब नहीं करना होगा इंतजार!
हरियाणा के 16 राजकीय महाविद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू

डीसीएचई (उच्च शिक्षा निदेशालय) द्वारा स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।
इस बार 2612 सीटों के लिए 15,000 से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकरण की कतार में हैं।

विद्यार्थी अपनी वरीयता के अनुसार कॉलेज और कोर्स का चयन कर सकेंगे। पंजीकरण के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे।

पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज, रोहतक में विभिन्न कोर्सों की सीटें इस प्रकार हैं:

कला स्नातक – 720

अंग्रेज़ी – 80

गणित – 80

विज्ञान – 240

कंप्यूटर एप्लीकेशन – 120

वाणिज्य – 320

मनोविज्ञान – 40

इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र आदि – 60-80 सीटें

पंजीकरण पोर्टल: कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स: 10वीं-12वीं की मार्कशीट, आईडी प्रूफ, फोटो, हस्ताक्षर आदि।

सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-2133

#हिसार #रोहतक #महाविद्यालयप्रवेश

⚠️ हरियाणा बोर्ड (HBSE) द्वारा कंपार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट फॉर्म जारीहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कंपार्टमेंट ...
23/05/2025

⚠️ हरियाणा बोर्ड (HBSE) द्वारा कंपार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट फॉर्म जारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा के फॉर्म जारी कर दिए हैं। जो भी विद्यार्थी इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे समय पर फॉर्म भर लें।

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बिना लेट फीस:
29 मई 2025 – फीस ₹1100

लेट फीस के साथ फॉर्म भरने की तिथियां व फीस:
30 मई - 3 जून 2025 – ₹100 अतिरिक्त
4 जून - 8 जून 2025 – ₹300 अतिरिक्त
9 जून - 13 जून 2025 – ₹1000 अतिरिक्त

छात्रों से अनुरोध है कि आखिरी तारीख का इंतज़ार न करें और समय रहते आवेदन कर लें।

#हरियाणाबोर्ड #कंपार्टमेंटफॉर्म #इम्प्रूवमेंटफॉर्म #शिक्षासूचना #विद्यार्थी_जानकारी

गर्मी को देखते हुए कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों के समय में बदलावहिसार – भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिला मौलिक शिक्षा...
23/05/2025

गर्मी को देखते हुए कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों के समय में बदलाव
हिसार – भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, हिसार द्वारा आदेश जारी किया गया है। अब दिनांक 31 मई 2025 तक सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल का समय सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेगा।

वहीं शिक्षकों का समय सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह निर्णय विद्यार्थियों को गर्मी के दुष्प्रभाव से बचाने व शैक्षणिक कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लिया गया है।

सभी खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्यों को निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

#हिसार #स्कूलसमयबदलाव #गर्मीमेंबचाव #हिसारशिक्षा #गर्मीकीछुट्टी

मुख्यमंत्री श्री Nayab Saini ने आज जेल वार्डरों के 1300 पदों पर भर्ती की घोषणा की...मुख्यमंत्री ने करनाल में 6.5 एकड़ मे...
21/05/2025

मुख्यमंत्री श्री Nayab Saini ने आज जेल वार्डरों के 1300 पदों पर भर्ती की घोषणा की...

मुख्यमंत्री ने करनाल में 6.5 एकड़ में बनी 'जेल प्रशिक्षण अकादमी' का उद्घाटन करने के उपरांत ये घोषणाए की।

जेल प्रशिक्षण अकादमी का उद्देश्य जेल कर्मियों के सुधार, पुनर्वास और आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करना है।

02/05/2025

पंजाब ने हरियाणा का पानी रोका तो हरियाणा वालों ने हवाई रस्ते से पानी डिलीवर करवा लिया।

सोनीपत पुलिस ने सरकारी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को किया साइबर क्राइम व नए कानूनों के प्रति जागरूकसोनीपत:  #सोनीपत_पुलिस...
04/04/2025

सोनीपत पुलिस ने सरकारी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को किया साइबर क्राइम व नए कानूनों के प्रति जागरूक

सोनीपत: #सोनीपत_पुलिस की महिला थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा आज सरकारी गर्ल्स #कॉलेज_सोनीपत में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्राओं व अध्यापकों को #साइबर_क्राइम, डायल 112 ऐप, ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा और #नये_कानूनों के तहत उनके अधिकारों व नियमों की जानकारी दी गई।

पुलिस टीम ने बताया कि कैसे छात्राएं साइबर अपराध से बच सकती हैं और किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 का उपयोग कर मदद प्राप्त कर सकती हैं। साथ ही ट्रिप मॉनिटरिंग जैसे सुरक्षित सफर के विकल्पों की जानकारी भी साझा की गई।

यह अभियान की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे छात्राएं अधिक सतर्क और जागरूक बन सकें।

ब्रेकिंग न्यूज़: दुर्गा अष्टमी पर हरियाणा में सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव, अब सुबह 10 बजे से लगेंगे स्कूलहरियाणा शिक...
04/04/2025

ब्रेकिंग न्यूज़: दुर्गा अष्टमी पर हरियाणा में सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव, अब सुबह 10 बजे से लगेंगे स्कूल

हरियाणा शिक्षा विभाग ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के समय में अस्थायी बदलाव की घोषणा की है। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब स्कूल सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। यह निर्णय धार्मिक त्योहार के मद्देनजर लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों और शिक्षकों को असुविधा न हो।

यह बदलाव केवल दुर्गा अष्टमी के दिन के लिए मान्य रहेगा, इसके बाद स्कूल पूर्व निर्धारित समयानुसार संचालित होंगे। शिक्षा विभाग ने सभी जिला अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन को निर्देश जारी कर दिए हैं।

गुरुग्राम में 7-8 अप्रैल को पानी की आपूर्ति रहेगी बाधितगुरुग्राम: गुरुग्राम में 7 अप्रैल सुबह 11:00 बजे से 8 अप्रैल शाम ...
04/04/2025

गुरुग्राम में 7-8 अप्रैल को पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित

गुरुग्राम: गुरुग्राम में 7 अप्रैल सुबह 11:00 बजे से 8 अप्रैल शाम 5:00 बजे तक मास्टर वाटर सप्लाई बंद रहेगी। यह शटडाउन डब्ल्यूटीपी चंदू (WTP Chandu) में 100 MLD वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कनेक्शन कार्य के लिए किया जा रहा है। इस दौरान शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

इन इलाकों में पानी की आपूर्ति होगी प्रभावित

पुराने गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्र जैसे सेक्टर 4, 5, 7, 9, 11, 12, 33, 37D, 38, 51, 81 से 115, दयानंद कॉलोनी, लक्ष्मण विहार, छोटी माता बूस्टिंग स्टेशन और आसपास के इलाकों में 30 घंटे तक जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से बढ़ेगी आपूर्ति क्षमता

चंदू बुधेरा में नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चालू होने के बाद गुरुग्राम में पानी की आपूर्ति 370 MLD तक बढ़ जाएगी। गर्मी के मौसम में जल संकट से निपटने और मांग को पूरा करने में यह प्लांट सहायक होगा।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News from Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News from Haryana:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share