राज न्यूज़ HPtv

राज न्यूज़ HPtv वर्तमान घटनाओं राजनीतिक, खेल, प्रोद्योगिक, मनोरंजन, व्यापार पर जानकारी। विश्वसनीयता के लिए प्रतिबद्ध।

कुंडुनी गाँव के प्रभावित परिवारों से मिले MLA प्रकाश राणा।
06/09/2025

कुंडुनी गाँव के प्रभावित परिवारों से मिले MLA प्रकाश राणा।

05/09/2025

आज राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय भराड़ू में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रिटायर्ड प्रिंसिपल श्री नागेंद्र ठाकुर जी और महेश राजपूत जी के द्वारा किया गया प्रतियोगिता का आयोजन श्री अक्षय ठाकुर जी के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग ले रही है। जिसमें विजेता टीम को 5100 रुपए और उपविजेता टीम को 3100 रुपए बतौर इनाम राशि निर्धारित की गई है ।

*कुंडूनी गांव में एसडीएम ने किया दौरा, राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी*  *जोगिंदर नगर, 05 सितम्बर।* उपमंडल जोगिंदर नगर...
05/09/2025

*कुंडूनी गांव में एसडीएम ने किया दौरा, राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी*

*जोगिंदर नगर, 05 सितम्बर।*
उपमंडल जोगिंदर नगर के अंतर्गत कुंडूनी गांव में हाल ही में आए भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के बीच राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। शुक्रवार को एसडीएम जोगिंदर नगर मनीष चौधरी गांव पहुंचे और राहत शिविरों तथा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि प्रभावितों की सुरक्षा और वास्तविक नुकसान का आकलन सुनिश्चित करने के लिए आज पुलिस विभाग द्वारा गांव की ड्रोन मैपिंग भी करवाई गई है।
राहत शिविरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की तथा आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करवाईं। एसडीएम ने कहा कि प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार ने विशेष प्रावधान किए हैं। जिन परिवारों को अस्थायी रूप से किराये पर मकान लेना होगा, उन्हें सरकार की ओर से किराये का भुगतान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त ऐसे परिवार जो वर्तमान में अपने रिश्तेदारों के घरों में ठहरे हुए हैं, उन्हें प्रशासन की ओर से राहत सामग्री, तिरपाल और राशन किट वितरित की गईं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है कि किसी भी प्रभावित परिवार को कठिनाई का सामना न करना पड़े।
मौके पर तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा तथा एसएचओ सकीनी कपूर भी विशेष रूप से मौजूद रहे और राहत कार्यों की निगरानी में सक्रिय भूमिका निभाई।
-0-

जय दुर्गा नर्सिंग कॉलेज में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गयाजय दुर्गा नर्सिंग कॉलेज में शिक्षक दिव...
05/09/2025

जय दुर्गा नर्सिंग कॉलेज में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया

जय दुर्गा नर्सिंग कॉलेज में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों के सम्मान में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्रधानाचार्य गवर्नमेंट स्कूल द्राहल राम चंद्र ठाकुर ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य छवि ने कहा कि छात्रों ने नृत्य, गीत, कविताएं और नाट्य प्रस्तुति देकर शिक्षकों का मनोरंजन किया। मंच पर छात्रों ने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मेहनत, मार्गदर्शन और प्रेरणा से ही वे जीवन में आगे बढ़ने का साहस पा रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रबंधन राकेश धरवाल और अध्यापकगण भी उपस्थित रहे। शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी का रिश्ता सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन निर्माण और संस्कारों से भी जुड़ा हुआ है। इस मौके पर मुख्यातिथि ने बच्चों को पांच हज़ार राशि दी।
समापन पर छात्रों ने शिक्षकों को उपहार और सम्मान प्रतीक स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए। कॉलेज परिसर तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह से गूंज उठा। पूरा वातावरण गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा से ओतप्रोत रहा। इस मौके पर सुरेंद्र काचरू, राकेश धरवाल,
पूजा , ओर अन्य लोग मौजूद रहे।

जोगिन्दरनगर ( भरमेरा ) :- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सक्रिय है ! बारिश का दौर जारी है ! भारी बारिश के चलते लोगों का जनजीवन...
05/09/2025

जोगिन्दरनगर ( भरमेरा ) :- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सक्रिय है ! बारिश का दौर जारी है ! भारी बारिश के चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ! जोगिन्दरनगर की ग्राम पंचायत पिपली के गाँव भरमेरा में भारी बारिश के कारण मकान ढहने की घटना सामने आई है ! मिली जानकारी के अनुसार बीती रात वीरवार को भारी बारिश के कारण गाँव के स्थाई निवासी थलिया राम के मकान की दिवार ढ़ह गयी है ! पीड़ित परिवार ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण देर रात उनके घर की दिवार गिर गयी ! जिस कारण उनका मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है ! उधर ग्राम पंचायत पिपली के प्रधान इन्द्र सिंह ठाकुर ने मौके पर पहुँच कर क्षतिग्रस्त मकान का जायजा लिया ! पंचायत प्रधान ने बताया कि बारिश के चलते पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है ! उन्होने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से मकान को खाली करवा दिया है और पीड़ित परिवार को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है ! पंचायत प्रधान ने गाँव पिपली के स्थानीय निवासी मनीराम , कमलेश ठाकुर , शनि व महिलामंडल भरमेरा की महिलाओं का धन्यवाद किया जिन्होने पीड़ित परिवार का मकान खाली करने में सहयोग किया ! पंचायत प्रधान इन्द्र सिंह ठाकुर ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि थलिया राम का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है इसलिए इस परिवार की आर्थिक रूप से मदद की जाए ! पीड़ित परिवार ने भी स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है !
#भरमेरा ग्राम पंचायत पिपली जोगिन्दरनगर #भूस्खलन
Kushal Bhardwaj जिला परिषद नेर-घरवासड़ा वार्ड Vijay Bhatia विजय भाटिया
Prakash Rana MLA

भारी बरसात के कारण टिकरी लिंक रोड की खस्ता हालत का सुधार गाँव के लोगों ने मिलजुल कर ठीक करने का जिम्मा उठाया । स्थानीय न...
05/09/2025

भारी बरसात के कारण टिकरी लिंक रोड की खस्ता हालत का सुधार गाँव के लोगों ने मिलजुल कर ठीक करने का जिम्मा उठाया । स्थानीय निवासी विनोद जमवाल जी ने बताया गाँव की सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है । पंचायत प्रधान रविन्द्र कुमार उप प्रधान अनिल कुमार और पूर्व प्रधान राजिंदर ठाकुर जी ने भी आर्थिक सहायता प्रदान की ।

04/09/2025

जोगिंद्रनगर के कुंदुनी गांव के प्रभावित परिवार जो ठहरे हैं राहत शिविर सोनी एंक्लेव में लिंक रोड बस्सी कौंसल में। सुनिए क्या कहते है ये सब। Live-

*उन्नत भारत अभियान के तहत मिनी सचिवालय में नवाचार एवं सशक्तिकरण मेले का आयोजन*  *जोगिंदर नगर, 04 सितम्बर 😗 उन्नत भारत अभ...
04/09/2025

*उन्नत भारत अभियान के तहत मिनी सचिवालय में नवाचार एवं सशक्तिकरण मेले का आयोजन*

*जोगिंदर नगर, 04 सितम्बर 😗
उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत मिनी सचिवालय परिसर में नवाचार एवं सशक्तिकरण मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का विधिवत उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता जीवन ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में एसडीएम जोगिंदर नगर भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि जीवन ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल हैं। उन्होंने कहा कि आज महिलाएँ स्वयं उत्पाद तैयार करके, उन्हें प्रदर्शित व विक्रय कर रही हैं, जो उनके आत्मविश्वास और आर्थिक सशक्तिकरण का प्रमाण है। आज की नारी समाज में अपनी अलग पहचान बनाकर आगे बढ़ रही है।

इस मेले में उपमंडल के लगभग 15 महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने जहां तरह-तरह के स्थानीय व्यंजन प्रस्तुत किए, वहीं घरेलू व हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री भी की। मेले में आए लोगों ने स्वयं सहायता समूहों के स्टालों से उत्साहपूर्वक खरीददारी की।

04/09/2025

कुंडुनी गाँव के भूस्खलन का दृश्य, बस्सी विद्युत गृह का छपरोट डैम इस स्थान से बिल्कुल नजदीक है। क्या कभी डैम को भी खतरा हो सकता है ? इस बात को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। क्या कहेंगे आप भी ? #जोगिंदरनगर fans Raj Thakur BJP Himachal Pradesh Follow me Himachal Pradesh BJP Uttar Pradesh Indian National Congress DevBhoomiHimachal Prakash Rana MLA Vikramaditya Singh Sukhvinder Singh Sukhu Jiwan Thakur Punjab Kesari / Himachal Punjab News Punjab Kesari - Madhya Pradesh/Chhattisgarh Himachal Pradesh Police We The People Of India Social Awareness

03/09/2025

गणेश जी के दरबार में झूमें लोग - चंबा के शिवांश भारद्वाज की मधुर आवाज़ में पुराना PNB गणपति महोत्सव , गणपति सेवा युवा मंडल Live-

03/09/2025

पुराना PNB गणपति महोत्सव , गणपति सेवा युवा मंडल Live-

Address

Village Bhotu, PO Bihun Teh. Joginder Nagar Distt. Mandi Himachal Pradesh
Mandi
175015

Telephone

+918679466676

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राज न्यूज़ HPtv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to राज न्यूज़ HPtv:

Share