राज न्यूज़ HPtv

राज न्यूज़ HPtv Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from राज न्यूज़ HPtv, Village Bhotu, PO Bihun Teh. Joginder Nagar Distt. Mandi Himachal Pradesh, Mandi.

वर्तमान घटनाओं राजनीतिक, खेल, प्रोद्योगिक, मनोरंजन, व्यापार पर जानकारी। विश्वसनीयता के लिए प्रतिबद्ध।
विज्ञापन/Add और न्यूज़ आदि देने के लिए संपर्क करें-8679466676-6230366490

30/10/2025

Accident-
गदयाडा ढेलू, मारुति शोरूम के
पास मालवाहक गाड़ी पलटी। सभी सुरक्षित।
जम्मू से कुल्लू अखरोट ले जा रही थी गाड़ी। drive safe, be safe- Himachal Pradesh DevBhoomiHimachal Vikramaditya Singh We The People Of India Himachal Pradesh Police @

30/10/2025
30/10/2025
29/10/2025

जोगिंद्रनगर — लायंस क्लब धर्मशाला 321D ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह जोगिंद्रनगर में *एक पहल माउंटेन सेवा समिति* के सौजन्य से उपमंडल के बरसात से प्रभावित, बेसहारा, गरीब और जरूरतमंद लोगों को **200 कंबल** वितरित किए।

इस अवसर पर क्लब के चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष **सुनील मनोचा** ने बताया कि *एक पहल माउंटेन सेवा समिति जोगिंद्रनगर* के अध्यक्ष **जीवन ठाकुर** ने लायंस क्लब धर्मशाला से संपर्क कर बरसात से हुए भारी नुकसान की जानकारी दी थी। कई लोगों के घर तबाह हो गए, जमीन बह गई और अनेक लोग बेघर हो गए।

उन्होंने बताया कि क्लब ने पहले चरण में जिला चंबा के तीसा, भजराडू और सलूनी क्षेत्रों में आपदा राहत सामग्री — लगभग **800 कंबल और 150 टेंट** — वितरित किए थे। दूसरे चरण में जोगिंद्रनगर में 200 कंबल वितरित किए गए।

सुनील मनोचा ने आश्वासन दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो क्लब आगे भी जोगिंद्रनगर क्षेत्र में आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए तत्पर रहेगा।

उन्होंने बताया कि **लायंस क्लब धर्मशाला**, जिसकी स्थापना 1982 में हुई थी, समाज के हर वर्ग की सहायता के लिए समर्पित है। क्लब ने अब तक गरीब छात्राओं को कटिंग-टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर और कंप्यूटर की निःशुल्क ट्रेनिंग देकर **करीब 10,000 छात्राओं को रोजगार** उपलब्ध करवाया है। इसके अलावा क्लब पिछले 22 वर्षों से सिविल अस्पताल धर्मशाला के सहयोग से **प्लास्टिक सर्जरी शिविर** आयोजित कर **1300 जरूरतमंदों की निःशुल्क सर्जरी** करवा चुका है।

इस अवसर पर *एक पहल माउंटेन सेवा समिति* के अध्यक्ष एवं समाजसेवी **जीवन ठाकुर** ने लायंस क्लब धर्मशाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब ने एक कॉल पर ही लोगों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया, जो समाजसेवा की सच्ची मिसाल है। उन्होंने आग्रह किया कि जोगिंद्रनगर में भी लायंस क्लब की एक शाखा खोली जाए ताकि क्षेत्र की बेटियों और युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।

कार्यक्रम में लायंस क्लब धर्मशाला के अध्यक्ष **मोहिंद्र सिंह धीमान**, महासचिव **नसीब सिंह पठानिया**, कोषाध्यक्ष **प्रजेश मली**, पूर्व अध्यक्ष **ब्रिज किशोर शर्मा**, पूर्व कोषाध्यक्ष **सुभाष वर्मा**, और विभिन्न पंचायतों के प्रधान एवं उपप्रधान उपस्थित रहे। Himachal Pradesh Indian National Congress Sukhvinder Singh Sukhu Jiwan Thakur

29/10/2025

खुशी के क्षण- HP पुलिस में 3rd सालवी,
अपने माता पिता के साथ। fans Raj Thakur BJP Himachal Pradesh Himachal Pradesh Follow me DevBhoomiHimachal We The People Of India Punjab Kesari - Madhya Pradesh/Chhattisgarh Himachal Pradesh Police

28/10/2025

Congratulations-
परफेक्ट इंस्टिट्यूट जोगिन्द्रनगर- HP पुलिस में 25 से ज़्यादा बच्चों का हुआ सिलेक्शन- Live देखें Prefect Institute जोगिन्द्रनगर से- दिखाते है आपको परफेक्ट इंस्टिट्यूट- कैसे तैयारी कराटे हैं यहाँ के स्टाफ-
मिलते हैं सभी बच्चों से और क्या कहते हैं इंस्टिट्यूट के MD राज ठाकुर जी- देखें की तरह खुशियाँ मना रहे हैं ये बच्चे। शेयर करें और अपने बच्चों को भी दिखायें ये वीडियो जो भी tests की तैयारी कर रहें हैं। Live - जिनकी सिलेक्शन हुई हैं उनके नाम इस प्रकार हैं-
बंटी ,दीपिका, अदिति, निशा, रितिका, पूजा ,अक्षय ,रविचंद्र, सूरज ,ममता ,अंकित राव ,संजय, अभय ,कार्तिक, राहुल, रिया , अंकुश, गौरव, रितेश, एकांश ,अरुण ,मीनाक्षी, वीरेन, विनय।
share like follow जरूर करें-

28/10/2025

एक मजबूर लाचार परिवार को है आपकी मदद की ज़रूरत- काहन सिंह अभी मेहनत मजदूरी करके कमा सकता है , लेकिन माता- पिता की बीमारी ने जकड़ के रखा है। उन्हें छोड़ के कहीं नहीं जा सकता है। कृपया इस ग़रीब परिवार की मदद करें, ताकि वो अपने माता पिता का इलाज करवा सके। fans Raj Thakur Follow me BJP Himachal Pradesh Himachal Pradesh BJP Uttar Pradesh DevBhoomiHimachal Indian National Congress Prakash Rana MLA Sukhvinder Singh Sukhu Jiwan Thakur

27/10/2025

रशियन सोलो पैराग्लाइडिंग पायलट तानिस्लोव
बोले रूस और भारत अच्छे दोस्त हैं और रहेंगे। fans Raj Thakur Follow me DevBhoomiHimachal Punjab Kesari / Himachal Sukhvinder Singh Sukhu We The People Of India Punjab Kesari - Madhya Pradesh/Chhattisgarh Himachal Pradesh Police

27/10/2025

राजकीय आदर्श कन्या विद्यालय जोगिंदर नगर में आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल आयोजित

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (सामर्थ) 2025 के तहत राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जोगिंदर नगर में आग, भूकंप, दुर्घटना,बाढ़ आदि आपदाओं पर मॉक ड्रिल एवं जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश अग्निशमन विभाग, जोगिंदर नगर की टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। टीम का नेतृत्व फायरमैन श्री कृष्ण चंद्र खरवाल ने किया।
टीम ने विद्यालय परिसर में आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न व्यावहारिक प्रदर्शन छात्राओं के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किए।

अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को आग लगने की स्थिति में बचाव,उपाय, सिलेंडर में आग लगने पर उसे सुरक्षित रूप से बंद करने की विधि, तथा दुर्घटना,भूकंप और बाढ़ जैसी आपदाओं के समय सतर्क रहने के तरीके विस्तारपूर्वक बताए। छात्रों ने भी इन प्रदर्शनों में सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज चौहान ने बताया कि “आपदा प्रबंधन एक सतत प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत आपदा से पहले तैयारी की जाती है, आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्य किए जाते हैं और आपदा के बाद पुनर्वास व पुनर्निर्माण के कार्य किए जाते हैं, ताकि जन-जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।” पाठशाला के आपदा प्रबंधन के प्रभारी विनोद गुलेरिया ने बताया कि पाठशाला में आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां छात्राओं के सहयोग हमेशा आयोजित की जाती है। fans Raj Thakur BJP Himachal Pradesh Follow me Himachal Pradesh BJP Uttar Pradesh DevBhoomiHimachal Sukhvinder Singh Sukhu Jiwan Thakur Punjab Kesari / Himachal Social Awareness

27/10/2025

क्रिकेट-
जोगिन्द्रनगरगलु मेला ग्राउंड में 1 नवंबर से होगा प्रीमियम क्रिकेट लीग। जल्दी से अपनी अपनी टीम्स की एंट्रीज़ कर लें। जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो- fans Raj Thakur BJP Himachal Pradesh Follow me Himachal Pradesh DevBhoomiHimachal Indian National Congress Punjab Kesari / Himachal Punjab News We The People Of India

27/10/2025

गलु-घरोंन- कुंडुनी सड़क
बन सकती है जानलेवा (जोगिन्दरनगर) सड़क में सिर्फ बजरी ही बजरी।कृपया विभाग इस बजरी को उठा कर ले जाए ताकि सरकार का पैसा बर्बाद ना हो। और कोई स्किट होकर जानमाल का नुकसान ना हो । fans Raj Thakur BJP Himachal Pradesh Follow me Himachal Pradesh DevBhoomiHimachal Vikramaditya Singh Sukhvinder Singh Sukhu Social Awareness

Address

Village Bhotu, PO Bihun Teh. Joginder Nagar Distt. Mandi Himachal Pradesh
Mandi
175015

Telephone

+918679466676

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राज न्यूज़ HPtv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to राज न्यूज़ HPtv:

Share