पुलिस - एक अनदेखा चेहरा

  • Home
  • पुलिस - एक अनदेखा चेहरा

पुलिस - एक अनदेखा चेहरा पुलिस

24/05/2025

नमस्कार दोस्तों
यूपी पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है।

09/08/2024

कानपुर में पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने। कानपुर कमिश्नरेट के चकेरी थाना क्षेत्र की लालबंगला चौकी में तैनात थाना सिपाही आर्यन यादव ने सड़क के किनारे मृत एक लावारिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान से किया।

कानपुर में हाइवे के नीचे एक व्यक्ति की मौत की सूचना पर पहुंचे चकेरी थाना क्षेत्र की लालबंगला चौकी में तैनात सिपाही आर्यन...
06/08/2024

कानपुर में हाइवे के नीचे एक व्यक्ति की मौत की सूचना पर पहुंचे चकेरी थाना क्षेत्र की लालबंगला चौकी में तैनात सिपाही आर्यन यादव को जब पता चला कि मरने वाला व्यक्ति लावारिस है तब आर्यन यादव ने खुद ही उसका अंतिम संस्कार करने का निश्चय किया और फिर पूरे विधि विधान से उन्होंने उस व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया।

UP Police

17/06/2024

भीषण गर्मी से बेहाल होकर एक चिड़िया बरियारपुर चौराहे के पास रोड पर अधमरी हालत में थाना बरियारपुर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को गिरी हुई मिली। जिसे रोड से उठाकर पुलिसकर्मी ने उसे पानी पिलाया और कुछ देर अपने पास रखा फिर चिड़िया थोड़ी संयत हुई तो कुछ देर बाद उसे सकुशल बागीचे में छोड़ दिया गया।

01/06/2024

Lucknow के ठाकुरगंज इलाके के 65 साल के बुजुर्ग छेदा लाल मौर्य अकेले रहते थे। बीमारी के चलते आज उनकी मौत हो गई तो लखनऊ पुलिस के अधिकारियों ने बकायदे धार्मिक रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार करवाया। DCP पश्चिम दुर्गेश कुमार और ठाकुरगंज SHO ने उनकी अर्थी को कंधा देकर गुलाला घाट तक पहुंचाया।
पुलिस को कोसना बहुत आसान है पर जब सराहना करने की बात होती है तो लोग चुप क्यों हो जाते हैं ?

Lucknow के थाना पारा क्षेत्र में एक लड़की के पिता का लम्बी बीमारी के चलते स्वर्गवास हो गया। उस बच्ची के पास अपने पिता की...
28/05/2024

Lucknow के थाना पारा क्षेत्र में एक लड़की के पिता का लम्बी बीमारी के चलते स्वर्गवास हो गया। उस बच्ची के पास अपने पिता की अंत्तेष्ठी करने के पैसे नहीं थे और वह अकेली अपने पिता के साथ रहती है।
सूचना पर ने मौक़े पर पहुँचकर लड़की को सांत्वना देते हुए आस पास के लोगो को इकट्ठा कर उसके पिता का अंतिम संस्कार कराया।


बच्चे का गुल्लक लेकर पहुंचा चालान जमा करने।चालान भरने के रुपये न होने पर एक रिक्शा चालक अपने बेटे का गुल्लक लेकर थाने पह...
29/04/2024

बच्चे का गुल्लक लेकर पहुंचा चालान जमा करने।
चालान भरने के रुपये न होने पर एक रिक्शा चालक अपने बेटे का गुल्लक लेकर थाने पहुंच गया तो इंस्पेक्टर साहब भावुक हो गए और उन्होंने उस रिक्शा वाले का चालान खुद ही जमा करवा दिया।
अच्छे दिल हमेशा अच्छे ही रहते हैं।

आग की ऊंची उठती लपटों के बीच खुद को घिरा देखकर वो दोनों चीखने लगीं थी कि इस दौरान गोपामऊ पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल र...
20/04/2024

आग की ऊंची उठती लपटों के बीच खुद को घिरा देखकर वो दोनों चीखने लगीं थी कि इस दौरान गोपामऊ पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल राजेश चौधरी व शुभम यादव उधर से गुजरे। आग में दोनो को घिरा देखकर बिना समय गंवाए अपनी जान की परवाह किए बिना दोनो झोपड़ी में घुस गए और बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें सकुशल बाहर ले आए।

वहाँ मौजूद लोगों का कहना था कि दोनो कांस्टेबल दादी पोती के लिए फरिश्ता बनकर आ गए जिससे उनकी जान बच गयी। ग्रामीण इस साहसिक कार्य के लिए सराहना कर रहे थे और आशीर्वाद दे रहे थे।

17/04/2024

Your Drinking Attitude Made Enough NOISE,
IT’S Time For To Make Some NOISE.

UP Police Uttar Pradesh Govt Dcp Central Lko

17/01/2024

सीसामऊ थाना में तैनात महिला दरोगा महादेवी वर्मा का बुजुर्ग महिला को सड़क पार कराते वीडियो आया सामने। बीते साल भी नजीराबाद थाना में तैनाती के दौरान महादेवी वर्मा का गरीब बुजुर्ग महिला को खाना खिलाने का वीडियो सोशलमीडिया पर हुआ था वायरल।

Address

Gomti Nagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पुलिस - एक अनदेखा चेहरा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share