05/08/2025
पटना AIIMS में आज लगातार पांचवें दिन जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है। "वी फॉर जस्टिस" के नारों के साथ डॉक्टरों ने साफ कहा — "सुरक्षा नहीं तो सेवा नहीं!" ओपीडी और आईपीडी पूरी तरह ठप हो चुकी है, फैकल्टी डॉक्टर्स तक इलाज से किनारा कर चुके हैं। नारे गूंज रहे हैं — "वापस लो आवेदन, विधायक माफी मांगो!"
आज IGIMS, NMCH और PMCH के डॉक्टर्स ने भी काला बिल्ला लगाकर हड़ताल का समर्थन किया। डॉक्टरों की चेतावनी है – जब तक कार्रवाई नहीं रुकेगी, हड़ताल जारी रहेगी।
इस आंदोलन की आग में सबसे ज़्यादा झुलस रहे हैं आम मरीज। घंटों लाइन में खड़े मरीज अब परेशान, बेबस और निराश हैं।
डॉक्टरों ने जनता से अपील की है – "VIP कल्चर को खत्म करने में हमारा साथ दें!"
AIIMS के गलियारों में गूंजती आवाज़ें बता रही हैं – यह सिर्फ हड़ताल नहीं, सिस्टम के खिलाफ सीधा विद्रोह है!
sharif