Peace Baap

Peace Baap Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Peace Baap, News & Media Website, .

एक दिन एक गुरुजी पैसे निकालने एक ATM में गए । वहाँ जाकर उन्होंने देखा कि ATM का लिंक फ़ेल है । वो पैसे नहीं निकाल पाए । ब...
24/07/2021

एक दिन एक गुरुजी पैसे निकालने एक ATM में गए । वहाँ जाकर उन्होंने देखा कि ATM का लिंक फ़ेल है । वो पैसे नहीं निकाल पाए । बेचारे मुश्किल में पड़ गए ।

फ़िर उन्होंने जब अपना झोला टटोला तो चेक बुक उनके पास ही थी ,इसलिए वे पैसे निकालने बैंक चले गए..

गुरुजी ने एक हजार का चेक भरकर क्लर्क को दिया तो क्लर्क बोला... सर , पांच हजार से कम पर एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा।

गुरुजी ने पूछा... क्यों भाई...??

क्लर्क.. सर,मैं नहीं बता सकता,आप काउंटर नम्बर 7 पर जाकर पूछिए ।

गुरुजी काउंटर 7 पर पहुंचे तो वहाँ बहुत भीड़ थी ।

गुरुजी किसी तरह अपने बुढ़ापे का हवाला देकर बिना लाइन में लगे आगे चले गए और काउंटर पर बैठे बैंक स्टाफ़ से कारण पूछा ।

काउंटर 7 पर बैठे स्टाफ़ ने गुरुजी को बताया कि सर आप काउंटर 13 पर चले जाइए, वहाँ आपको आपकी समस्या के बारे में विस्तार से बता दिया जाएगा ।

गुरुजी काउंटर 13 पर पहुंचे तब तक लंच टाइम हो गया औऱ काउंटर बंद ।

बेचारे खड़े खड़े इंतज़ार करने लगे ।

लंच के बाद जब काउंटर खुला तो गुरुजी ने अपनी समस्या बताई ।उनकी बात सुन वहाँ बैठा स्टाफ़ बोला कि मैं आज पहली बार इस काउंटर पर बैठा हूँ क्योंकि इस काउंटर पर रेगुलर बैठने वाले गुप्ताजी आज नहीं आए हैं। गुप्ताजी सोमवार को आएंगे इसलिए आप सोमवार को आइएगा ।

जब गुरुजी बैंक में घूमते घूमते थक गए तब उन्होंने अपनी तरक़ीब लगाई ।

गुरुजी ने छह हजार का एक दूसरा चेक भरा औऱ कैश काउंटर पर हाज़िर हो गए ।

कैशियर ने छह हजार गुरुजी को दे दिए।

अब गुरुजी ने एक हजार जेब में रखे और पांच हजार की जमा की पर्ची भरकर कैशियर को थमा दी । अब कैशियर काट खाने वाली नजरों से गुरुजी को घूर रहा था।

गुरुजी बोले... बेटा...ये जो नियम बनाने वाले लोग हैं न उनको हमारे जैसे ही लोग मारपीट औऱ मुर्गा बनाकर तैयार करते हैं । जाकर उनको बोल देना कि एक गुरुजी आये थे ।

22/07/2021

एक राज्य में एक बड़ा ही बिगड़ैल बादशाह था।

उसने बीस खूंखार जंगली कुत्ते पाल रखे थे।

उसके दरबारियों ,मंत्रियों अथवा प्रजा से जब कोई मामूली सी भी गलती हो जाती तो वह उन्हें क़भी माफ़ नहीं करता बल्कि उल्टे दोषियों को उन कुत्तों को ही खिला देता।

एक बार उसके एक विश्वासपात्र सेवक से एक छोटी सी भूल हो गयी....

बादशाह ने गुस्से में उसे भी उन्हीं कुत्तों के सामने डालने का हुक्म सुना दिया।

सेवक बहुत रोने गिड़गिड़ाने लगा लेकिन बादशाह पर उसका कोई असर न हुआ ।

अंत में उस सेवक ने बादशाह को अपने बीस साल की सेवा व वफ़ादारी का वास्ता दिया....मगर पागल बादशाह ने उसकी एक न सुनी।

फिर उसने अपने लिए अंतिम इच्छा के तौर पर बादशाह से पंद्रह दिन की मोहलत माँगी जो उसे किसी तरह दे दी गई।

सेवक बहुत उदास रहने लगा क्योंकि वो जानता था कि पंद्रह दिन बाद वह जिंदा नहीं बचेगा ।

बहुत विचार करने के बाद वह सेवक राजमहल में उन खूंखार कुत्तों के रखवाले के पास गया और उससे विनती की कि वह उसे सिर्फ़ पंद्रह दिन के लिए अपने साथ काम करने का अवसर दे।

किस्मत उसके साथ थी, उस रखवाले ने उसे अपने साथ रख लिया।

पंद्रह दिनों तक उसने उन खूंखार कुत्तों को खूब खिलाया, पिलाया, नहलाया, सहलाया और खूब सेवा औऱ प्यार किया।

आखिरकार फैसले का दिन आया औऱ सभी दरबार में हाज़िर हुए ।

सेवक डर के मारे थरथर कांप रहा था ।लोगों की हुज़ूम जमा हो चुकी थी।बादशाह के अगले आदेश का सबको इंतज़ार था कि आख़िर अब आगे क्या होने वाला है ।

सारे दरबारी औऱ आमजन आश्चर्य भरी नज़रों से क़भी बादशाह को देख रहे थे तो कभी उस सेवक को, तो फिर कभी उन खूंखार कुत्तों को ।

नतीजा के लिए सब बेचैन ।

उसके बाद बादशाह ने अपने आदेश के मुताबिक उस सेवक को उन कुतों के सामने फेंक देने का हुक़्म दिया ।

सैनिकों ने आदेश पाकर उस सेवक को कुतों के सामने पटक दिया ।

लेकिन ये क्या...

वो खूंखार कुत्ते उस सेवक को चाटने लगे, उसके सामने दुम हिलाने और लोटने लगे।

बादशाह को बड़ा आश्चर्य हुआ।सभी हतप्रभ होकर इस दृश्य को देख रहे थे ।

बादशाह ने उस सेवक को अपने पास बुलाया और कुत्तों का उसके प्रति इस प्रेम का कारण जानना चाहा ।

उसके पूछने पर उस सेवक ने बताया कि महाराज इन कुत्तों ने मेरी मात्र पंद्रह दिन की सेवा का इतना मान दिया औऱ मेरे प्रति वफ़ादार हो गए।

लेकिन आपने मेरी वर्षों की सेवा को एक छोटी सी भूल के कारण भुला दिया।

बादशाह को तुरंत अपनी इस बड़ी गलती का अहसास हो

गया...

और उसने उस आदमी को तुरंत ... ....
भूखे मगरमच्छों के सामने फेंकवा दिया।

सीख:- आखिरी फैसला मैनेजमेंट का ही होता है । उसपर कोई भी सवाल नहीं उठाया जा सकता….......औऱ ख़ुद को क़भी भी बड़ा चालाक ,काबिल या तीसमारखाँ समझना मूर्खता है..........!!

09/09/2020

अगर वो तुम्हारे hmm और ok का भी रिप्लाई करती है...

तो भोसड़ी के शादी कर ले उससे 😍😂

09/09/2020

कुछ लोग जो प्यार में टुट जाते हैं क्या उन्हें fevicol से जोड़ सकते हैं. 😂😂😂😂😂
पुछता है भारत..... 👈😂😂😂😂

01/09/2020
01/09/2020

अगर रिया चक्रबर्ती यूपी में होती
तो अभी तक गाड़ी ही पलट गई होती🤣🤣

😅😅😅😅😅
01/09/2020

😅😅😅😅😅

06/05/2019

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Peace Baap posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share