
24/07/2021
एक दिन एक गुरुजी पैसे निकालने एक ATM में गए । वहाँ जाकर उन्होंने देखा कि ATM का लिंक फ़ेल है । वो पैसे नहीं निकाल पाए । बेचारे मुश्किल में पड़ गए ।
फ़िर उन्होंने जब अपना झोला टटोला तो चेक बुक उनके पास ही थी ,इसलिए वे पैसे निकालने बैंक चले गए..
गुरुजी ने एक हजार का चेक भरकर क्लर्क को दिया तो क्लर्क बोला... सर , पांच हजार से कम पर एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा।
गुरुजी ने पूछा... क्यों भाई...??
क्लर्क.. सर,मैं नहीं बता सकता,आप काउंटर नम्बर 7 पर जाकर पूछिए ।
गुरुजी काउंटर 7 पर पहुंचे तो वहाँ बहुत भीड़ थी ।
गुरुजी किसी तरह अपने बुढ़ापे का हवाला देकर बिना लाइन में लगे आगे चले गए और काउंटर पर बैठे बैंक स्टाफ़ से कारण पूछा ।
काउंटर 7 पर बैठे स्टाफ़ ने गुरुजी को बताया कि सर आप काउंटर 13 पर चले जाइए, वहाँ आपको आपकी समस्या के बारे में विस्तार से बता दिया जाएगा ।
गुरुजी काउंटर 13 पर पहुंचे तब तक लंच टाइम हो गया औऱ काउंटर बंद ।
बेचारे खड़े खड़े इंतज़ार करने लगे ।
लंच के बाद जब काउंटर खुला तो गुरुजी ने अपनी समस्या बताई ।उनकी बात सुन वहाँ बैठा स्टाफ़ बोला कि मैं आज पहली बार इस काउंटर पर बैठा हूँ क्योंकि इस काउंटर पर रेगुलर बैठने वाले गुप्ताजी आज नहीं आए हैं। गुप्ताजी सोमवार को आएंगे इसलिए आप सोमवार को आइएगा ।
जब गुरुजी बैंक में घूमते घूमते थक गए तब उन्होंने अपनी तरक़ीब लगाई ।
गुरुजी ने छह हजार का एक दूसरा चेक भरा औऱ कैश काउंटर पर हाज़िर हो गए ।
कैशियर ने छह हजार गुरुजी को दे दिए।
अब गुरुजी ने एक हजार जेब में रखे और पांच हजार की जमा की पर्ची भरकर कैशियर को थमा दी । अब कैशियर काट खाने वाली नजरों से गुरुजी को घूर रहा था।
गुरुजी बोले... बेटा...ये जो नियम बनाने वाले लोग हैं न उनको हमारे जैसे ही लोग मारपीट औऱ मुर्गा बनाकर तैयार करते हैं । जाकर उनको बोल देना कि एक गुरुजी आये थे ।