08/09/2024
#उन्नाव के बांगर मऊ कोतवाली के गंज मुरादाबाद में स्कूल जीनियस पब्लिक स्कूल में घुस कर लड़की के दबंग चाचा ने नाबालिक छात्र क़ो पीटने का वायरल वीडिओ आया सामने में क्लास में पढ़ाई चल रही उसी दौरान स्कूल क्लास में घुसे दबँगो ने क्लास में बैठे छात्र पर हमला कर जमकर पीटा, तभी क्लास में अफरातफरी मच गयी.घटना का वीडिओ क्लास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया जो अब वायरल है.. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षो के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है
जानकारी के मुताबिक मामला उन्नाव के बांगरमऊ के जिनिस पब्लिक स्कूल हैजहाँ बीते 31अगस्त शनिवार क़ो फस्ट फर्स्ट ईयर क्लास के छात्र फरहान स्कूल की क्लास में था तभी स्कूल में जबरन घुसे इलाके के दबंग इरशाद, शादाब,निहाल,शहजादे ने क्लास में बैठे छात्र फरहान पर हमला कर छात्र क़ो पीटना शुरू कर दिया. छात्र क़ो पिटता देखा क्लास में अफरातफरी मच गयी. नाबालिक छात्र क़ो दबंग क्लास में पकड़ के जमकर पीटते हुये सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गए..छात्र पिटाई की सूचना में स्कूल पहुँचे छात्र के परिजनों और दबँगो के बीच स्कूल के बाहर जमकर विवाद हुआ.. जिसके बाद बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाही करते दोनो पक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके निरोधामक कार्रवाही कर दी...
नाबालिक छात्र फरहान से स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से बीते दिनों किसी बात क़ो लेकर विवाद हो गया था बच्चो में विवाद आगे ना हो इसलिए छात्र,छात्रा के परिजनों के मध्य स्कूल प्रबंधक की मौजूदगी में समझौता हो गया था, लेकिन छात्र के पिता का आरोप है की लड़की पक्ष के छात्रा के चाचा लडके क़ो मारने की धमकी दें रहे थे पिता अपने पुत्र फरहाँन क़ो स्कूल कई दिन नहीं भेजा, लेकिन शनिवार 31अगस्त क़ो ज़ब फरहान स्कूल क्लास में पढ़ रहा था तभी छात्रा ने अपने दबग चाचा क़ो फोन कर स्कूल में बुला लिया
दबँगो ने स्कूल में घुसकर नाबालिक छात्र पर हमलाकर जमकर पिटाई की, छात्र पर हुए हमले की बात सुनकर प रिजन स्कूल पहुंच गए जहां पर दबंग और परिजनों मारपीट हुई इसमें दूसरा पक्ष भी घायल हो गया फिलहाल इस छात्र की पिटाई की घटना का सीसीटीवी की अब वायरल ही रहा है..
छात्र पिटाई के मामले में पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है वही पुलिस की कारवाही परअब सवाल खड़े हो रहे है..फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.