News Navin Network

  • Home
  • News Navin Network

News Navin Network Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News Navin Network, Media/News Company, .

शुभ दीपावली.
31/10/2024

शुभ दीपावली.

 #उन्नाव के बांगर मऊ कोतवाली के गंज मुरादाबाद में स्कूल जीनियस पब्लिक स्कूल में घुस कर लड़की के दबंग चाचा ने  नाबालिक छात...
08/09/2024

#उन्नाव के बांगर मऊ कोतवाली के गंज मुरादाबाद में स्कूल जीनियस पब्लिक स्कूल में घुस कर लड़की के दबंग चाचा ने नाबालिक छात्र क़ो पीटने का वायरल वीडिओ आया सामने में क्लास में पढ़ाई चल रही उसी दौरान स्कूल क्लास में घुसे दबँगो ने क्लास में बैठे छात्र पर हमला कर जमकर पीटा, तभी क्लास में अफरातफरी मच गयी.घटना का वीडिओ क्लास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया जो अब वायरल है.. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षो के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है

जानकारी के मुताबिक मामला उन्नाव के बांगरमऊ के जिनिस पब्लिक स्कूल हैजहाँ बीते 31अगस्त शनिवार क़ो फस्ट फर्स्ट ईयर क्लास के छात्र फरहान स्कूल की क्लास में था तभी स्कूल में जबरन घुसे इलाके के दबंग इरशाद, शादाब,निहाल,शहजादे ने क्लास में बैठे छात्र फरहान पर हमला कर छात्र क़ो पीटना शुरू कर दिया. छात्र क़ो पिटता देखा क्लास में अफरातफरी मच गयी. नाबालिक छात्र क़ो दबंग क्लास में पकड़ के जमकर पीटते हुये सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गए..छात्र पिटाई की सूचना में स्कूल पहुँचे छात्र के परिजनों और दबँगो के बीच स्कूल के बाहर जमकर विवाद हुआ.. जिसके बाद बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाही करते दोनो पक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके निरोधामक कार्रवाही कर दी...

नाबालिक छात्र फरहान से स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से बीते दिनों किसी बात क़ो लेकर विवाद हो गया था बच्चो में विवाद आगे ना हो इसलिए छात्र,छात्रा के परिजनों के मध्य स्कूल प्रबंधक की मौजूदगी में समझौता हो गया था, लेकिन छात्र के पिता का आरोप है की लड़की पक्ष के छात्रा के चाचा लडके क़ो मारने की धमकी दें रहे थे पिता अपने पुत्र फरहाँन क़ो स्कूल कई दिन नहीं भेजा, लेकिन शनिवार 31अगस्त क़ो ज़ब फरहान स्कूल क्लास में पढ़ रहा था तभी छात्रा ने अपने दबग चाचा क़ो फोन कर स्कूल में बुला लिया
दबँगो ने स्कूल में घुसकर नाबालिक छात्र पर हमलाकर जमकर पिटाई की, छात्र पर हुए हमले की बात सुनकर प रिजन स्कूल पहुंच गए जहां पर दबंग और परिजनों मारपीट हुई इसमें दूसरा पक्ष भी घायल हो गया फिलहाल इस छात्र की पिटाई की घटना का सीसीटीवी की अब वायरल ही रहा है..

छात्र पिटाई के मामले में पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है वही पुलिस की कारवाही परअब सवाल खड़े हो रहे है..फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गंगा में डूबे स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, जान बचाने के लिए मांगे 10000 रुपये; अब की जा रही तलाश
01/09/2024

गंगा में डूबे स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, जान बचाने के लिए मांगे 10000 रुपये; अब की जा रही तलाश

यूपी के वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात आदित्यवर्धन सिंह नहाते समय गंगा नदी में ड....

29/08/2024

#उन्नाव के करनेई पुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया ज़ब सुनील नाम के व्यक्ति के घर में तेज विस्फोट के साथ दो मंजिला मकान के चीथड़े उड़ गए वही घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेट ने मलबे में दबी सुनील के और उसके पत्नी को मलबे से निकाला इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहाँ तीनो घायलों का इलाज चल रहा है.

आप सभी भाइयो के वोट👏 और समर्थ👏 का आकांक्षी. आपका भाई नवीन सिंह जिला संवाददाताइंडिया टीवी उन्नाव. उत्तर प्रदेश...
16/07/2024

आप सभी भाइयो के वोट👏 और समर्थ👏 का आकांक्षी. आपका भाई नवीन सिंह जिला संवाददाता
इंडिया टीवी उन्नाव. उत्तर प्रदेश...

10/07/2024

#उन्नाव एक्सप्रेस हादसे पर 18 की मौत पर Akhilesh Yadav के MYogiAdityanath पर सवाल. घटना स्थल कैमरे लगे पार्किंग भी... Unnao Police Samajwadi Party Annu Tandon Indian National Congress Bharatiya Janata Party (BJP) Dr. Swami Sakshi Ji Maharaj

10/07/2024

#उन्नाव के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पर आज सुबह भीषद हादसे का सच.ग्राउंड जीरो से स्पॉट रिपोर्ट.. Akhilesh Yadav के @सवालों का सच. Bharatiya Janata Party (BJP) पर क्य लगाए आरोप..
Dr. Swami Sakshi Ji Maharaj Annu Tandon Unnao Police Indian National Congress Samajwadi Party

30/06/2024


भाई ने की बहन की नंद की गला रेतकर हत्या..

#उन्नाव में बीते शुक्रवार माखी थाना के एक गांव में रहने वाली युवती की उसके घर के अंदर गला रेत कर हत्या कर दीं गयी थी.. जिसके बाद आज उन्नाव पुलिस ने इस हत्याकाण्ड में मुखबिर की सूचना पर युवती के भाई के साले सुनील को गिरफ्तार कर इस पुरे मामले का खुलासा कर दिया... हत्यारा घर का एक करीबी रिस्तेदार निकला.. हत्यारे सुनील की बहन की शादी मृतक युवती मोहनी यादव के भाई से हुयी थी.. अभियुक्त ने पुलिस को पूछताछ में बताया की मृतका मोहनी से उसके प्रेम संबंध थे. जिसके चलते वो उससे शादी का दबाव बना रही थी वही जबकि अभियुक्त पहले से शादी शुदा था..शादीशुदा जिंदगी में प्रेमिका का बढ़ाता दखल ज़ब अभियुक्त सुनील यादव को ना गवारा गुजरने लगा तो उसने अपनी बहन की सगी ननद प्रेमिका मोहनी को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया.. अभियुक्त सुनील शुक्रवार देर रात घर मोहनी से मिलने के लिए उसके घर के सामने बने पुराने घर में बुलाया और मिलने आयी मोहनी की चाक़ू से गला रेट कर हत्या कर वाह से फरारा हो गया, वही सुबह मोहनी की लाश घर में मिलने के बाद पुरे घर में मातम फ़ैल गया..घटना की सूचना पर पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की खुलासे में जुट गयी..

*हत्यारे की बहन ने खोले हत्या काण्ड के राज*

मोहनी की हत्या में पुलिस पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे हुए है... हत्यारे सुनील की बहन ने पुलिस पूछताछ में हत्या काण्ड के कई राज खोले
जिस रात मोहनी की हत्या की गयी उस दिन मोहनी को सुनील ने अपनी बहन के मोबाइल पर फोन कर मिलने के लिए घर के सामने बने पुराने घर में बुलाया था..वही मोहनी की भाभी ने उसे वहां जाने से मना किए था.. देर रात ज़ब पुराने घर में बने शौचालय से मोहनी वापस नही लौटी तो परेशान परिवार ने उसे खोजने सामने वाले पुराने घर पहुँच देखा तो मोहनी की गला रेट कर हत्या कर दी गयी थी. इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने सिद्धार्थ शंकर मीणा के आदेश पर माखी पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल चाक़ू की बरामद कर हत्यारे सुनील को जेल भेज दिया है..

नवीन सिंह
उन्नाव
8960000600

         #उन्नाव घर में युवती की गला रेत कर मर्डर उत्तर प्रदेश उन्नाव के माखी गांव में रहने वाली 22 वर्षीय युवती का खून ...
28/06/2024

#उन्नाव

घर में युवती की गला रेत कर मर्डर

उत्तर प्रदेश उन्नाव के माखी गांव में रहने वाली 22 वर्षीय युवती का खून से लठपथ शव घर में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी, युवती के गले में घारधार हथियार के गहरे निशान मिले, वही सूचना पर मौके पहुंची थाना माखी पुलिस ने युवती के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही फील्ड यूनिट फरेंसिक टीम पुलिस मौके पर जांच पड़ताल घटना स्थल से जांच कर साक्ष्य की जाँच पड़ताल में जुटी है..

*देर रात घर से शौच के लिए गयी युवती*

माखी थाना के अलमेला गांव में रहने सरदार यादव ने बताया उनकी छोटी पुत्री वर्षायी 22 मोहिनी घर सामने बने पुराने घर में शौच के लिए रात 1 बजे गई थी लेकिन सुबह 4 बजे तक वापस घर नही आयी परिवार ने ज़ब पुराने घर में बने शौचालय में जाकर देखा तो उनकी बेटी मोहिनी खून से लठपथ शव पड़ा था वही युवती का गला रेता गया था जहाँ से खून बह रहा था.. बेटी का शव देख परिवार में हड़कंप मच गया वही घर में मिला युवती की हत्या किये जाने से गांव भर में घटना की चर्चा से सन सनी फ़ैल गयी..

*मोहनी की शादी की चल रही थी तैयारी*

मृतका मोहनी 6 बहनो और दो भाइयो में सबसे छोटी थी,मोहिनी ने बीएससी की पढ़ाई पूरी ली अब वही पांच बहनो हो चुकी शादी के बाद परिवार कुछ दिनों में मोहिनी की शादी की तयारी में कर रहा था

घटना इस्थल पर पहुंचे सीओ ऋषि कान्त शुक्ला ने परिवार से गहनता पूछताछ कर घटना हर पहलु की बारीकी से जाँच पड़ताल में जुटे है उन्नाव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना ने घटना का अनवरण के लिए सर्विलांस पुलिस टीम गठित कर जल्द हत्या के खुलासे की बात कही है..
पुलिस ने परिवार की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किए है.

यूपी पुलिस के सिपाही ने थाने में खुद को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, कुछ दिनों में होने वाली थी शादी
26/06/2024

यूपी पुलिस के सिपाही ने थाने में खुद को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत, कुछ दिनों में होने वाली थी शादी

उन्नाव में तैनात एक सिपाही ने थाने में खुद को गोली मार ली। इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई। सुसाइड की वजह का अभी तक ...

08/06/2024

उन्नाव की मोहान विधानसभा से बीजेपी विधायक ब्रजेश रावत की दबँगई का वीडियों आया सामने..युवकों को पीटते नजर आये विद्यायक.पुलिस के सुरक्षा कर्मी मौन सहमति देते आये नजर

02/06/2024

#उन्नाव
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रिश्तो को शर्मशार करने वाला वाक्या सामने है जहाँ पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर घर में सो रहे पति की गला काट कर हत्या को अंजाम दे दिया,वही वापस वही बेटी के साथ सो गयी, इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक बेचेलाल की हत्या में शामिल उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
आपको बता दे मौवारा थाने के गांव में बीते शनिवार घर में सो रहे युवक बेचालाल की गला काट कर हत्या किये जाने की सूचना उसके पिता ने पुलिस को दी थी, वही इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने सर्विलास सेल से सुराग लगाया तो बेचालाल की हत्या में घटना में शामिल रायबरेली निवासी संजय नाम सामने आया जिसका मृतक बेचालाल की पत्नी रेखा से 3 साल से प्रेम संबंध चला रहा था संजय रेखा से चोरी छिपे मिलने आया करता था वही संजय रेखा से शादी करने के लिए उसके पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई बीते शुक्रवार ज़ब रेखा का पति बेचालाल घर में सो रहा था तब संजय ने फरसा से बेचालाल के लगे में कई वार कर उसकी हत्या कर दीं, घटना के बाद प्रेमी संजय घर से निकला गया पत्नी रेखा बगल के बिस्तर पर सो गयी वही सुबह मृतक युवक का शव उसके बिस्तर पर पड़ा मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर बेचालाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच में जुट गयी,

वही पुलिस ने इस हत्या में शामिल मृतक की पत्नी और प्रेमी संजय को हत्या में प्रयुक्त फरसा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, फिलहाल प्रेमी साथ मिलकर रिश्तो का कत्ल करने वाली पत्नी की इस करतूत से हर तरफ चर्चा से सनसनी फैली हुयी है

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Navin Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share