HapurNewsplus_fb

  • Home
  • HapurNewsplus_fb

HapurNewsplus_fb You can read here news from all over the world.

05/08/2025

प्रकृति ही Sovereign है बाक़ी सब उसके अधीन।

उत्तराखंड में बदल फटने के बाद का भयंकर दृश्य।

महादेव सबकी रक्षा करे 🙏🙏

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद निधनआदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं।आज मैं ...
04/08/2025

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद निधन

आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं।

आज मैं शून्य हो गया हूँ...- Hemant Soren

श्री शिबू सोरेन जी एक ज़मीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में ऊंचाइयों को छुआ। वे आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए विशेष रूप से समर्पित थे। उनके निधन से दुःख हुआ। मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से बात की और संवेदना व्यक्त की। ॐ शांति - Pm modi

ख़राब मौसम के चलते एक हफ़्ते पहले ख़त्म हुई अमरनाथ जी की यात्रा, इस बार 4 लाख 14 हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के...
03/08/2025

ख़राब मौसम के चलते एक हफ़्ते पहले ख़त्म हुई अमरनाथ जी की यात्रा, इस बार 4 लाख 14 हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन।

कौन हैं प्रज्‍वल रेवन्‍ना?प्रज्वल रेवन्ना का जन्म 5 अगस्त 1990 को कर्नाटक के हासन में, प्रभावशाली देवेगौड़ा परिवार में ह...
03/08/2025

कौन हैं प्रज्‍वल रेवन्‍ना?

प्रज्वल रेवन्ना का जन्म 5 अगस्त 1990 को कर्नाटक के हासन में, प्रभावशाली देवेगौड़ा परिवार में हुआ था। रेवन्ना परिवार चार दशकों से अधिक समय से कर्नाटक, विशेषकर वोक्कालिगा समुदाय के गढ़ में एक प्रभावशाली शक्ति रहा है।

दादा: एच.डी. देवेगौड़ा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री
पिता: एच.डी. रेवन्ना कर्नाटक में पूर्व पीडब्ल्यूडी और ऊर्जा मंत्री
मां: भवानी रेवन्ना पूर्व जिला पंचायत सदस्य
चाचा: एच.डी. कुमारस्वामी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री
चचेरे भाई: निखिल कुमारस्वामी अभिनेता और राजनेता
भाई: सूरज रेवन्ना एक चिकित्सक और हासन से एमएलसी
कितने लिखे हैं प्रज्‍वल रेवन्‍ना?

राजनीतिक प्रभाव वाले माहौल में पले-बढ़े प्रज्वल ने बैंगलोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने कुछ समय के लिए उद्यमिता और कृषि क्षेत्र में काम किया और फिर लगभग 2014 में औपचारिक रूप से राजनीति में प्रवेश किया।

प्रज्‍वल रेवन्‍ना का राजनीतिक करियर

प्रज्वल ने जनता दल (सेक्युलर) के बैनर तले अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की।
2014 से 2018 के बीच, उन्होंने पार्टी के युवा विंग में सक्रिय रूप से काम किया विधानसभा तथा स्थानीय चुनावों के दौरान अभियानों के समन्वय में सहायता की।
2019 के लोकसभा चुनाव में, उन्हें कर्नाटक के हासन से संसद सदस्य चुना गया। वह 17वीं लोकसभा में जनता दल (सेक्युलर) के एकमात्र और सबसे युवा सांसदों में से एक थे।
नीतिगत रुचियों में कृषि, ग्रामीण बुनियादी ढांचा, जल संरक्षण और अर्ध-शहरी कर्नाटक में डिजिटल कनेक्टिविटी शामिल थी।
संसद में उनके शुरुआती वर्ष सक्रिय निर्वाचन क्षेत्र जुड़ाव और विधायी भागीदारी से चिह्नित थे।
चुनाव को संपत्ति छिपाने के मामले में चुनाव आमान्‍य

2023 में, कर्नाटक उच्च न्यायालय ने संपत्ति छिपाने और चुनाव वित्त नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में उनके 2019 के चुनाव को शून्य और अमान्य घोषित कर दिया।

महिलाओं के यौन उत्पीड़न के सनसनीखेज लगे आरोप

2024 की शुरुआत में, प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं से जुड़े यौन उत्पीड़न के सनसनीखेज आरोप लगे।

कई आपत्तिजनक वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद, जो कथित तौर पर सहमति के बिना रिकॉर्ड किए गए थे, विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच का आदेश दिया गया। प्राथमिकी दर्ज होने से ठीक पहले वह राजनयिक पासपोर्ट का उपयोग करके देश छोड़कर भाग गए।

बढ़ते दबाव के बाद, भारतीय अधिकारियों ने कानूनी और राजनयिक चैनलों का उपयोग करके उन्हें वापस लाने का प्रयास किया, जिसके परिणामस्वरूप इंटरपोल नोटिस जारी किया गया।

2024 में प्रज्‍वल रेवन्‍ना को किया गया गिरफ्तार

वह मध्य-2024 में भारत लौटे और बेंगलुरु पहुंचने पर उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। 1 अगस्त 2025 तक, उन्हें 47 वर्षीय एक घरेलू सहायिका के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराया गया है। यह घटना भारतीय राजनीतिक इतिहास के सबसे नाटकीय पतन का बड़ा इतिहास बन चुकी है।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं प्रज्‍वल रेवन्‍ना?

2023 में अयोग्यता से पहले दायर सार्वजनिक हलफनामों के अनुसार, उनकी अनुमानित कुल निवल संपत्ति ₹30-35 करोड़ थी।

₹10 करोड़ से अधिक की कृषि भूमि

₹8-10 करोड़ की आवासीय संपत्ति

₹1.5 करोड़ के वाहन (लक्जरी एसयूवी सहित)

₹2 करोड़ से अधिक के बैंक जमा

₹4-5 करोड़ का निवेश (एफडी/शेयर)

*Copied*

अप्रैल 2024 में कई महिलाओं द्वारा यौन कृत्यों के आरोप लगाए जाने के बाद पूरे देश में सनसनी फैलाने वाले केस में आरोपी को स...
02/08/2025

अप्रैल 2024 में कई महिलाओं द्वारा यौन कृत्यों के आरोप लगाए जाने के बाद पूरे देश में सनसनी फैलाने वाले केस में आरोपी को सजा

जनता दल (सेक्युलर) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने अपनी घरेलू सहायिका के साथ रेप के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है ।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्‍वल रेवन्‍ना पर अदालत ने 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने इस मामले में अधिकतम सजा सुनाई है. प्रज्‍वल रेवन्‍ना को 48 साल की घरेलू सहायिका का यौन उत्‍पीड़न करने के मामले में यह सजा सुनाई गई है. पीड़िता ने उनके खिलाफ रेप के वीडियो को प्रसारित करने का भी आरोप लगाया था.

हासन जिले के होलेनरसीपुरा में रेवन्ना परिवार के फार्महाउस में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि प्रज्वल रेवन्ना ने 2021 से उसके साथ बार-बार रेप किया. साथ ही इस दौरान रिकॉर्डिंग भी की और धमकी दी कि अगर उसने किसी को भी अपने किए के बारे में बताया तो वह वीडियो जारी कर देगा.

विभिन्‍न धाराओं में सुनाई गई सजा

सांसदों और विधायकों के लिए बेंगलुरु की विशेष अदालत ने उनके खिलाफ रेप, आपराधिक धमकी और अंतरंग तस्‍वीरों के अवैध प्रसार सहित विभिन्‍न धाराओं में आरोप तय किए थे. उन्‍हें शुक्रवार को दोषी ठहराया गया था और शनिवार को सजा सुनाई गई.

पीड़िता की ओर से पेश स्‍पेशल पब्लिक प्रोसिक्‍यूटर बीएन जगदीश ने अदालत को बताया कि पीड़िता के साथ बार-बार रेप किया गया, उसे ब्लैकमेल किया गया और यौन उत्पीड़न का वीडियो देखने के बाद उसने आत्महत्या करने पर भी विचार किया.

जगदीश ने की थी अधिकतम सजा की मांग

समाचार एजेंसी आईएएनएस ने जगदीश के हवाले से कहा, "यौन उत्पीड़न का वीडियो प्रज्वल की क्रूर मानसिकता को दर्शाता है. वह एक मौजूदा सांसद थे, कानून की पूरी जानकारी रखते थे, फिर भी उन्होंने इस तरह के काम किए. वह एक आदतन अपराधी हैं जिन्होंने कई महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड किए. उन्हें अधिकतम सजा मिलनी चाहिए."

उन्होंने जोर देकर कहा, "एक कड़ा संदेश दिया जाना चाहिए कि धन और राजनीतिक शक्ति उदारता की गारंटी नहीं है. अदालतों को इस आम धारणा का खंडन करना चाहिए कि प्रभावशाली लोग हल्की सजा पाकर बच निकलते हैं जबकि आम नागरिक कानून की पूरी मार झेलते हैं."

सजा सुनाए जाने से पहले अपने अंतिम बयान में प्रज्वल रेवन्ना रो पड़े और कहा, "यह मामला चुनाव के दौरान क्यों सामने आया? जब मैं सांसद था, तब मेरे खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. अब वे कह रहे हैं कि मैंने कई यौन उत्पीड़न किए. तब कोई आगे क्यों नहीं आया? यह मामला चुनाव के दौरान ही क्यों सामने आया?"

प्रज्‍वल रेवन्‍ना को किस धारा में कितनी सजा

आईपीसी धारा 376(2)(k): आजीवन कारावास और 5 लाख रुपये का जुर्माना
आईपीसी धारा 376(2)(n): आजीवन कारावास और 5 लाख रुपये का जुर्माना
आईपीसी धारा 354(a): 3 वर्ष का कठोर कारावास और 25,000 रुपये का जुर्माना
आईपीसी धारा 354(b): 7 वर्ष का कठोर कारावास और 50,000 रुपये का जुर्माना; जुर्माना न चुकाने पर 6 महीने का साधारण कारावास
आईपीसी धारा 354(c): 3 वर्ष का कठोर कारावास
आईपीसी धारा 506: 2 वर्ष का कठोर कारावास और 10,000 रुपये का जुर्माना
आईपीसी धारा 201: 3 वर्ष का कठोर कारावास और 25,000 रुपये का जुर्माना
आईटी अधिनियम धारा 66(E): 3 वर्ष का कठोर कारावास और 25,000 रुपये का जुर्माना
अदालत ने प्रज्‍वल रेवन्‍ना पर कुल 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अतिरिक्त अदालत ने पीड़ित को 11 लाख का मुआवजा देने का भी आदेश दिया है.

महिलाओं ने लगाए थे गंभीर आरोप

अप्रैल 2024 में कई महिलाओं द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद प्रज्‍वल रेवन्‍ना के खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे. महिलाओं ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन सांसद ने उन्हें यौन कृत्यों के लिए मजबूर किया गया और उसे रिकॉर्ड किया गया. हासन लोकसभा क्षेत्र में मतदान से तीन दिन पहले 23 अप्रैल 2024 को प्रज्वल रेवन्ना द्वारा कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने वाले वीडियो सामने आने लगे थे, जहां से वह जेडीएस उम्मीदवार थे. विवाद बढ़ने पर रेवन्‍ना मतदान के एक दिन बाद जर्मनी के लिए रवाना हो
गए थे. हालांकि वहां से लौटने के बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को मिला तो वहीं, शाहरुख खान और विक्रांत मैसी ने बेस्ट एक्टर के ने...
01/08/2025

नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को मिला तो वहीं, शाहरुख खान और विक्रांत मैसी ने बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड जीते. इसके अलावा फिल्म '12वीं फेल' को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला

शाहरुख खान ने बड़ा सरप्राइज फैंस को दे दिया. उन्हें अपनी फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. ये शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी तीनों ही का पहला नेशनल अवॉर्ड है. तीनों एक्टर के अलावा सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'कटहल' को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला. रणबीर कपूर स्टारर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' ने साउंड डिजाइन और बैकग्राउंड स्कोर की कैटेगरी में अवॉर्ड्स अपने नाम किए. इसके अलावा अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' के लिए डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड जीता. विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' को बेस्ट मेकअप और कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड मिला.

फीचर फिल्म

स्पेशल मेंशन - एनिमल

बेस्ट रीजनल फिल्म - पाई तांग

बेस्ट तेलुगू फिल्म - भागवत केसरी

बेस्ट तमिल फिल्म - पार्किंग

बेस्ट मराठी फिल्म - श्याम ची आई

बेस्ट मलयालम फिल्म - Ullozhukku

बेस्ट कन्नड़ फिल्म - कंदीलु - द रे ऑफ होप

बेस्ट हिंदी फिल्म - कटहल : अ जैकफ्रूट मिस्ट्री

बेस्ट गुजरती फिल्म - वश

बेस्ट बंगाली फिल्म - डीप फ्रिज

बेस्ट असम फिल्म - रोंगातपु 1982

स्टंट कोरियोग्राफी - हनु मान (तेलुगू)

बेस्ट कोरियोग्राफी - ढिंढोरा बाजे रे गाने के लिए वैभवी मर्चेंट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

बेस्ट लिरिक्स - बालगाम (तेलुगू)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन - वाथी (तमिल)

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर - एनिमल के लिए हर्षवर्धन रामेश्वर

बेस्ट मेकअप - सैम बहादुर के लिए श्रीकांत देसाई

बेस्ट कॉस्ट्यूम - सैम बहादुर के लिए सचिन लोवालेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन - 2018 एवेरीवन इज अ हीरो

बेस्ट एडिटिंग - पुकल्लम (मलायलम)

बेस्ट साउंड डिजाइन - एनिमल

बेस्ट स्क्रीनप्ले - बेबी (तेलुगू) और पार्किंग (तमिल)

बेस्ट डायलॉग राइटर - सिर्फ एक बंदा काफी है - दीपक किंगरानी

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी - द केरल स्टोरी

बेस्ट फीमेल प्लेबैक - चलिया के लिए शिल्पा राव

बेस्ट मेल प्लेबैक - तेलुगू फिल्म बेबी के लिए पीवीएन एस रोहित

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट - गांधी तथा चेट्टू के लिए सुकृति वेणु बंदरेद्दी, जिप्सी के लिए कबीर खंदारे और नाल 2 के तृषा थोसार, श्रीवानस और भार्गव

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - वश के लिए जानकी बोदीवाला और Ullozhukku के लिए उर्वशी

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - पुक्कलम के लिए विजयराघवन

बेस्ट एक्ट्रेस लीडिंग रोल - मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी

बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल - जवान के लिए शाहरुख खान और 12वीं फेल के लिए विक्रांत मैसी

बेस्ट डायरेक्शन - द केरल स्टोरी के लिए सुदीप्तो सेन

बेस्ट फीचर फिल्म - 12वीं फेल

31/07/2025

कधें पर स्कूल का बैग लिए स्कूल ड्रेस में नजर आ रही एक लड़की के अपहरण किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो नोएडा का है. बच्ची को जबरन अगवा किए जाने का वीडियो घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हुआ
जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि गनीमत की बात यह है कि दिन दहाड़े अगवा हुई इस लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है. साथ ही आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला नोएडा गिझौड़ गांव का है. जहां स्थित एक निजी स्कूल से एक नाबालिक छात्र को अगवा किया गया था. पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ उसे कार को भी सीज किया है, जिससे छात्र को अगवा किया गया था.

नोएडा सेक्टर 53 के गिझौड़ गांव से छात्रा का अपहरण

मिली जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर 53 स्थित गिझौड़ गांव में स्थित निजी स्कूल से बुधवार की सुबह अगवा की गई नाबलिक छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने हड़कंप मच गया. वीडियो में छात्र-छात्राएं स्कूल जाते हुए दिखाई दे रहे थे, तभी एक छात्रा कंधे पर बैग टांग कर स्कूल के दरवाजे की ओर बढ़ती है, इस समय एक युवक उसे बुलाकर बातचीत करते हुए कार का दरवाजा खोल बिठा ने की कोशिश करता है.
छात्रा के इनकार करने के बावजूद युवक जबरन कार में बैठा लेता है और छात्रा को वहां से लेकर चला जाता है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और छात्रा को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया.

डीसीपी ने बताया- पर्थला गोल चक्कर से पास से छात्रा सकुशल बरामद

एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि 24 थाना की पुलिस की टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और तकनीकी साक्ष्य की सहायता से लड़की को अगवा करने वाले आरोपी को पर्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार करते हुए लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. आरोपी की पहचान बहलोलपुर निवासी मोनू यादव के रूप में हुई है.

छात्रा को क्यों किया अगवा, की जा रही पूछताछ

एक कार ग्लैंजा रजि0 नम्बर यूपी 16 ई.के. 8180 बरामद की गयी है. आरोपी ने जिस ग्लैंजा कार से वारदात को अंजाम दिया गया था, उसे भी पुलिस ने सीज कर लिया है अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी ने छात्रा को क्यों अगवा किया गया था इसकी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद मामले से जुड़ी और जानकारियां सामने आएगी.

31/07/2025

सऊदी अरब के ताइफ के अल हादा जिले में ग्रीन माउंटेन पार्क में '360 डिग्री' राइड के ढह जाने से कम से कम 23 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है।

Me. Beast get another milestone by achieving 400m subscribers on YouTube .इतने सब्सक्राइबर्स वाले वो पहले यूट्यूबर हैं इ...
30/07/2025

Me. Beast get another milestone by achieving 400m subscribers on YouTube .
इतने सब्सक्राइबर्स वाले वो पहले यूट्यूबर हैं इसके बाद सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स टी-सीरीज के हैं जो इंडिया की एक म्यूजिक कंपनी का यूट्यूब चैनल है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ के साथ जुर्माना भी लगाया है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...
30/07/2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ के साथ जुर्माना भी लगाया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि भारत को 25% टैरिफ के साथ जुर्माना भी देना होगा (यह पूरे एशिया में भारत पर सबसे अधिक टैरिफ है...)

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.7 तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिससे 4 मीटर ऊँची सुनामी लहरें उठीं।बुनियादी ढाँचे को भारी ...
30/07/2025

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.7 तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिससे 4 मीटर ऊँची सुनामी लहरें उठीं।

बुनियादी ढाँचे को भारी नुकसान।

कामचटका और जापान के पूर्वी तट पर लोगों को निकालने का काम जारी है।

दशकों का सबसे भीषण भूकंप! #भूकंप #सुनामी

30/07/2025

हवाई, जापान और अमेरिका के पश्चिमी तट सहित प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

रूस में 8.8 तीव्रत का भूकंप आया है. ये भूकंप रूस के पूर्वी हिस्से कामचटका (Kamchatka Peninsula) में आया है.
समुद्र तट के पास मौजूद इस क्षेत्र में भूकंप की वजह से सुनामी (Tsunami) आई जिससे तट के पास करीब 4 मीटर (13 फीट) ऊंची लहरें उठी हैं. भूकंप और सुनामी की वजह से तट के पास मौजूद इमारतों को खाली करवाया जा रहा है. इस भूकंप की वजह से प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) से लगे अमेरिका, जापान और बाकी देशों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.

रूस के कामचटका तट पर आए 8.8 तीव्रता के भूकंप के झटके दिखाते वीडियो।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HapurNewsplus_fb posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HapurNewsplus_fb:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share